Saturday, May 19, 2018

दुर्गेश हत्याकांड में पुलिस ने तीन किया गिरफ्तार भेजा जेल


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ में बीते दिनों मारपीट की वजह से गंभीर रूप से घायल दुर्गेश यादव पुत्र रामगोपाल यादव की मौत हो जाने के बाद प्रशासन और हरकत में आया है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था तो वहीं एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। जिनमें से दो आरोपी बृजेश पुत्र महादेव, शिवम तिवारी पुत्र दुर्गेश तिवारी  की गिरफ्तारी शुक्रवार को ही हो गई थी तो वहीं एक संदिग्ध कस्बा के ही ठाकुरद्वारा निवासी रोहित उर्फ सोनू सोनी की गिरफ्तारी पुलिस ने शनिवार को करके तीनो को जेल भेजा दिया गया है । बाकी 2 आरोपियों की तलाश जारी है।

सायबर ठगो का कारनामा...एटीएम जेब में खाते से पैसा गायब


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : कोतवाली हैदरगढ़ में एक बार फिर एटीएम जेब में होते हुए भी खाताधारक के खाते से पैसा निकालने का मामला सामने आया है जिसकी तहरीर भुक्तभोगी ने कोतवाली हैदरगढ़ को देते हुए कार्रवाई की मांग करी है।

तहरीर के अनुसार मोहम्मद वहीद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम त्रिवेदीगंज का खाता स्टेट बैंक की शाखा हैदरगढ़ में है। शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे अचानक से खाताधारक के मोबाइल नंबर पर ₹30000 तीन बार निकलने का मैसेज आया भुक्तभोगी का कहना है कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही था इसके बावजूद भी खाते से ₹30000 निकल जाना बहुत ही अचरज की बात है । कोतवाली हैदरगढ़ में तहरीर देकर  जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पैसा दिलाए जाने की मांग करी।  ऐसे में एक बार फिर खाताधारकों का ईमान डीग रहा है और खाते में पैसा होने के बावजूद भी सुरक्षित ना होने का एहसास हो रहा है।

ससुराल आये दामाद की करंट से मौत,साल भी झुलसा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी : त्रिवेदीगंज क्षेत्र मे थाना लोनीकटरा क्षेत्र के पतुरियाखेडा गांव मे सत्रोहन रावत के दामाद  लायकराम पुत्र बेचालाल रावत उम्र 32 वर्ष निवासी लखनापुर थाना कोठी की बिजली के करंट से झुलस कर मौत हो गई । मृतक लायकराम अपनी ससुराल पतुरियाखेडा मे बैठे थे कि अचानक दरवाज़े पर एक सांड आ गया जिसे भगाने के लिए एक बड़ी लोहे की सरिया लेकर बाहर निकले जैसे ही सरिया मारने के लिए  ऊपर उठाया सरिया जाकर ऊपर 11000 वोल्टेज की बिजली के तार से चिपक गई  और लायकराम की बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा जीजा की आवाज सुनकर छुड़ाने आया साला लल्लू प्रसाद पुत्र सत्रोहन रावत भी बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया जिसे मोके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया जिसकी हालत गंभीर है ।और मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।

Thursday, May 17, 2018

अपराधियों का रिकॉर्ड रहेगा ऑन लाइन डीजीपी ने दिए निर्देश



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर हर जिलों में अपराधियों के संबंध में पूरी जानकारी रखने के लिए उनका डिजिटल ऑनलाइन डोजियर तैयार किया जाएगा। इसके लिए त्रिनेत्र नाम से ‘यूपी पुलिस मोबाइल एप्लीकेशन’ तैयार किया गया है।डोजियर भरने के लिए जिला मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक या पुलिस उपाधीक्षक (अपराध) स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा। डीजीपी ने पिछले दिनों सभी जिले के कप्तानों को अपराधों की रोकथाम और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए डिजिटल ऑनलाइन डोजियर बनाने के निर्देश दिए थे।

ताकि पकड़े जाने वाले अपराधियों की वास्तविक पहचान, आपराधिक इतिहास समेत गिरफ्तारी से पहले संबंधित अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों का पता लगाया जा सके। चेन स्नेचर, नकबजनी, लूट-डकैती, वाहन चोरी के अलावा आर्थिक अपराध करने वाले लोगों का ब्यौरा भी डोजियर में भरा जाएगा।इसके लिए दो कंप्यूटर ऑपरेटर और कंप्यूटर के जानकार दो कांस्टेबल भी तैनात किए जाएंगे। इसी तरह ‘त्रिनेत्र’ एप्लीकेशन के क्रियान्वयन में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए भी आईजी (अपराध), एसपी, एएसपी के अलावा एक निरीक्षक, एक उप निरीक्षक, एक आरक्षी और दो अन्य कर्मियों को नामित किया गया है।    

