Wednesday, March 2, 2016

मेरठ: LIC कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

मेरठ शहर में दिन दहाड़े एलआईसी के एक कर्मचारी को गोलियों से भून दिया गया। हमलावरों ने उसके मुंह पर भी गोलियां दागी। सरेआम हुए इस हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
हत्या की यह वारदात मेरठ के सदर थाना क्षेत्र की है। जहां एलआईसी में काम करने वाला इमरान अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वो थापर नगर पहुंचा अचानक स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात बदमाश उसके सामने आए और उसे रोककर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। दो गोलियां इमरान के चेहरे को चीरती हुई बाहर निकल गई।
गोलियां लगते ही इमरान खून से लथपथ होकर नीचे गिर पड़ा। हमलावर वहां से स्कूटी लेकर फरार हो गए. दिन दहाड़े इस वारदात से बाजार और सड़क पर अफरा तफरा मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक हत्यारे पुलिस की पहुंच से बहुत दूर जा चुके थे।आनन फानन में एलआईसी कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अभी तक पता नहीं चल सका कि आखिर इमरान की हत्या क्यों और किस लिए की गई। हत्यारे कौन थे और कहां से आए थे।
पुलिस के मुताबिक, मृतक एलआईसी कर्मचारी भावनपुर के गांव रुक्कन मोरना का रहने वाला था। पुलिस ने इमरान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अब पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।a1

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...