Thursday, August 18, 2016

दर्शक मुझे ग्लैमर रहित भूमिका में नहीं देख पाएंगे : ईशा गुप्ता

esha-gupta
मुंबई, 19 अगस्त. फिल्मों में ग्लैमरस किरदारों में नजर आने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता का कहना है कि उनकी लुक के कारण लोग उन्हें कभी भी ग्लैमर रहित भूमिकाओं में नहीं देख पाएंगे।
क्या दर्शक उन्हें फिल्मों में कभी ग्लैमर रहित भूमिका में देख पाएंगे, इस सवाल पर ईशा ने कहा, “मेरी लुक ऐसी है कि दर्शक मुझे कभी भी ग्लैमर रहित भूमिकाओं में नहीं देख पाएंगे और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मैं ग्लैमर रहित किरदार नहीं करना चाहती।”
अभिनेत्री ने कहा, “अगर मैं ग्लैमर रहित भूमिका करूंगी तो ‘सिटी लाइट्स’ जैसी किसी फिल्म के लिए करूंगी। मुझे वह फिल्म पसंद आई थी।”
ईशा फिलहाल अक्षय कुमार अभिनीत ‘रुस्तम’ में नजर आ रही हैं।
ईशा किसी फिल्मी परिवार से नहीं आईं, लेकिन वह चाहती हैं कि उनके बच्चे भी अभिनय के क्षेत्र में आएं।
अभिनेत्री ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे बच्चे भी कलाकार बनें, लेकिन मैं चाहती हूं कि वे मेरी मुश्किल यात्रा और जिस परेशानी का मैं अब भी सामना कर रही हूं उसे याद रखें।”

लखनऊ : नौकरी के नाम पर 2 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नौकरी का झासा देकर एक, दो नहीं बल्कि पूरे 8000 से अधिक युव का मामला सामने आया है। किसी मल्टीनेशनल कम्पनी में काम दिलाने के बहाने एक युवक ने करीब दो करोड़ रुपये का जालसाजी की है। नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने वाले मैनपुरी निवासी विकास यादव को विभूतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी का झासा

इस धोखाधड़ी में कई शामिल

सूत्रों के मुताबिक विकास यादव मैनपुरी के ही रहने वाले सुधीर यादव की कंपनी एसएस ग्रुप कॅरिअर सेंटर में मैनेजर के पद पर काम करता था। कंपनी का ऑफिस विभूतिखंड स्थित प्लेटिनम टॉवर के टॉप फ्लोर पर है। ठगी के शिकार नीलेश कुमार ने मंगलवार को कंपनी संचालकों के खिलाफ रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई थी।
सीओ गोमतीनगर सत्यसेन यादव ने बताया कि एसएस ग्रुप कैरियर सेंटर में हांडा, सुजुकी, फोर्ड जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों की वर्कशॉप और रिसेप्शन में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी की जाती थी। सुधीर की कंपनी में विकास सहित करीब 20 लोग कंपनी में काम करते थे। ऑफिस से पुलिस ने कई रजिस्टर जब्त किए हैं जिसमें एक में 7362 युवाओं के नाम-पते दर्ज हैं। विकास ने बताया कि इन युवाओं से नौकरी के नाम पर रुपये लिए गए हैं।
ठग को दबोचने वाली महिला दरोगा निदा अर्शी ने बताया कि प्रत्येक आवेदक से फॉर्म फीस के रूप में 550 रुपये लिए जाते थे। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर 500 रुपये और रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क के तौर पर 1500 रुपये जमा कराए जाते थे। एक आवेदक से कुल 2550 रुपये कंपनी वसूलती थी।महिला दरोगा निदा अर्शी ने एसएस ग्रुप कॅरिअर सेंटर के फर्जी होने की आशंका भी जताई है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने जो रजिस्ट्रेशन संख्या डाल रखी है, वह इसी नाम से एक रियल एस्टेट कंपनी की है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं दोनों कंपनियों में कोई संबंध तो नहीं है। या फिर सुधीर ने रियल एस्टेट कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी तो नहीं की। ऐसा होने पर एफआईआर में धोखाधड़ी की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

