ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के मैनपुरी जिले में कर्ज के बोझ तले दबकर एक किसान ने नहर में कुदकर खुदकुशी कर ली। किसान की खुदकुशी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। देर रात पुलिस के गोताखोरों ने नहर में किसान की लाश को तलाश करने में लगे रहे लेकिन कोई कामयाबी हाथ न लगी।

एक लाख 40 हजार के बदले किसान की जान
पुलिस के मुताबिक मैनपुरी जिले के एक गांव के निवासी किसान चेतराम जाटव (75) ने तीन वर्ष पूर्व मैनपुरी स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से एक लाख 40 हजार रुपये का ऋण लिया था। पिछले वर्ष गेहूं की फसल खराब हो गई इसलिए किसान ऋण की अदायगी नहीं कर पाया।ऋण जमा न होने पर बैंक ने ढाई लाख रुपये की आरसी काट दी और वसूली के लिए उसकी फाइल तहसील भेज दी। वसूली के लिए करहल तहसील का अमीन बार-बार किसान के पास जा रहा था।
ऋण अदा न करने से परेशान किसान ने मंगलवार देर शाम मैनपुरी-करहल मार्ग स्थित सिंहपुर नहर पुल से पानी में छलांग लगा दी।किसान की बरामदगी न होने के बाद रात में ही उनका पुत्र मुकेश मैनपुरी कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। उसने बताया कि पिता ऋण जमा न होने से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment