Friday, February 9, 2018
बाराबंकी : हैदरगढ़ नगर के युवाओ ने बांटा शिवरात्रि का निमंत्रण।
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ आगामी 14 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर नगर के युवाओ ने एकजुट होकर नगर में नई और अनूठी पहल करते हुए प्रथम महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज किया। सबसे पहले पवित्र औसनेश्वर मंदिर पहुँच कर शिव जी का आव्हान कर शिव जी सहित सभी देवी देवताओं को आमंत्रण दिया और फिर नगर और क्षेत्रवासियों सहित पूरे प्रदेश के लोगो और भक्तों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। सक्षम सेवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष विकास पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रातः काल से निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क वस्त्र वितरण, कन्या भोज सहित विशाल जागरण होगा जिसमे गणमान्य व्यक्तियों सहित प्रदेश के विभिन्न कलाकार अपने कला से शिव महिमा का बखान करेंगे। विवेक कुमार गुप्ता ने क्षेत्र और प्रदेशवासियों से कार्यक्रम में अपने परिवार व स्वजनों सहित कार्यक्रम में पहुचकर शिव जी कृपा प्राप्त करने की अपील की है। युवाओं की फौज ने हैदरगढ़ में सभी से बाजार में सभी से कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया जिसमें अनूप कुमार सिंह, विभोर गुप्ता, दुर्गेश पांडेय, कौशलेन्द्र शुक्ल,अरुण यादव, शुभम त्रिपाठी, रवि सिंह, अजय तिवारी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
Tuesday, February 6, 2018
औचक नकल पकड़ने पहुंचे डिप्टी सीएम स्वागत में खड़े थे लोग
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन करने के तमाम उपाय और तैयारियों के निर्देश देकर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ दिनेश शर्मा मंगलवार को जब औचक मुवायना करके असलियत जांचने के लिए पहुंचे तो वहां सबको पहले से ही खबर हो चुकी थी. मामला जौनपुर का है. डॉ शर्मा का हेलीकाप्टर लखनऊ से उडकर जब स्थानीय पुलिस लाइन में उतरा तो उनके स्वागत के लिए सरकारी अफसरों से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी. बाकायदा प्रोटोकाल का लाव लश्कर और पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत हुआ. हैरान उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की कि उनके आकास्मिक निरिक्षण की बात आखिर लीक कैसे हो गयी. उपमुख्यमंत्री ने आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण परीक्षा केन्द्रों के साथ ही जिला मुख्यालय पर बनाये गए मूल्यांकन केंद्र का भी मुवायना किया और लखनऊ लौट आये. ऐसी सूरत में नकल तो मिलनी नहीं थी और मिली भी नहीं. जानकारी के मुताबिक़ लम्बे अरसे से नकल के लिए कुख्यात हो चुके राज्य में नकल रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री ने इस बार काफी काम किया था और तय किया था कि असलियत जानने के लिए वे नोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही किसी जिले के कुछ परीक्षा केन्द्रों का औचक मुवायना करेंगे. पूर्वांचल के आधा दर्जन जिलों में से किसी एक को चुनने की बात थी. कल देर शाम तय किया गया कि वे जौनपुर जाएंगे. जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष को भी प्रोटोकाल की प्रति भेजी गयी. नतीजतन आज सुबह के कई अखबारों और जिले के दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप में यह खबर आम हो गयी. डॉ शर्मा जब सुबह साढ़े सात बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर से उतरे तो वहां जमावड़ा पहले से ही मौजूद था. यही नहीं आसपास के पूरे जिले के परीक्षा केन्द्रों तक उनके आकस्मिक छापे की खबर पहुँच चुकी थी. जौनपुर के बाद उप मुख्यमंत्री ने दूसरी पाली की परीक्षा में नकल की स्थिति जानने के लिए गोंडा जाने का मन बनाया. डॉ दिनेश शर्मा का हेलीकाप्टर जौनपुर से उड़ा भी नहीं था कि गोंडा पुलिस लाइन में उनके स्वागत की तैयारियां होने लगीं और जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों को खबर हो गयी कि उपमुख्यमंत्री कई स्थानों पर औचक छापा मार सकते हैं.
