Tuesday, August 16, 2016

अलीगढ़ : BJP नेता ने शहीद का अपमान किया, जूते पहनकर पहनाई माला फिर भूले नाम

अलीगढ़. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए एक कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ठाकुर रघुराज सिंह अमर शहीद की प्रतिमा पर जूते पहने हुए ही चढ़ गए। यही नहीं माल्यार्पण करने के बाद वह अमर शहीद का नाम तक भूल गए।
मथुरा के भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि जल्दबाजी में ऐसा हो गया है। उनसे बड़ी भूल हो गई है जिसका उन्हें बेहद अफसोस है। शहीद की प्रतिमा पर जाने के बाद वह शहीद का सही नाम तक नहीं बता सके।
पूछने पर बताया कि चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा है जबकि हकीकत में वह अमर शहीद लेफ्टिनेंट सुरेंद्र डांगुर की प्रतिमा है। जो स्टेट बैंक घंटाघर के पास तिराहे पर स्थापित है। बता दें कि बरौली विधानसभा की तिरंगा यात्रा रविवार को आयोजित हुई थी। जिसको मैरिस रोड पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह राजू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इस प्रकरण में जिलाध्यक्ष चौ. देवराज सिंह ने कहा कि वह अलीगढ़ से बाहर हैं और उनको कोई जानकारी नहीं है।bjp_leader

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...