Monday, February 5, 2018

लखनऊ : पति को पीट रहे थे गुंडे तो पत्नी ने उठा ली रिवाल्वर जाने फिर क्या हुआ



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. रविवार रात बदमाशों ने सूबे की राजधानी के आउटस्कर्ट इलाके में एक और दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी. बेखौफ बदमाशों ने एक जर्नलिस्ट को घर से बुलाकर उस पर हमला बोल दिया. जर्नलिस्ट को पिटता देख उसकी पत्नी ने रिवाल्वर उठा ली और बदमाशों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भरसक कोशिश कर रही है. मुठभेड़ का आंकड़ा दिखा खूब वाहवाही भी लूट रही है. लेकिन, बेखौफ बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. लगातार डकैती और आपराधिक वारदातों के लिए पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आए काकोरी का सूबे के नए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने दौरा भी किया था. बावजूद इसके काकोरी में बदमाश सरेआम वारदात को अंजाम दे प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. काकोरी थाने के तहत रहने वाले आबिद अली के घर पर कुछ बदमाश पहुंचे और उन्हें बाहर बुला ले गए. इसी दौरान घर के बाहर कुछ और बदमाश आ धमके. बदमाशों ने मिलकर आबिद पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. आबिद को पीट रहे एक व्यक्ति ने लाठी से उन पर वार करना शुरू कर दिया. आबिद को पीटता देख उसकी पत्नी आयशा घर के अंदर से रिवाल्वर उठा लाई. उसने बदमाशों के खिलाफ रिवाल्वर से मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी. आयशा के इस रूप को देख बदमाश मौके से अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए. यह सारी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. भाग रहे बदमाशों ने आबिद को जान से मारने की धमकी भी दी. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि यह मामला यह मकान मालिक और किराएदारी का मामला है. दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...