Monday, February 5, 2018
महराजगंज : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने बजट का किया विरोध
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या की अध्यक्षता में हुई, जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट का विरोध किया।
जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी वर्करों की उपेक्षा कर रही है। शासन स्तर पर अनेक बार आश्वासन देने के बाद भी आंगनबाड़ी वर्करों की मांग पूरी नहीं की जा रही है, जिससे यह साबित हो गया है कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार ने भरोसा दिया था कि आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। लेकिन अब तक मानदेय नहीं बढ़ाया गया। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि पार्टियां चुनाव के समय झूठे वादे करके सत्ता पर काबिज हो जाती है और सत्ता में आने के बाद अपने किए वादों को भूल जाती हैं। इस मौके पर पूनम वर्मा, सत्येंद्र पटेल, संगीता, गीता, ज्ञानमती, मंजू, रूखमणी, पुष्पा, राजमती, अख्तर, नाजमा, निर्मला, उमेश आदि मौजूद रहे।
21 मजिस्ट्रेटों की निगरानी में यूपी बोर्ड परीक्षा आज से बस्ती से के. एन. पाठक की रिपोर्ट
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती छह फरवरी से आठ मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी। नकलविहीन परीक्षा के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सोमवार को सदर तहसील सभागार में डीएम सुशील कुमार मौर्य ने नकलविहीन परीक्षा के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। इस परीक्षा के लिए छह सचल दस्ते भी बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 91966 परीक्षार्थी 149 परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के संस्थागत 50241 एवं व्यक्तिगत के 1128 कुल 51369 तथा इंटर के संस्थागत के 38451 व व्यक्तिगत के 2146 सहित कुल 40597 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बोर्ड की परीक्षा में कुल 4136 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। इनमें माध्यमिक के 3663 और बेसिक के 472 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है।
आठ केंद्र वाले मजिस्ट्रेट
जिन मजिस्ट्रेट को आठ केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है, उनमें जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र पाठक, डीपीआरओ शिवशंकर सिंह, मुख्य कार्यअधिकारी मत्स्य देशराज, सहायक निदेशक रेशम आरएन मल्ल,
जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, एक्सईएन पीके गौड़ एवं परियोजना अधिकारी नेडा अगस्तमुनि के नाम शामिल हैं।
सात केंद्रों वाले मजिस्ट्रेट
सात परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई है, उनमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह निराला, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधाकर कुमार चक्रवर्ती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी द्विवेदी, दुग्धशाला अधिकारी जीसी सिंह, उप निदेशक कृषि प्रसार राजित राम वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उदय प्रकाश, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह, उप श्रमायुक्त गौतम गिरी, परियोजना अधिकारी डूडा एलके सिंह, एसओसी एके राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी धर्मदेव त्रिपाठी के नाम शामिल हैं।
तीन मंडलीय अफसर भी रखेंगे नजर
पहले छापा दल की अगुवाई जेडीए मनोज कुमार द्विवेदी करेंगे। इनकी टीम में जेडीए कार्यालय के प्रधान सहायक अवधेश वर्मा, जीआईसी के शिक्षक शिवपूजन वर्मा, जीजीआईसी की अंजुम अफ्शा व यहीं की प्रिया पांडेय शामिल हैं। दूसरे दल की अगुवाई उप निदेशक शिक्षा राम कृपाल प्रसाद करेंगे। इनके साथ उच्चशिक्षा निदेशक के जकाउल्लाह फारूकी, जीआईसी के सुरेशचंद्र वर्मा, जीजीआईसी की जीनत जहां व यहीं की भूमिका सिंह शामिल हैं।
जबकि तीसरे सचल दल की अगुवाई डायट के प्राचार्य आरबी चौहान करेंगे। इनके साथ जीआईसी के अदील अहमद, उच्च शिक्षा निदेशक के जयंत गौड़, उच्च प्राथमिक विद्यालय पचमोनी सल्टौआ की सत्या पांडेय और प्राथमिक विद्यालय खुटहन की रीतू पांडेय के नाम शामिल हैं।
जिला स्तर पर बनाए छह सचल दस्ते
छह सचल दस्ते जिलेस्तर के हैं, जिनमें पहले सचल दस्ते की अगुवाई डीआईओएसए डॉ. बृजभूषण मौर्य खुद करेंगे। दूसरे की बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, तीसरे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेईली के प्रधानाचार्य बसंत लाल, चौथे की उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंहदिया खड़गबहादुर शाही के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार पांडेय, पांचवें की खंड शिक्षा अधिकारी सल्टौआ विजय कुमार ओझा और छठे सचल दस्ते की अगुवाई खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर इंद्रजीत ओझा करेंगे। प्रत्येक टीम में चार-चार अध्यापकों को सहयोग के रूप में लगाया गया है।
