Monday, February 5, 2018

फेसबुक पर विवादित पोस्ट कर बुरे फंसे अमेठी के SDM, योगी सरकार पर किया था तंज जाने क्या है मामला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी अधिकारियों द्वारा सोशल साइट पर विवादित पोस्ट डालने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बरेली के डीएम व सहारनपुर की डिप्टी डायरेक्टर सांख्यिकी के बाद अमेठी जिले के एक एसडीएम ने सोमवार सुबह व्यवस्था पर तंज कसने वाला एक पोस्ट फेसबुक पर डाला।

टिप्पणी में एसडीएम ने डीएम की ओर से की गई मैराथन बैठक पर नाराजगी जताई थी। हालांकि विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने पोस्ट डिलीट कर दिया।

अमेठी जनपद की तिलोई तहसील में तैनात एसडीएम डॉ. अशोक कुमार शुक्ल की फेसबुक आईडी पर सोमवार सुबह व्यवस्था को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ। एसडीएम की ओर से किए गए इस पोस्ट में लिखा था कि कल मीटिंग के नाम पर अपराह्न दो बजे से प्रात: 12:40 बजे तक बैठा रहा, आपके अधिकतर अधिकारी बीमार होते जा रहे योगी जी
एसडीएम की इस पोस्ट के वायरल होते ही जिला प्रशासन से लेकर उनसे जुड़े दोस्तों तक ने लाइक और कमेंट करना शुरू कर दिया। हालांकि विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट को डिलीट कर दिया।

नीली बत्ती हटाने के थे खिलाफ


एसडीएम तिलोई डॉ. अशोक कुमार शुक्ल
एक आदेश के क्रम में 25 अप्रैल 2017 को अपने सरकारी वाहन से नीली बत्ती उतरवाते हुए एसडीएम ने कहा था कि इस बत्ती को हासिल करने के लिए कई वर्ष तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लाल-नीली बत्ती को प्रतिष्ठा का प्रतीक बताते हुए उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की थी।

स्मृति के साथ ले चुके सेल्फी
अपनी फेसबुक आईडी पर लगातार सिस्टम को आईना दिखाने वाले एसडीएम बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने के मामले में भी चर्चा में आ चुके हैं।

एसडीएम ने कहा
तिलोई एसडीएम ने अपनी फेसबुक आईडी पर की गई पोस्ट से पल्ला झाड़ा है। उनका कहना था कि उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट डाली ही नहीं। किसी ने उनकी फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट डाली हो तो इसकी जांच कराई जानी चाहिए।

डीएम ने कहा
डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ कठोर चेतावनी जारी हुई थी जिससे नाराज होकर अपनी फेसबुक आईडी पर यह पोस्ट डाला।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...