बाराबंकी : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी :लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गाजीखेड़ा गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। जबकि ससुरालीजनों का कहना है कि महिला की मौत बीमारी से हुई है।पुलिस ने मामले मेें पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच व शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई करने को कहा है। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गाजीखेड़ा गांव निवासी मेराजुनिशा (30) पत्नी जाकिर अली की बुधवार की रात संदिग्ध हालात मेें मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका के पिता मोर्हरम अली व भाई मोहम्मद इलियास निवासी ग्राम बहरौली थाना नगराम जनपद लखनऊ ने मौके पर पहुंचकर आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उनकी पुत्री को जहर देकर मार दिया है।

इन सभी का आरोप है कि तीन साल पहले विवाह किया गया था लेकिन उसके बाद भी पति आए दिन कम दहेज देने की बात कहकर विवाहिता को प्रताड़ित करता था। विवाहिता व उसके पति के बीच काफी विवाद भी चला था जिसके बाद करीब डेढ़ माह पहले सिविल कोर्ट में दोनों का समझौता हुआ था और वह फिर एक साथ रहने को राजी हुए थे।

मृतका के डेढ़ साल का एक बेटा है। वहीं मृतका के पति का कहना है कि विवाहिता की मौत पीलिया की बीमारी से हुई है। हालांकि मृतका के पिता ने जो तहरीर दी है पुलिस ने उस आधार पर पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। 

प्रथम दृष्टया लगता है कि विवाहिता की मौत बीमारी से हुई है। एसओ ने कहा पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। कहा जो तहरीर दी गई थी उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। -श्रीधर पाठक, थानाध्यक्ष

देहरादून में लेडी डॉन की दस्तक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून। देहरादून में इन दिनों जालसाज महिलाओं का गैग सक्रीय हो गया है। यह गैग मौका देख किसी भी घर में घुस जाता है और घर की महिलाओं को सम्मोहित कर देता है। जानकारी के अनुसार ज्योती रावत डिफेंस कॉलोनी स्थित एस1 ब्लॉक में किराऐ पर रहती हैं। यहां ज्योती अपने बच्चे को स्कूल से लाने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे घर पर आई।
इसके कुछ देर बाद तीन-चार महिलाएं एक साथ उनके घर के दरवाजे पर आ गई। महिलाओं ने ज्योती से दान के लिए कुछ पैस मांगे। इधर ज्योती ने महिलाओं पर विश्वास कर उन्हें 100 रुपए दे दिए। लेकिन इस दौरान महिलाओं ने ज्योती को सम्मोहित कर उससे पर्स समेत पांच हजार रुपए ठग लिए। ज्योती कुछ समझ पाती इससे पहले सभी महिलाएं वहां से गायब हो गई।
सीसीटीवी फुटेज

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

कुछ देर बाद ज्योती ने अपने पति को फोन लगाया इस दौरान उनके पति राकेश रावत भी घर पर पंहुच गए। उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आस पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस फिलहाल मामले में शामिल महिलाओं को चिन्हित करने में जुट गई है। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि विधानसभा के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।फिलहाल पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही मामले में तहरीर मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। पुलिस आस -पास के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही मामले में तहरीर मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
अजय सिंह, एसपी सिटी देहरादून

