Friday, February 9, 2018

बाराबंकी : हैदरगढ़ नगर के युवाओ ने बांटा शिवरात्रि का निमंत्रण।



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी हैदरगढ़ आगामी 14 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर नगर के युवाओ ने एकजुट होकर नगर में नई और अनूठी पहल करते हुए प्रथम महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज किया। सबसे पहले पवित्र औसनेश्वर मंदिर पहुँच कर शिव जी का आव्हान कर शिव जी  सहित सभी देवी देवताओं को आमंत्रण दिया और फिर नगर और क्षेत्रवासियों सहित पूरे प्रदेश के लोगो और भक्तों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। सक्षम सेवा संगठन  के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष विकास पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रातः काल से निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क वस्त्र वितरण, कन्या भोज सहित विशाल जागरण होगा जिसमे गणमान्य व्यक्तियों सहित प्रदेश के विभिन्न कलाकार अपने कला से शिव महिमा का बखान करेंगे। विवेक कुमार गुप्ता ने क्षेत्र और प्रदेशवासियों से कार्यक्रम में अपने परिवार व स्वजनों सहित कार्यक्रम में पहुचकर शिव जी कृपा प्राप्त करने की अपील की है। युवाओं की फौज ने हैदरगढ़ में सभी से बाजार में सभी से कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया जिसमें अनूप कुमार सिंह, विभोर गुप्ता, दुर्गेश पांडेय, कौशलेन्द्र शुक्ल,अरुण यादव, शुभम त्रिपाठी, रवि सिंह, अजय तिवारी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...