विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावाती पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मायावती ने पत्थर और स्मारक पर धन बहाया है, इसलिये विपक्ष को पत्थर घिसने की आदत पड़ गई थी। प्रतिमा लगाने वालों को वोट नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी,बसपा अंदर से मिले हुए हैं।
मायावती ने सड़क बनाने में किसानों को जेल भेजा। हमारा एक्सप्रेस-वे बसपा से अलग है। सीएम ने कहा कि मायावती ने बिल्डरों को जमीनें दी। BSP के एक्सप्रेस-वे पर निजी लोग टोल वसूलते हैं। बसपा ने चीनी मिलें बेची। हमने मिलें लगाई बजट चर्चा के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा चार सालों के कामों को इस बजट में आगे बढ़ाया गया है। परीक्षा के समय गांव में बिजली दी जा रही। प्रदेश में हमने बिजली उत्पादन बढ़ाया है। ललितपुर पावर प्लांट से बहत जल्द बिजली मिलेगी। ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदले जा रहे। लखनऊ-वाराणसी-रामपुर मे अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार। प्रदेश में 4 लेन सड़कें बन रही हैं। लोहिया आवास से गरीब का पूरा घर बन जाता है।बीजेपी के आदर्श गांव मे क्या हुआ किसी को नही पता है। 
No comments:
Post a Comment