BJP के पास तिरंगा यात्रा के लिए आदर्श नेता नहीं हैं’, पोस्टर में दिखे नेहरू और शास्त्री

bjp_barabanki_posterब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी. सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के बाद बीजेपी के लिए जवाहर लाल नेहरू आदर्श नेता हो गए हैं। यह सवाल इसलिए, क्योंकि आम तौर पर अपने मंचों से नेहरू-गांधी परिवार की आलोचना करने वाली बीजेपी के पोस्टर में इन दिनों देश के पहले प्रधानमंत्री को प्रमुखता से जगह दी गई है।
दरअसल, बाराबंकी में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा के लिए जो पोस्टर लगाए, उनमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री को प्रमुखता से जगह दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि जिस श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बीजेपी अपना आदर्श मानती है, जिनके नाम के नारे (जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है) लगाती है, उस श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पोस्टर पर कहीं जगह नहीं दी गई है।
‘जब जब तिरंगे की बात होगी, कांग्रेसी ही याद आएंगे’
बहरहाल, बीजेपी के इस पोस्टर पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है। पार्टी ने कहा, ‘लड़ाई में जब इनके नेताओं का कोई योगदान ही नहीं रहा, तो इनकी मजबूरी है कि यह कांग्रेस के नेताओं के चित्र लगाए। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा, ‘इनके आदर्श नेता वीर सावरकर तो अंग्रेजों की मदद कर रहे थे। जब जब तिरंगा और स्वतंत्रता की बात की जाएगी, तब तब कांग्रेसी नेता ही याद आएंगे।
सवाल टाल गए बीजेपी के नेता
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टालने वाले अंदाज में कहा, ‘आजादी की लड़ाई में बहुत से लोगों का योगदान रहा है।’ बाराबंकी से बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘संसद के सेंट्रल हॉल में भी नेहरूजी का भव्य चित्र लगा हुआ है।’ दूसरी ओर, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएन पुनिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बीजेपी के पास तिरंगा यात्रा के लिए आदर्श नेता हैं ही नहीं। इनके आदर्श नेता सावरकरजी तो अंग्रेजों की मदद कर रहे थे। इसलिए इनकी मजबूरी है कि यह कांग्रेस के नेताओं के चित्र लगाएं।’

Wednesday, August 17, 2016

झाँसी : CM अखिलेश 79 और PM मोदी 42 मौतों के जिम्मेदार

Modi_Akhileshब्रेक न्यूज ब्यूरो 
झांसी. यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का सिलसिला शुरु हो चुका है। हर राजनीतिक दल अपने विरोधी दल पर हमला करने का मौका नहीं चूकना चाहता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीएसपी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी, एसपी और कांग्रेस पर एक साथ जमकर निशाना साधा। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गोधरा कांड की हत्याओं के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं, मुजफ्फरनगर कांड की मौतों के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया। नसीमुद्दीन ने कांग्रेस को धिक्कारते हुए मुस्लिमों का दोहन करने वाली पार्टी बताया। बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी यहां झांसी में बीएसपी द्वारा आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन में शिरकत करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाने का पूरा प्रयास भी किया।
42 मौतों के लिए जिम्मेदार हैं पीएम मोदी
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सबसे पहले देश के पीएम नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया। उन्होंने गोधरा कांड में मरने वाले 42 लोगों की मौतों का जिम्मेदार पीएम मोदी को ठहराया।
जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ, वह देश का क्या होगा
नसीमुद्दीन ने कहा कि पीएम बनने से पहले उन्होंने तमाम सपने दिखाए थे, लेकिन कुर्सी पर बैठते ही सब रफू चक्कर हो गए। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर व्यंग करते हुए कहा कि जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ वह देश का क्या होगा?
सीएम अखिलेश 79 मौतों के जिम्मेदार
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अखिलेश यादव की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर कांड से कौन परिचित नहीं है? उसमें गई 79 मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव की नहीं तो और किसकी है? उन्होंने प्रदेश में फैली अराजकता को अखिलेश सरकार की नाकामी बताया।
सपा सरकार ने कराए हैं अब तक करीब 400 दंगे
नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अब तक करीब 400 दंगे कराए हैं। उन्होंने कांग्रेस को मुसलमानों के साथ छलावा करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने मुस्लिमों का आहवान करते हुए कहा कि सब एकजुट रहें।