हर हाल में सीसीटीवी कैमरे चालू रहें: डीएम
डीएम सुशील कुमार मौर्य ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं होना चाहिए अगर बिजली नहीं हैं, तो जेनरेटर चलना चाहिए। जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को हिदायत दी कि गड़बड़ी मिलने पर मौके पर कार्रवाई करें। 149 परीक्षा केंद्रों के लगभग 2100 कक्ष में सीसी कैमरे लगाए जा चुके हैं तो बिजली के लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था की गई है। 4135 कक्ष निरीक्षकों को परिचय-पत्र जारी किए गए है।
वरिष्ठ सहायक की निगरानी में कंट्रोल रूम
परीक्षा से संबधित जानकारियों का आदान-प्रदान करने के लिए डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (परीक्षा) अशोक कुमार पांडेय की निगरानी में कंट्रोल रूम खोला गया है। इसका नंबर 05542-281167 है। इसके लिए छह लोगों को तैनात किया गया है।
93 वित्तविहीन विद्यालय बने सेंटर
परीक्षा के लिए कुल 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 93 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 62 फीसदी वित्तविहीन विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाना चर्चा का विषय बना है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 55 और एक मात्र राजकीय स्कूल जीजीआईसी को केंद्र बनाया गया।
नौ संवेदशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट
जिन परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील मानकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, उनमें बीडीओ बनकटी एवं उपायुक्त मनरेगा अनिल कुमार सिंह को स्व. द्वारिका प्रसाद चौधरी इंटर कॉलेज लालगंज चौबाह, संयुक्त बीडीओ रुधौली रामरेखा सरोज को राजदेई विद्या विहार इंटर कॉलेज बाघडीह, पीडी डीआरडीए एवं कप्तानगंज के बीडीओ आरपी सिंह को सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार, विक्रमजोत के प्रभारी बीडीओ एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को रामदास उदय प्रताप नरायन इंटर कॉलेज भटपुरवा चिलमा बाजार, बीडीओ कुदरहा मो. नशीम को धनपति देवी बालिका इंटर कॉलेज गायघाट, गौर के प्रभारी बीडीओ हरिश्चंद्र को अतरवासी देवी बालिका इंटर कॉलेज चकोही तुर्कीपुर, दुबौलिया के प्रभारी बीडीओ एवं उपायुक्त स्वत रोजगार महेंद्र कुमार पांडेय, साऊंघाट के संयुक्त बीडीओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव को बीपी राघव इंटर कॉलेज खारिया बाजार और परशुरामपुर की संयुक्त बीडीओ विमला चौधरी को बाबा बैजनाथ इंटर कॉलेज केनौना का स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
परीक्षार्थियों को आधारकार्ड लाना अनिवार्य
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगी, इसके लिए परीक्षार्थी को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचना है। प्रवेश पत्र, पिछली कक्षा का रजिस्ट्रेशन और आधारकार्ड लाना अनिवार्य होगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान मोबाइल या कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रानिक्स सामान ले जाना मना है।
बाराबंकी : बोर्ड परीक्षा आज से, 3 उप संकलन केंद्र बने
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी जिले की 103 परीक्षा केंद्रों पर आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी। पहली पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान विषय व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर एक दिन पूर्व देर रात तक पर्यवेक्षक से लेकर वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों में बदलाव किया गया तो तीन उप संकलन केंद्र भी स्थापित किए गए। हालांकि अधूरी तैयारियों का सच मंगलवार को पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिल सकता है।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 103 परीक्षा केंद्रों को दो सुपर जोन, 6 जोन, 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा संवदनशील बने 27 केंद्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सभी 103 परीक्षा केंद्रो पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की तैनातीकी गई है। परीक्षा केंद्रो पर नजर रखने के लिए सचल दल की 6 टीमें बनाई गई है। मुख्य संकलन केंद्र जहां शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया गया है। वहीं हैदरगढ़ व फतेहपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व सिरौलीगौसपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में नए उप संकलन केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के एक दिन पूर्व डीएम की सख्ती के बाद डीआईओएस ने पर्यवेक्षक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती में किए गए खेल में बदलाव किया है।
