Tuesday, March 1, 2016

फ़ैजाबाद : शादी रुकवाने आई युवती का मिला शव

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद कैंट थाना क्षेत्र के मुमताजनगर से अपने प्रेमी की शादी रुकवाने की बात कहकर निकली ग्रेजुएट युवती का शव मंगलवार को दूसरी पहर गुप्तारघाट के पास मिला। शव सड़ा-गला होने के चलते मौत कई दिन पूर्व की आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

मुमताजनगर निवासी 22 वर्षीय प्रीती मौर्या पुत्री बाबूराम शहर स्थित राजा मोहन गर्ल्स पीजी कालेज में पढ़ती थी। इसी दौरान उसका प्रेम संबंध थाना क्षेत्र के मांझा निवासी लल्लन यादव से हो गया। गत वर्ष प्रीति ने कला स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली। 

इसी बीच उसको पता चला कि लल्लन के परिवार वालों ने उसका विवाह तय कर दिया है और शादी 24 फरवरी को होनी है। इसी के चलते वह 19 फरवरी को प्रेमी की शादी रुकवाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। 

युवती की मां मालती देवी का कहना है कि वह भी युवती के साथ निकली थीं, लेकिन दोनों अलग-अलग हो गये। काफी खोजबीन के बावजूद पुत्री का कोई सुराग न मिलने पर कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस ने बिटिया को खोजने में कोई जहमत नहीं दिखाई। 

मंगलवार की दूसरी पहर उसको जानकारी मिली कि गुप्ताघाट के पास झाड़ियों में एक युवती का सड़ा-गला शव मिला है। मौके पर पहुंची तो शव उसकी पुत्री का निकला। आरोप लगाया कि प्रीति की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया। 

वहीं कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस में दर्ज गुमशुदगी में युवती की लाश मिल गई है। उसके प्रेमी तथा अन्य से पूछताछ की गई। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...