ये तस्वीरें बयां करती हैं दुनिया की सबसे खौफनाक कहानियां

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली। कहते है कि एक तस्वीर एक पूरी कहानी बयां कर सकती है। तस्वीरों में हजारों शब्द ख़ामोशी से छिपे हुए रहते है जिसे बस देखने भर से इन्सान सबकुछ समझ जाता है। आज हम आपको आज ऐसी ही कुछ चुनिन्दा तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने अन्दर भयानक मंजरों को समेट रखा है।

ये तस्वीरें बयां करती हैं दुनिया की सबसे खौफनाक कहानियां

यह तस्वीरें दुनिया की बेहद दुखद दुर्घटनाओं के बीच लोगों की पीड़ा दुःख और संवेदनाओं को सामने लाती है, जिन्हें देखने के बाद किसी कि भी रूह कांप जाएगी।
कासोवो के  शरणार्थीयों ।विस्थापन के दुःख को समेटती यह तस्वीर कासोवो शरणार्थीयों के एक परिवार की है। अजीम शाला नाम के दो साल के एक बच्चे को फेंसिंग से खींचती उसकी मां का यह दृश्य दुनिया के बेहतरीन फोटों में से एक है। इस फोटो को पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की पहली महिला फोटोग्राफर कैरोल गुजी ने अपने कैमरे में कैद किया था।तस्वीरें
वॉर अंडरफुट। लाइबेरिया के गृहयुद्ध के दौरान इस फोटो को अमेरिका के लॉस एजेंलिस टाइम्स के फोटोग्राफर कैरोलिन कोल ने खींचा था। लाइबेरिया के एक शहर में खींचा गया यह फोटो, युद्धजनक हालातों के बीच एक आदमी के पैरों में पड़ी गोलियों के ढेर को बड़े ही प्रतीकात्मक ढंग से सामने लाने वाला था। इस फोटो के लिए कैरोलिन को पुलित्जर प्राइज मिला था।
तस्वीरें

थाइलैंड छात्र हत्याकांड: थाइलैंड में 1976-77 में थामासात यूनिवर्सिटी में छात्रों की बर्बर हत्याओं की इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। नील अल्विक द्वारा खींचा गया यह फोटो 6 अक्टूबर 1976 का है, जब यूनिवर्सिटी के छात्रों को फील्ड मार्शल थैमोन कीटीकॉर्न का विरोध करने के बाद मौत के घाट उतार दिया गया। छात्रों को मारने की तरीका यह फोटो आज भी बयां करता है। इस फोटो के लिए नील को 1977 का पुलित्जर प्राइज मिला था।तस्वीरें
तूफान के बाद :हैती में 2008 में आए तूफान के बाद की इस तस्वीर को मियानी हेरॉल्ड के फोटोग्राफर पैट्रिक फेयरवेल ने अपने कैमरे में कैद किया था। तस्वीर तूफान के बाद की सारी त्रासदी को कैद करती है। फोटो में एक बच्चा एक स्टॉलर को बचाने के लिए ले जाता हुआ।
तस्वीरें
भोपाल गैस त्रासदी 1984: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 दिसंबर 1984 की रात को यूनियन कार्बाइड के एक कारखाने में जहरीली गैस के रिसाव से हजारों लोगों की मौत हो गई। एक छोटे बच्चे को मिट्टी में दफन करने की इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। यह दुनिया की सबसे मार्मिक और संवदेनशील फोटो कही जाती है। इसे पाब्लो बार्थोलम्यू और प्रसिद्ध फोटोग्राफर रघुराय ने खींचा था। यह फोटो विश्व इतिहास की सबसे भयावह और बड़ी औद्योगिक त्रासदी का दुखद प्रतीक बनीं।
तस्वीरें

