Wednesday, August 17, 2016

कानपुर : तोड़ दी गई इंदिरा गांधी की मूर्ति, यूपी में फैल रहा गुंडाराज

indira_gandhi_statue ब्रेक न्यूज ब्यूरो
 कानपुर. यूपी में कानपुर के मेस्टन रोड में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वर्षों पुरानी मूर्ति को खण्डित कर दिया गया। मंगलवार देर रात कांग्रेसियों को जैसे ही सूचना मिली की इंदिरा जी की प्रतिमा का हाथ किसी ने तोड़ दिया है, वे वहां पहुंचे। कांग्रेसियों का कहना है कि विपक्षी दल के अराजक तत्वों ने या फिर नशेबाजों ने इस तरह की हरकत की है।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस का ग्राफ यूपी में तेजी से बढ़ रहा है और उससे डर कर इसे अंजाम दिया गया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की मू्र्ति तोड़ने पर मूलगंज थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...