ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 28 सीटों के लिये गुरुवार को चुनाव हो रहे हैं। विधानपरिषद के लिए खाली हुई 35 सीटों में से 7 सीटों पर सपा निर्विरोध जीत चुकी है। बाकी 28 सीटों के लिए चुनाव 58 जिलों में हो रहे हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक होगी। बतातें चले कि इस चुनाव ममें कुल 105 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला करीब 1 लाख वोटर करेंगे।
वोटिंग के लिए कुल 729 केंद्र बनाए गए हैं। सभी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सभी संवेदनशील जिलों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, पीएसी व अन्य सशस्त्र बल तैनात किया गया है। वोटिंग पर नजर रखने के लिए हुए 790 माइक्रो प्रेक्षक, 271 जोनल मजिस्ट्रेट, 470 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 470 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

इसके अलावा 1700 हल्के वाहन और 167 भारी वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 1055 वीडियो कैमरा, 170 डिजिटल कैमरा और कुल पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरा वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 28 सीटों में 7 ऐसी सीटें हैं, जहां सपा को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। इनमें से 2 सीटों पर बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दे रखा है। वहीं 1 सीट पर पार्टी को बीएसपी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
इन 7 सीटों पर सपा जीत चुकी है निर्विरोध चुनाव
-बांदा-हमीरपुर
-सीतापुर
-प्रतापगढ़
-लखनऊ-उन्नाव
-मथुरा-एटा-मैनपुरी
-आगरा-फिरोजाबाद
-मेरठ-गाजियाबाद
-सीतापुर
-प्रतापगढ़
-लखनऊ-उन्नाव
-मथुरा-एटा-मैनपुरी
-आगरा-फिरोजाबाद
-मेरठ-गाजियाबाद
No comments:
Post a Comment