बदले गए पर्यवेक्षक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ इसकी सूचना कॉलेज को भी दी गई। वहीं परीक्षा केंद्र पर डेस्क स्लिप चस्पा की गई तो बाहर सूचनापट पर चश्पा सूची में परीक्षार्थी अपने कमरा नम्बर की जानकारी करने परीक्षा केंद्रो पर पहुंचे। डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में कई पुलिस कर्मी ,पर्यवेक्षक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक अपनी ड्यूटी की जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष पाठक से करने पहुंचे।
सोमवार तक जहां 262 में 175 कॉलेजों के शिक्षकों के कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के आईडी कार्ड बनाए गए। वहीं अधिकांश परीक्षा केंद्रो पर परिषदीय स्कूल के कक्षनिरीक्षकों ने ज्वाइनिंग नही की। ऐसे में पूरा दिन डीआईओएस का मोबाइल फोन इस प्रकार की समस्याओं को लेकर घनघनाता रहा। जिस पर डीआईओएस बीईओ से ही सम्पर्क करने के निर्देश देते रहे।
बहराइच : सूचना ना देने पर पीएमओ के सूचना अधिकारी को किया तलब
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच। कोतवाली देहात के जगतापुर गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रोशनलाल नाविक ने देश में बनाए गए कानूनों के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचनाएं मांगी थी। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं नहीं मिलने पर उन्होंने केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली में वाद दायर किया था। जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के सूचना अधिकारी को 12 फरवरी को आयोग में तलब किया गया है। सूचना आयोग ने रोशनलाल नाविक को भी 12 फरवरी को सुनवाई के समय उपस्थित रहने के लिए पत्र भेजा है।
2 - मटेरा क्षेत्र के छूटे गांवों में हो चकबंदी
बहराइच। गाजी गौतम स्वावलंबी शिक्षाधाम के संस्थापक रफीक उस्मानी उर्फ मुन्ना पंडित ने चकबंदी आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि मटेरा विधानसभा क्षेत्र के 195 गांवों में से छूटे हुए 100 गांवों में चकबंदी कराने की मांग की गई थी। जिसमें आख्या लगाते हुए गांवों की भूमि प्रबंधन समितियों से प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है। इसके लिए विभाग खुद समितियों को पत्र भेजकर प्रस्ताव मंगा सकता है। मगर मामला लटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चकबंदी आयुक्त से गांवों में जल्द से जल्द चकबंदी नहीं शुरू कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
3 - सामाजिक चेतना कार्यक्रम आज से
बहराइच मिहींपुरवा विकासखंड अंतर्गत चितलहवा के बंगालीपुरवा में एसएसबी का तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम छह फरवरी से शुरू होगा। चितलहवा बीओपी के इंस्पेक्टर एसपी यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी एसके सारंग होंगे। कार्यक्रम में ग्रामीणों व छात्रों के साथ जवानों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों को स्वच्छता व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
फेसबुक पर विवादित पोस्ट कर बुरे फंसे अमेठी के SDM, योगी सरकार पर किया था तंज जाने क्या है मामला
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी अधिकारियों द्वारा सोशल साइट पर विवादित पोस्ट डालने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बरेली के डीएम व सहारनपुर की डिप्टी डायरेक्टर सांख्यिकी के बाद अमेठी जिले के एक एसडीएम ने सोमवार सुबह व्यवस्था पर तंज कसने वाला एक पोस्ट फेसबुक पर डाला।
टिप्पणी में एसडीएम ने डीएम की ओर से की गई मैराथन बैठक पर नाराजगी जताई थी। हालांकि विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने पोस्ट डिलीट कर दिया।
अमेठी जनपद की तिलोई तहसील में तैनात एसडीएम डॉ. अशोक कुमार शुक्ल की फेसबुक आईडी पर सोमवार सुबह व्यवस्था को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ। एसडीएम की ओर से किए गए इस पोस्ट में लिखा था कि कल मीटिंग के नाम पर अपराह्न दो बजे से प्रात: 12:40 बजे तक बैठा रहा, आपके अधिकतर अधिकारी बीमार होते जा रहे योगी जी
एसडीएम की इस पोस्ट के वायरल होते ही जिला प्रशासन से लेकर उनसे जुड़े दोस्तों तक ने लाइक और कमेंट करना शुरू कर दिया। हालांकि विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट को डिलीट कर दिया।
नीली बत्ती हटाने के थे खिलाफ