कानपुर : तोड़ दी गई इंदिरा गांधी की मूर्ति, यूपी में फैल रहा गुंडाराज

indira_gandhi_statue ब्रेक न्यूज ब्यूरो
 कानपुर. यूपी में कानपुर के मेस्टन रोड में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वर्षों पुरानी मूर्ति को खण्डित कर दिया गया। मंगलवार देर रात कांग्रेसियों को जैसे ही सूचना मिली की इंदिरा जी की प्रतिमा का हाथ किसी ने तोड़ दिया है, वे वहां पहुंचे। कांग्रेसियों का कहना है कि विपक्षी दल के अराजक तत्वों ने या फिर नशेबाजों ने इस तरह की हरकत की है।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ यूपी में तेजी से बढ़ रहा है और उससे डर कर इसे अंजाम दिया गया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की मू्र्ति तोड़ने पर मूलगंज थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बलिया : नरही गोलीकांड: BJP विधायक ने कहा- सपा के पूर्व मंत्री ने रची है जान से मारने की साजिश

ballia_violenceब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/बलिया. यूपी के बलिया जिले के नरही थाना गोलीकांड में घायल हुए फेफना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक उपेंद्र तिवारी ने यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। विधायक उपेंद्र ने सीएम अखिलेश यादव से मांग की है कि नरही थाने में हुए गोलीकांड की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जाए। सपा नेताओं ने हालांकि तिवारी पर आरोप लगाया है कि वह खुद एक पशु तस्कर हैं, इसीलिए उन्हें बचाने के लिए उन्होंने थाने पर प्रदर्शन एवं हंगामा किया। इसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।
उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पूरा मामला यही है कि पुलिस एक पशु पालक को पशु तस्कर साबित करने पर तुली हुई है। शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी और गोलियां चलाईं। पुलिस एक पशु पालक के घर से जबरन गाय लाती है और बाद में उस पर पशु तस्कर होने का आरोप लगा देती है। उस पशु पालक ने गाय पशु मेले से खरीदी थी। उनके पास उसकी रसीद भी है। फिर भी पुलिस उसे पशु तस्कर बताकर परेशान कर रही थी। जिसके खिलाफ आवाज उठाई गई थी।
बीजेपी विधायक से यह पूछे जाने पर कि उन पर पशु तस्करों से मिले होने का आरोप लगाया जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘आरोप लगाना आसान काम है।’ सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के इशारे पर सब हो रहा है। उन्होंने मुझे जान से मारने की साजिश रची थी। यह बात मैं पहले भी विधानसभा में कई बार उठा चुका हूं।
गौरतलब है कि बलिया जिले के नरही थाना में 12 अगस्त को हुए प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज व गोलीबारी में कथित तौर पर पुलिस की गोली से बीजेपी कार्यकर्ता विनोद राय की मौत हो गई थी। इस गोलीकांड के बाद सीएम अखिलेश यादव ने भी सख्त रुख अपनाते हुए वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया था।

मैनपुरी : कर्ज के बोझ ने ली एक और किसान की जान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के मैनपुरी जिले में कर्ज के बोझ तले दबकर एक किसान ने नहर में कुदकर खुदकुशी कर ली। किसान की खुदकुशी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। देर रात पुलिस के गोताखोरों ने नहर में किसान की लाश को तलाश करने में लगे रहे लेकिन कोई कामयाबी हाथ न लगी।
किसान की खुदकुशी

एक लाख 40 हजार के बदले किसान की जान

पुलिस के मुताबिक मैनपुरी जिले के एक गांव के निवासी किसान चेतराम जाटव (75) ने तीन वर्ष पूर्व मैनपुरी स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से एक लाख 40 हजार रुपये का ऋण लिया था। पिछले वर्ष गेहूं की फसल खराब हो गई इसलिए किसान ऋण की अदायगी नहीं कर पाया।ऋण जमा न होने पर बैंक ने ढाई लाख रुपये की आरसी काट दी और वसूली के लिए उसकी फाइल तहसील भेज दी। वसूली के लिए करहल तहसील का अमीन बार-बार किसान के पास जा रहा था।
ऋण अदा न करने से परेशान किसान ने मंगलवार देर शाम मैनपुरी-करहल मार्ग स्थित सिंहपुर नहर पुल से पानी में छलांग लगा दी।किसान की बरामदगी न होने के बाद रात में ही उनका पुत्र मुकेश मैनपुरी कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। उसने बताया कि पिता ऋण जमा न होने से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

