Monday, February 5, 2018

बहराइच : सूचना ना देने पर पीएमओ के सूचना अधिकारी को किया तलब


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच। कोतवाली देहात के जगतापुर गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रोशनलाल नाविक ने देश में बनाए गए कानूनों के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचनाएं मांगी थी। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं नहीं मिलने पर उन्होंने केंद्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली में वाद दायर किया था। जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के सूचना अधिकारी को 12 फरवरी को आयोग में तलब किया गया है। सूचना आयोग ने रोशनलाल नाविक को भी 12 फरवरी को सुनवाई के समय उपस्थित रहने के लिए पत्र भेजा है। 

2 - मटेरा क्षेत्र के छूटे गांवों में हो चकबंदी 
बहराइच। गाजी गौतम स्वावलंबी शिक्षाधाम के संस्थापक रफीक उस्मानी उर्फ मुन्ना पंडित ने चकबंदी आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि मटेरा विधानसभा क्षेत्र के 195 गांवों में से छूटे हुए 100 गांवों में चकबंदी कराने की मांग की गई थी। जिसमें आख्या लगाते हुए गांवों की भूमि प्रबंधन समितियों से प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है। इसके लिए विभाग खुद समितियों को पत्र भेजकर प्रस्ताव मंगा सकता है। मगर मामला लटकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चकबंदी आयुक्त से गांवों में जल्द से जल्द चकबंदी नहीं शुरू कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

3 - सामाजिक चेतना कार्यक्रम आज से
 बहराइच मिहींपुरवा विकासखंड अंतर्गत चितलहवा के बंगालीपुरवा में एसएसबी का तीन दिवसीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम छह फरवरी से शुरू होगा। चितलहवा बीओपी के इंस्पेक्टर एसपी यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी एसके सारंग होंगे। कार्यक्रम में ग्रामीणों व छात्रों के साथ जवानों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों को स्वच्छता व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...