एसडीएम तिलोई डॉ. अशोक कुमार शुक्ल
एक आदेश के क्रम में 25 अप्रैल 2017 को अपने सरकारी वाहन से नीली बत्ती उतरवाते हुए एसडीएम ने कहा था कि इस बत्ती को हासिल करने के लिए कई वर्ष तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लाल-नीली बत्ती को प्रतिष्ठा का प्रतीक बताते हुए उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की थी।
स्मृति के साथ ले चुके सेल्फी
अपनी फेसबुक आईडी पर लगातार सिस्टम को आईना दिखाने वाले एसडीएम बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के मामले में भी चर्चा में आ चुके हैं।
एसडीएम ने कहा
तिलोई एसडीएम ने अपनी फेसबुक आईडी पर की गई पोस्ट से पल्ला झाड़ा है। उनका कहना था कि उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट डाली ही नहीं। किसी ने उनकी फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट डाली हो तो इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
डीएम ने कहा
डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ कठोर चेतावनी जारी हुई थी जिससे नाराज होकर अपनी फेसबुक आईडी पर यह पोस्ट डाला।
स्मृति के साथ ले चुके सेल्फी
अपनी फेसबुक आईडी पर लगातार सिस्टम को आईना दिखाने वाले एसडीएम बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के मामले में भी चर्चा में आ चुके हैं।
एसडीएम ने कहा
तिलोई एसडीएम ने अपनी फेसबुक आईडी पर की गई पोस्ट से पल्ला झाड़ा है। उनका कहना था कि उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट डाली ही नहीं। किसी ने उनकी फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट डाली हो तो इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
डीएम ने कहा
डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ कठोर चेतावनी जारी हुई थी जिससे नाराज होकर अपनी फेसबुक आईडी पर यह पोस्ट डाला।
लखनऊ : पति को पीट रहे थे गुंडे तो पत्नी ने उठा ली रिवाल्वर जाने फिर क्या हुआ
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रविवार रात बदमाशों ने सूबे की राजधानी के आउटस्कर्ट इलाके में एक और दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी. बेखौफ बदमाशों ने एक जर्नलिस्ट को घर से बुलाकर उस पर हमला बोल दिया. जर्नलिस्ट को पिटता देख उसकी पत्नी ने रिवाल्वर उठा ली और बदमाशों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भरसक कोशिश कर रही है. मुठभेड़ का आंकड़ा दिखा खूब वाहवाही भी लूट रही है. लेकिन, बेखौफ बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. लगातार डकैती और आपराधिक वारदातों के लिए पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आए काकोरी का सूबे के नए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने दौरा भी किया था. बावजूद इसके काकोरी में बदमाश सरेआम वारदात को अंजाम दे प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. काकोरी थाने के तहत रहने वाले आबिद अली के घर पर कुछ बदमाश पहुंचे और उन्हें बाहर बुला ले गए. इसी दौरान घर के बाहर कुछ और बदमाश आ धमके. बदमाशों ने मिलकर आबिद पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. आबिद को पीट रहे एक व्यक्ति ने लाठी से उन पर वार करना शुरू कर दिया. आबिद को पीटता देख उसकी पत्नी आयशा घर के अंदर से रिवाल्वर उठा लाई. उसने बदमाशों के खिलाफ रिवाल्वर से मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी. आयशा के इस रूप को देख बदमाश मौके से अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए. यह सारी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. भाग रहे बदमाशों ने आबिद को जान से मारने की धमकी भी दी. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि यह मामला यह मकान मालिक और किराएदारी का मामला है. दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
महराजगंज : घास काटने गई बालिका से दुष्कर्म
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज निचलौल क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका शनिवार को दिन में बकरी के लिए गांव के बाहर खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान गांव का एक युवक वहां पहुंचा और बालिका को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बालिका खेत में अचेत होकर कुछ देर पड़ी रही। होश आने के बाद वह घर पहुंच कर मां से आप बीती बताई। मां शिकायती पत्र लेकर रविवार को थाने पहुंची तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने घटना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ रेप व पास्को एक्ट के अर्न्तगत केस दर्ज किया है। एसओ सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
Sunday, February 4, 2018