नीतीश के दांवों की निकली हवा, शराब ने ली 13 की जान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज मे जहरीली शराब पीने से 13लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों गंभीर रूप से बीमार हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया। पुलिस और जिला प्रशासन हालांकि इस बात से इनकार कर रहा है। अब सवाल ये हैं कि बिहार में शराब बंदी के बाद भी आखिर लोगों को शराब मिली कहां से?
 जहरीली शराब

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता

गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक 13लोगों हो गई है जबकि एक अन्य पीड़ित का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहरीली शराब पीने से मौत की घटना के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजहों के सही कारणों का पता चल सकेगा।”
मृतक के परिजनों के मुताबिक, कई लोगों ने मंगलवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ में संचालित एक अवैध शराब भट्ठी से शराब पी थी और दोपहर के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी।
सभी को सदर अपताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार देर रात तक सात जबकि बुधवार तड़के तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक नगर थाना के नोनिया टोली, पुरानी चौक, हरखुआ के रहने वाले हैं जबकि एक और मृतक उचकागांव थाना के दहिभाता का निवासी है।
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार को इन सभी लोगों को पेट दर्द और उल्टी हुई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल महीने से सभी प्रकार की शराबा बिक्री और इसके सेवन पर प्रतिबंध लगा

Tuesday, August 16, 2016

सपा नेता को मिली धमकी, कहा- टिकट मांगा तो अश्लील तस्वीरें हो जाएंगी वायरल

कानपुर.  कानपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह को गुमनाम नंबर से मोबाइल फोन पर धमकी दी गई। फोन करने वाले शख्स ने गोविन्द नगर विधान सभा से टिकट की दावेदारी करने पर उनकी अश्लील फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डालने की धमकी दी।
यूपी की कानून-व्यवस्था इस कदर बिगड़ चुकी है कि अपराधी सत्ताधारी दल (सपा) के नेताओं को भी धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इधर, कुछ भ्रष्ट नेताओं के कारण सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव नेताओं समेत कार्यकर्ताओं से काफी नाराज हैं। इसके साथ ही दो दिनों के भीतर शिवपाल यादव दो बार इस्तीफा देने की धमकी दे चुके हैं।
अश्लील तस्वीरें वायरल की धमकी के साथ ही दूसरे तरीकों से भी रोमिला सिंह को सबक सिखाने की धमकी दी गई। इससे परेशान हो कर रोमिला सिंह ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि फोन करने वाले ने खुद को दुबई में रहने वाला मेनन बताया। साथ ही उसने बड़े नेताओं को चुनाव में फाइनेन्स करने की बात भी कही।
यहां तक कि फोन करने वाले ने उन्हें गोविन्द नगर विधान सभा से चुनाव लड़ने पर बेटियों को उठवा लेने और उनकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी है। इसकी रिकॉर्डिंग सपा नेता ने पुलिस को देने के साथ ही कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।दरअसल, गोविन्द नगर विधानसभा से सुनील शुक्ला को सपा ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं, नीलम रोमिला सिंह अभी भी इस विधानसभा में एक्टिव हैं और खुद के लिए टिकट मांग रही हैं।neelam_romila_singh

