Monday, February 29, 2016

रालोद और जदयू में गठन पर बनी सहमति

रालोद और जदयू में नए दल के गठन पर सहमति बन गई है। कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल, पीस पार्टी के डॉक्टर अय्यूब समेत पांच-छह अन्य छोटे समूहों से बातचीत के बाद हरियाणा से इंडियन नेशनल लोकदल को साथ लाने का प्रयास हो रहा है। मार्च में यह तस्वीर साफ हो जाएगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी ने बताया कि नया दल बनने के बाद व्यापक जनजागरण किया जाएगा। पूरब से पश्चिम तक नीतीश कुमार, शरद यादव, अजित सिंह और अन्य नेताओं की सभाएं होंगी।

रालोद और जदयू

किसानों को प्रतिनिधित्व दिलाया जाएगा

केसी त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने गांव, गरीब और किसानों के मुद्दों को समेटा था। पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों के समूहों को एकजुट किया था। उनके निधन के बाद और दल के बार-बार विभाजन से इनकी एकता कमजोर हुई है। चरण सिंह की तर्ज पर उन्हें पहले की तरह प्रतिनिधित्व दिलाया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खास तौर से इसकी कोशिश की जाएगी। बिहार में भाजपा को हराने में महागठबंधन का प्रयोग सफल रहा था। वैसी ही शुरुआत उत्तर प्रदेश में भी की जा रही है लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि यहां स्थितियां भिन्न हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...