Monday, February 5, 2018

महराजगंज : घास काटने गई बालिका से दुष्कर्म


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज निचलौल क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका शनिवार को दिन में बकरी के लिए गांव के बाहर खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान गांव का एक युवक वहां पहुंचा और बालिका को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बालिका खेत में अचेत होकर कुछ देर पड़ी रही। होश आने के बाद वह घर पहुंच कर मां से आप बीती बताई। मां शिकायती पत्र लेकर रविवार को थाने पहुंची तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने घटना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ रेप व पास्को एक्ट के अर्न्तगत केस दर्ज किया है। एसओ सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...