अलीगढ़ : BJP नेता ने शहीद का अपमान किया, जूते पहनकर पहनाई माला फिर भूले नाम

अलीगढ़. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए एक कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ठाकुर रघुराज सिंह अमर शहीद की प्रतिमा पर जूते पहने हुए ही चढ़ गए। यही नहीं माल्यार्पण करने के बाद वह अमर शहीद का नाम तक भूल गए।
मथुरा के भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि जल्दबाजी में ऐसा हो गया है। उनसे बड़ी भूल हो गई है जिसका उन्हें बेहद अफसोस है। शहीद की प्रतिमा पर जाने के बाद वह शहीद का सही नाम तक नहीं बता सके।
पूछने पर बताया कि चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा है जबकि हकीकत में वह अमर शहीद लेफ्टिनेंट सुरेंद्र डांगुर की प्रतिमा है। जो स्टेट बैंक घंटाघर के पास तिराहे पर स्थापित है। बता दें कि बरौली विधानसभा की तिरंगा यात्रा रविवार को आयोजित हुई थी। जिसको मैरिस रोड पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह राजू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इस प्रकरण में जिलाध्यक्ष चौ. देवराज सिंह ने कहा कि वह अलीगढ़ से बाहर हैं और उनको कोई जानकारी नहीं है।bjp_leader

नई दिल्ली : आप में सिद्धू की ज्वाइनिंग टली, 15 अगस्त को होना था शामिल

नई दिल्ली। बीजेपी से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग फिलहाल टलती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के 15 अगस्त को आप ज्वाइन करने की खबर थी। लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ और न ही फिलहाल ज्वाइनिंग को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों में बातचीत अभी भी जारी है। सिद्धू अपने व्यक्तिगत कामों और टीवी शो की व्यस्तता का हवाला दे रहे हैं। सिद्धू की भूमिका को लेकर गतिरोध जारी है। पार्टी संविधान के मुताबिक परिवार में से एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है। सिद्धू ने जुलाई में बीजेपी का राज्यसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी थी। सिद्धू का कहना था कि उन्हें पंजाब से दूर रखने की कोशिश की गई इसीलिए उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने कभी भी आप में शामिल होने की बात खुलकर नहीं कही, लेकिन मीडिया और राजनीतिक हलकों में उनके आप में शामिल होने की ही चर्चा होती रही है।आप में सिद्धू की ज्वाइनिंग टली, 15 अगस्त को होना था शामिल

Monday, August 15, 2016

इस लड़की ने की पांच शादियां, पांच सुहागरात और पांच…

लुटेरी दुल्हनब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
देहरादून। आप लोगों ने तो फिल्म ‘डॉली की डोली’ तो देखी ही होगी। उस फिल्म में जिस तरह लड़की शादी करके लड़के के घर वालों को लूट लेती थी। ठीक उसी तरह से आज कल उत्तराखंड की एक दुल्हन कर रही है। वह भी पहले शादी करती है, सुहागरात मनाती है और मौका देख सब कुछ लूटकर ले जाती है। इस लड़की को लुटेरी दुल्हन का नाम दिया गया।

लुटेरी दुल्हन के नाम से है मशहूर

यह लड़की खुद को बेसहारा बताकर पहले अधेड़ों को अपने प्रेम जाल में फंसाती है फिर धोखे से लाखों रुपये ऐंठकर फरार हो जाती है। यह लुटेरी दुल्हन अब तक पांच लोगों का शिकार कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक मोहम्मदपुर निवासी एक व्यक्ति ने सर्वप्रथम उक्त महिला की शिकायत की है। उसने बताया कि करीब आठ माह पहले झबरेड़ी निवासी एक महिला से उसकी मुलाकात हुई थी।
महिला ने पति की मौत के बाद खुद को बेसहारा बताया और शादी करने का प्रस्ताव रखा। वह महिला के झांसे में आ गए और उसे घर ले गए। कुछ दिन बाद महिला शहर में मकान लेकर रहने की जिद करने लगी।महिला की जिद पर उन्होंने अपनी जमीन सात लाख रुपये में बेच दी और रुपये उसे मकान के लिए दे दिए। अगले दिन जब घर पहुंचे तो महिला रुपये लेकर गायब हो गई।
इसी व्यक्ति का यह भी कहना है कि यह महिला पहले भी अन्य लोगों को शिकार बना चुकी है। जब पीड़ित व्यक्ति महिला की तलाश में गांव पहुंचे तो पता चला कि महिला इससे पहले भी तीन लोगों को शादी का झांसा देकर करीब लाखों तक की ठगी कर चुकी है। महिला अधेड़ लोगों की ही निशाना बनाती है।

