Monday, February 5, 2018

बाराबंकी : बोर्ड परीक्षा आज से, 3 उप संकलन केंद्र बने


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले की 103 परीक्षा केंद्रों पर आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी। पहली पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान विषय व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर एक दिन पूर्व देर रात तक पर्यवेक्षक से लेकर वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों में बदलाव किया गया तो तीन उप संकलन केंद्र भी स्थापित किए गए। हालांकि अधूरी तैयारियों का सच मंगलवार को पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिल सकता है। 
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 103 परीक्षा केंद्रों को दो सुपर जोन, 6 जोन, 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा संवदनशील बने 27 केंद्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सभी 103 परीक्षा केंद्रो पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की तैनातीकी गई है। परीक्षा केंद्रो पर नजर रखने के लिए सचल दल की 6 टीमें बनाई गई है। मुख्य संकलन केंद्र जहां शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया गया है। वहीं हैदरगढ़ व फतेहपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व सिरौलीगौसपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में नए उप संकलन केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के एक दिन पूर्व डीएम की सख्ती के बाद डीआईओएस ने पर्यवेक्षक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती में किए गए खेल में बदलाव किया है।

बदले गए पर्यवेक्षक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ इसकी सूचना कॉलेज को भी दी गई। वहीं परीक्षा केंद्र पर डेस्क स्लिप चस्पा की गई तो बाहर सूचनापट पर चश्पा सूची में परीक्षार्थी अपने कमरा नम्बर की जानकारी करने परीक्षा केंद्रो पर पहुंचे। डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में कई पुलिस कर्मी ,पर्यवेक्षक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक अपनी ड्यूटी की जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष पाठक से करने पहुंचे।

सोमवार तक जहां 262 में 175 कॉलेजों के शिक्षकों के कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के आईडी कार्ड बनाए गए। वहीं अधिकांश परीक्षा केंद्रो पर परिषदीय स्कूल के कक्षनिरीक्षकों ने ज्वाइनिंग नही की। ऐसे में पूरा दिन डीआईओएस का मोबाइल फोन इस प्रकार की समस्याओं को लेकर घनघनाता रहा। जिस पर डीआईओएस बीईओ से ही सम्पर्क करने के निर्देश देते रहे। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...