Monday, February 29, 2016

लखनऊ : 200 झुग्गी-झोपडि़यां जलकर राख

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी की राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में चरण बिहार इलाकें में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आंखों के सामने एक हजार लोगों के 200 से ज्यादा आशियाने खाक हो गए। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिग्रेड को दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हादसे में अपना आशियाना खो चुके अफज़ल ने बताया कि यहां पर 200 से ज्यादा परिवार के लोग रहते हैं। जिनके एक हजार से ज्यादा लोग हैं, लेकिन एक चिंगारी ने हजारों लोगो को पल भर में बेघर कर दिया। शकील ने बताया इस बस्ती को हम लोगों ने सालों की मेहनत के बाद बसाया था, लेकिन सब कुछ एक पल में खाक हो गया।
एसओ आलमबाग विकास पांडेय ने बताया कि आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिससे आग लगने के कारणों का पता चल सके

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...