रालोद और जदयू में नए दल के गठन पर सहमति बन गई है। कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल, पीस पार्टी के डॉक्टर अय्यूब समेत पांच-छह अन्य छोटे समूहों से बातचीत के बाद हरियाणा से इंडियन नेशनल लोकदल को साथ लाने का प्रयास हो रहा है। मार्च में यह तस्वीर साफ हो जाएगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी ने बताया कि नया दल बनने के बाद व्यापक जनजागरण किया जाएगा। पूरब से पश्चिम तक नीतीश कुमार, शरद यादव, अजित सिंह और अन्य नेताओं की सभाएं होंगी।
किसानों को प्रतिनिधित्व दिलाया जाएगा
केसी त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने गांव, गरीब और किसानों के मुद्दों को समेटा था। पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों के समूहों को एकजुट किया था। उनके निधन के बाद और दल के बार-बार विभाजन से इनकी एकता कमजोर हुई है। चरण सिंह की तर्ज पर उन्हें पहले की तरह प्रतिनिधित्व दिलाया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खास तौर से इसकी कोशिश की जाएगी। बिहार में भाजपा को हराने में महागठबंधन का प्रयोग सफल रहा था। वैसी ही शुरुआत उत्तर प्रदेश में भी की जा रही है लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि यहां स्थितियां भिन्न हैं।

No comments:
Post a Comment