बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बाराबंकी से लोकसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा है की भाजपा के लोग होली के बाद दंगा-फरसाद जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं । पुनिया ने कहा कि “पिछले लोकसभा चुनाव में इन्होंने धर्म के आधार पर देश को और समाज को बांटा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि “केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी और प्रधानमंत्री अपने लोगों को अंदर बैठाकर ये कहते हैं कि देश में इसी तरह का माहौल बनाकर रखो, गर्म करके रखो। यह तो इनकी रणनीति है। आगे आगे देखिएगा यह और भी इस तरह की कई घटनाएं करेंगे।”पूनिया ने इससे भी गंभीर आरोप सरकार पर लगाते हुए कहा कि यह लोग होली के बाद दंगा-फरसाद जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, ”जहां तक मैं समझता हूं कि ऐसे तत्वों से हमको सावधान रहना चाहिए और जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं और केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में जो काम कर रहें है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हो रही है, और न तो उनको कोई चेतावनी दी जा रही है। मैं समझता हूं केंद्र सरकार के लिए यह बड़ी शर्म की बात है”
No comments:
Post a Comment