Monday, February 5, 2018

21 मजिस्ट्रेटों की निगरानी में यूपी बोर्ड परीक्षा आज से बस्ती से के. एन. पाठक की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती छह फरवरी से आठ मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी। नकलविहीन परीक्षा के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सोमवार को सदर तहसील सभागार में डीएम सुशील कुमार मौर्य ने नकलविहीन परीक्षा के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। इस परीक्षा के लिए छह सचल दस्ते भी बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 91966 परीक्षार्थी 149 परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के संस्थागत 50241 एवं व्यक्तिगत के 1128 कुल 51369 तथा इंटर के संस्थागत के 38451 व व्यक्तिगत के 2146 सहित कुल 40597 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बोर्ड की परीक्षा में कुल 4136 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। इनमें माध्यमिक के 3663 और बेसिक के 472 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। 
आठ केंद्र वाले मजिस्ट्रेट 
जिन मजिस्ट्रेट को आठ केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है, उनमें जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र पाठक, डीपीआरओ शिवशंकर सिंह, मुख्य कार्यअधिकारी मत्स्य देशराज, सहायक निदेशक रेशम आरएन मल्ल,
जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, एक्सईएन पीके गौड़ एवं परियोजना अधिकारी नेडा अगस्तमुनि के नाम शामिल हैं। 


सात केंद्रों वाले मजिस्ट्रेट 
सात परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई है, उनमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह निराला, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधाकर कुमार चक्रवर्ती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी द्विवेदी, दुग्धशाला अधिकारी जीसी सिंह, उप निदेशक कृषि प्रसार राजित राम वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उदय प्रकाश, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह, उप श्रमायुक्त गौतम गिरी, परियोजना अधिकारी डूडा एलके सिंह, एसओसी एके राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी धर्मदेव त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। 

तीन मंडलीय अफसर भी रखेंगे नजर
पहले छापा दल की अगुवाई जेडीए मनोज कुमार द्विवेदी करेंगे। इनकी टीम में जेडीए कार्यालय के प्रधान सहायक अवधेश वर्मा, जीआईसी के शिक्षक शिवपूजन वर्मा, जीजीआईसी की अंजुम अफ्शा व यहीं की प्रिया पांडेय शामिल हैं।  दूसरे दल की अगुवाई उप निदेशक शिक्षा राम कृपाल प्रसाद करेंगे। इनके साथ उच्चशिक्षा निदेशक के जकाउल्लाह फारूकी, जीआईसी के सुरेशचंद्र वर्मा, जीजीआईसी की जीनत जहां व यहीं की भूमिका सिंह शामिल हैं। 
जबकि तीसरे सचल दल की अगुवाई डायट के प्राचार्य आरबी चौहान करेंगे। इनके साथ जीआईसी के अदील अहमद, उच्च शिक्षा निदेशक के जयंत गौड़, उच्च प्राथमिक विद्यालय पचमोनी सल्टौआ की सत्या पांडेय और प्राथमिक विद्यालय खुटहन की रीतू पांडेय के नाम शामिल हैं। 
 जिला स्तर पर बनाए छह सचल दस्ते 
 छह सचल दस्ते जिलेस्तर के हैं, जिनमें पहले सचल दस्ते की अगुवाई डीआईओएसए डॉ. बृजभूषण मौर्य खुद करेंगे। दूसरे की बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, तीसरे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेईली के प्रधानाचार्य बसंत लाल, चौथे की उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंहदिया खड़गबहादुर शाही के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार पांडेय, पांचवें की खंड शिक्षा अधिकारी सल्टौआ विजय कुमार ओझा और छठे सचल दस्ते की अगुवाई खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर इंद्रजीत ओझा करेंगे। प्रत्येक टीम में चार-चार अध्यापकों को सहयोग के रूप में लगाया गया है। 

हर हाल में सीसीटीवी कैमरे चालू रहें: डीएम 
डीएम सुशील कुमार मौर्य ने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं होना चाहिए अगर बिजली नहीं हैं, तो जेनरेटर चलना चाहिए। जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को हिदायत दी कि गड़बड़ी मिलने पर मौके पर कार्रवाई करें। 149 परीक्षा केंद्रों के लगभग 2100 कक्ष में सीसी कैमरे लगाए जा चुके हैं तो बिजली के लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था की गई है। 4135 कक्ष निरीक्षकों को परिचय-पत्र जारी किए गए है। 
वरिष्ठ सहायक की निगरानी में कंट्रोल रूम 
परीक्षा से संबधित जानकारियों का आदान-प्रदान करने के लिए डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (परीक्षा) अशोक कुमार पांडेय की निगरानी में कंट्रोल रूम खोला गया है। इसका नंबर 05542-281167 है। इसके लिए छह लोगों को तैनात किया गया है। 
93 वित्तविहीन विद्यालय बने सेंटर 
परीक्षा के लिए कुल 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 93 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 62 फीसदी वित्तविहीन विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाना चर्चा का विषय बना है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 55 और एक मात्र राजकीय स्कूल जीजीआईसी को केंद्र बनाया गया। 
नौ संवेदशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट 
जिन परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील मानकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, उनमें बीडीओ बनकटी एवं उपायुक्त मनरेगा अनिल कुमार सिंह को स्व. द्वारिका प्रसाद चौधरी इंटर कॉलेज लालगंज चौबाह, संयुक्त बीडीओ रुधौली रामरेखा सरोज को राजदेई विद्या विहार इंटर कॉलेज बाघडीह, पीडी डीआरडीए एवं कप्तानगंज के बीडीओ आरपी सिंह को सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार, विक्रमजोत के प्रभारी बीडीओ एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को रामदास उदय प्रताप नरायन इंटर कॉलेज भटपुरवा चिलमा बाजार, बीडीओ कुदरहा मो. नशीम को धनपति देवी बालिका इंटर कॉलेज गायघाट, गौर के प्रभारी बीडीओ हरिश्चंद्र को अतरवासी देवी बालिका इंटर कॉलेज चकोही तुर्कीपुर, दुबौलिया के प्रभारी बीडीओ एवं उपायुक्त स्वत रोजगार महेंद्र कुमार पांडेय, साऊंघाट के संयुक्त बीडीओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव को बीपी राघव इंटर कॉलेज खारिया बाजार और परशुरामपुर की संयुक्त बीडीओ विमला चौधरी को बाबा बैजनाथ इंटर कॉलेज केनौना का स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 
परीक्षार्थियों को आधारकार्ड लाना अनिवार्य 
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगी, इसके लिए परीक्षार्थी को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचना है। प्रवेश पत्र, पिछली कक्षा का रजिस्ट्रेशन और आधारकार्ड लाना अनिवार्य होगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान मोबाइल या कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रानिक्स सामान ले जाना मना है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...