यूपी : 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर , 5 जिलों के कप्‍तान बदले

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
उत्‍तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। इनमें मनोज तिवारी को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है। अब्दुल हमीद एसएसपी झांसी बनाए गए हैं।
वहीं, प्रमोद कुमार तिवारी को पुलिस महानिदेशक रूल्‍स एवं मैनुअल यूपी लखनऊ बनाया गया है। मो इमरान को एसपी देवरिया बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी को एसपी बलिया बनाया गया है।राजू बाबू सिंह को एसपी बाराबंकी बनाया गया है। विजय कुमार गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक मुख्‍यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ और प्रदीप यादव को एसपी एससीआरबी लखनऊ बनाया गया है।UP-Police-2

मुलायम की नाराजगी के बाद और सख्त हुए शिवपाल, फिर कहा ‘दे दूंगा इस्तीफा’

shivpal_yadav_resignब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सोमवार को सपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी के ही कुछ भ्रष्ट लोग पार्टी को बदनाम करने में जुटे हैं। ऐसे लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। मुलायम ने कहा कि शिवपाल यादव इस्तीफे की धमकी दे चुके हैं। यदि ऐसा हुआ तो पूरी पार्टी की ‘ऐसी की तैसी’ हो जाएगी। सब कुछ बिखर जाएगा। मुलायम के इस बयान के थोड़ी ही देर बाद इटावा में शिवपाल ने दोबारा बयान दिया कि यदि सपा से भ्रष्‍ट नेताओं को बर्खास्त नहीं किया गया तो वे इस्तीफा देने में कतई विलंब नहीं करेंगे। वहीं, रामपुर में आजम खान ने भी भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
मुलायम हैं बेहद नाराज
मुलायम सिंह ने आज कार्यकर्ताओं और नेताओं को डांटते हुए कहा कि मंत्री सुविधाखोर हो गए हैं और गड़बड़ी कर रहे हैं पार्टी नेता प्रॉपर्टी का धंधा कर रहे हैं और कार्यकर्ता पार्टी कमजोर कर रहें हैं। मुलायम ने चेतावनी भरे लहजे में कह दिया कि अगर मैं खड़ा हो गया तो आधे मेरे साथ भाग जाएंगे। कार्यकर्ताओं को डांटते हुए उन्होंने कहा कि काम नहीं करोगे तो जनता हटाना जानती है।
सीएम अखिलेश को भी नहीं बख्शा
सीएम अखिलेश यादव को भी मुलायम ने नही छोड़ा। मुख्यमंत्री को आगाह करते हुए उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री जी सावधान रहिये। हमारे समय में चार राज्यों में मान्यता मिली थी। समाजवादी राष्ट्रीय पार्टी बन गयी थी। अब अखिलेश समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर दिखायें। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में क्या सपा एक सीट नहीं जीत सकती? समाजवादी पार्टी केवल एक राज्य यूपी की पार्टी बनकर रह गयी है।
शिवपाल ने भी दी इस्तीफे की धमकी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इटावा में मौजूद शिवपाल यादव ने कहा कि सपा में कुछ नेता भ्रष्ट हो गए हैं। उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा। बता दें कि, इससे पहले शिवपाल यादव ने एक फैसला लेते हुए मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय करने का फैसला लिया था। हालांकि, शिवपाल के इस फैसले से सीएम अखिलेश काफी नाराज हुए थे और कौमी एकता दल के सपा में विलय होने पर रोक लगा दी थी।
आजम खान के भी तेवर सख्त
मुलायम की नाराजगी को देखते हुए कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रामपुर में बयान दिया कि सपा में शामिल भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, आजम ने अपने इस्तीफे देने की कोई बात नहीं कही है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...