Wednesday, March 2, 2016

नाराज परिजनों ने शव को चिता से खींचा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पिथौरागढ़। एक सच जानने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं कर जाता। एक ऐसा ही मामला जिले में सामने आया। नेपाल के बैतड़ी जिला अंतर्गत गिरेगाड़ा वार्ड नंबर पांच में एक विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति, ससुर और सास को गिरफ्तार किया गया है। विवाहिता के अंतिम संस्कार के दौरान ही मायके वालों ने जलती चिता से लाश को खींच लिया और पोस्टमार्टम के लिए बैतड़ी जिला मुख्यालय पहुंचा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान हुई इस सनसनीखेज घटना की पूरे जिले में खासी चर्चा हो रही है।

अंतिम संस्कार 01

अंतिम संस्कार से ठीक पहले मायके पक्ष को बताया

मामला गिरेगाड़ा गांव में रहने वाले धन चंद की पत्नी गुनी चंद की मौत से जुड़ा हुआ है। 22 वर्षीय गुनी चंद की रविवार को आकस्मिक मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने महिला के मायके जैबलकटिया गांव में उसके परिजनों को अंतिम संस्कार करने से ठीक पहले ये सूचना दी कि गुनी चंद ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मृतका के पिता गोपी चंद और अन्य लोग गिरेगाड़ा गांव पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने से पहले ही गुनी चंद के शव को चिता में रखकर आग लगा दी गई थी।

नाराज परिजनों ने शव को चिता से खींचा

मृतका के पिता गोपी चंद और अन्य गुस्साए लोगों ने जलती चिता से लाश को खींच लिया और फौरन पुलिस को सूचना भी दे दी। घटना के बारे में नेपाल पुलिस के प्रहरी निरीक्षक लक्ष्मण शाही ने बताया कि गोपी चंद ने मृतका के पति धनी चंद, ससुर जय चंद और सास जानकी चंद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखवाई है। इसी आधार पर मंगलवार देर शाम तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है और वो इसका इंतजार कर रही है। हालांकि मृतका गुनी चंद के सिर और मुंह पर चोटों के गंभीर निशान जरूर पाए गए हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...