महराजगंज : 25 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज निचलौल स्थानीय थाना क्षेत्र के बैठवलिया के एक युवक को पुलिस ने 25 ग्राम चरस के साथ रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहुआर चौकी इंर्चाज प्रदीप कुमार सिंह व दुर्गेश सिंह रविवार को वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी चमनगंज नहर पुल के पास झोला लेकर बैठवलिया निवासी संजय आता दिखायी दिया। पुलिस ने रोककर चेक किया तो झोले में 25 ग्राम चरस निकला। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
गोंडा बच्चे को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, बालू में शव दबाया मचा हड़कंप-सुभाष सिंह की रिपोर्ट
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव के मजरा बरगदिया में शनिवार की शाम ट्रैक्टर लेकर निकले युवक ने ट्रैक्टर से कुचलकर एक बालक को मार डाला। ट्रैक्टर चालक ने बालक के शव को पहले झाड़ी में छिपा दिया।
इसके बाद उसने देर रात बालक के घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया। परिवारीजन बालक की तलाश करते रहे। रविवार को सुबह खेत में नई पटान देखी तो संदेह होने पर लोग वहां पहुंचे। मिट्टी के नीचे दबे बालक के शव का एक पैर बाहर दिखाई पड़ रहा था। इस पर गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में बालक के बाबा ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ कोतवाली करनैलगंज में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर बालक को कुचलकर मार डालने व साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
करनैलगंज कोतवाली की भंभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के रामगढ़ गांव के मजरा बरगदिया के रहने वाले रामधनी गुप्ता ने बताया कि उनका पौत्र अमित गुप्ता (11) पुत्र रमेश कुमार शनिवार को गांव में ही बकरी चराने निकला था। रामधनी के मुताबिक देर शाम तक अमित घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।
इसके बाद उसने देर रात बालक के घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया। परिवारीजन बालक की तलाश करते रहे। रविवार को सुबह खेत में नई पटान देखी तो संदेह होने पर लोग वहां पहुंचे। मिट्टी के नीचे दबे बालक के शव का एक पैर बाहर दिखाई पड़ रहा था। इस पर गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में बालक के बाबा ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ कोतवाली करनैलगंज में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर बालक को कुचलकर मार डालने व साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
करनैलगंज कोतवाली की भंभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के रामगढ़ गांव के मजरा बरगदिया के रहने वाले रामधनी गुप्ता ने बताया कि उनका पौत्र अमित गुप्ता (11) पुत्र रमेश कुमार शनिवार को गांव में ही बकरी चराने निकला था। रामधनी के मुताबिक देर शाम तक अमित घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।
ट्रैक्टर चलाने निकला था और कुचलकर मार डाला

मवेशी चरा रहे अन्य बालकों से जानकारी करने पर पता चला कि पास के पंचमढ़ी गांव के रहने वाले संजय मिश्रा का ट्रैक्टर लेकर मुंजही गौरासिंहपुर गांव निवासी श्रवण कुमार चलाने निकला था। श्रवण ने अमित को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला और शव को पास में ही झाड़ी में छिपा दिया। इसके बाद देर रात श्रवण ने घर से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर शव को खेत में गाड़ दिया।
रामधनी ने बताया कि अमित की खोजबीन के दौरान लोगों ने खेत के बीचोबीच नई पटान देखी तो संदेह होने पर वहां पहुंचे। बालक के शव का एक पैर गड्ढे से बाहर दिखाई पड़ रहा था। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल करनैलगंज ने गड्ढा खोदवाकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामधनी गुप्ता ने कोतवाली करनैलगंज में संजय मिश्रा व श्रवण कुमार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर बालक को मार डालने व साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
रामधनी ने बताया कि अमित की खोजबीन के दौरान लोगों ने खेत के बीचोबीच नई पटान देखी तो संदेह होने पर वहां पहुंचे। बालक के शव का एक पैर गड्ढे से बाहर दिखाई पड़ रहा था। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल करनैलगंज ने गड्ढा खोदवाकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामधनी गुप्ता ने कोतवाली करनैलगंज में संजय मिश्रा व श्रवण कुमार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर बालक को मार डालने व साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...