आम बीनने गई छह साल की मासूम से दरिंदगी


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा खरगूपुर एक गांव की रहने वाली छह साल की मासूम बच्ची गुरुवार की सुबह गांव के समीप एक बागीचे में आग बीनने गई थी। उसे गांव का ही रहने वाला एक किशोर बहलाकर गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।जिससे मासूम बच्ची बेहोश हो गई। गांव के एक व्यक्ति ने मासूम को बेहोशी की हालत में पाया तो परिवार वालों को सूचना दी। परिवारीजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। 
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में किशोरी के पिता ने थाना खरगूपुर में आरोपी किशोर के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
थाना खरगूपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छह साल की मासूम बच्ची के पिता ने गुरुवार को थाना खरगूपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी बेटी गुरुवार की सुबह गांव के समीप बागीचे में आग बीनने गई थी।
बागीचे के समीप अपने खेत में गन्ने की गोड़ाई कर रहे 12 साल के एक किशोर ने उसे बहला-फुसलाकर खेत में बुला लिया और उसके साथ बलात्कार किया। जिससे मासूम बच्ची बेहोश हो गई। मासूम के बेहोश होते हुए किशोर वहां से भागने लगा। इसी बीच उधर से गुजर रहे गांव के एक व्यक्ति ने खेत में पहुंचकर देखा तो मासूम की हालत देेखकर उसने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार के लोग उसे लेकर सीएचसी खरगूपुर पहुंचे।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मासूम को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। 
इस मामले में मासूम बच्ची के पिता ने थाना खरगूपुर में आरोपी किशोरी के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष खरगूपुर दद्दन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मासूम से दुष्कर्म और हत्या में दरिंदे को फांसी, 40 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फैज़ाबाद तीसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या करने वाले दरिंदे को फैजाबाद में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बृहस्पतिवार को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट प्रथम के जज भागीरथ वर्मा ने दरिंदे गोविंद पासी पर अदालत ने 40 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका है। मामला 29 जनवरी, 2013 का है। कोर्ट ने एक दिन पहले ही उसे दोषी ठहराया था।एडीजीसी अयोध्या प्रसाद मौर्य व पीएम कुद्दूसी ने बताया कि 5 साल पहले इनायतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता स्कूल गई थी, लेकिन लौटी नहीं। उसका शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला था। छानबीन के दौरान गिरफ्तार गोविंद ने अपना जुर्म कुबूल लिया था। कोर्ट ने उसे गोविंद को दुष्कर्म में आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये का जुर्माना जबकि हत्या में मृत्युदंड और 20 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई।

दरिंदे ने छीना अबोध बच्ची के जीवन का अधिकार
फास्ट ट्रैक कोर्ट के प्रथम जज भागीरथ वर्मा का कहना है, ‘पीड़िता अबोध बालिका थी। अभियुक्त ने उसके जीवन एवं भविष्य का अधिकार छीन लिया। उसे ऐसा दंड दिया जाना चाहिए जिससे न सिर्फ अभियुक्त बल्कि समाज में ऐसा संदेश जाए कि ऐसा कृत्य करने वाले का क्या हश्र होगा... अबोध बालिकाओं के साथ कोई हैवानियत भरे कार्य का चिंतन भी न कर सके। फैसले से ऐसा संदेश जरूरी है कि जो कोई भी इंसानियत की सीमा पार करके हैवान बनने की चेष्टा करेगा उसे कठोर से कठोर दंड मिलेगा।’

Wednesday, May 16, 2018

PCF ने 14 हजार किसानों का 22.41 करोड़ रुपये दबाये,भुगतान न मिलने से बिचौलिये को बेचने को मजबूर किसान-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

गोंडा। मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों से सीधे गेहूं खरीद में पीसीएफ ने देवीपाटन मंडल के 14 हजार से अधिक किसानों का 22.41 करोड़ रुपये का भुगतान दबा रखा है। 

किसानों को उसके नगदी फसल की गाढ़ी कमाई न मिलने से जहां उसके तमाम काम ठप पड़ गये हैं वहीं तमाम किसानों का पैसा फंसा देख दूसरे किसानों ने बिचौलियों को गेहूं बेचना शुरू कर दिया है।

किसानों को मूल्य समर्थन योजना के लाभ मिलने के रास्ते में पीसीएफ की बार बार कंगाली रोड़ा बन गई है। इस समय किसानों ने अपनी खून पसीने की मेहनत से तैयार की गई उपज का भी समय से पैसा नही पा रहे हैं।

सबसे अधिक क्रय केंद्र वाली पीसीएफ के ही भुगतान में लेट लतीफी करने से पैसे की कमी का खामियाजा अधिक किसानों को उठाना पड़ रहा है। अब नोडल विभाग ने भी पीसीएफ पर दबाव बनाना शुरू किया है ताकि मूल्य समर्थन योजना का लाभ सभी किसानों को मिल सके। 

तमाम किसान परेशान हैं वे कहीं भी अपना गेहूं बेचने को तैयार हैं। वैसे तो सभी छह क्रय एजेंसयों पर कुल बकाएदारी तो 23.05 करोड़ है जिसमें से पीसीएफ पर अकेले 22.41 करोड़ की आउट स्टैंडिंग है। इतना ही नहीं यूपी एग्रो पर भी किसानों का करीब सवा नौ करोड़ बकाया है। 

बिचौलिये को बेचने को मजबूर हुए किसान 

गोंडा। क्रय एजेंसियों की ओर से किसानों से खरीदे गये गेहूं का समय से भुगतान न करते देख दूसरे किसानों ने मजबूरन न नौ नगद न तेरह उधार की तर्ज पर बिचौलियों को बेचना शुरू कर दिया है। 

खास कर पीसीएफ की ओर से खरीदे गये गेहूं का भुगतान धनाभाव के कारण लटक गया है। इससे किसान अब पीसीएफ के क्रय केंद्रों पर जाने से संकोच करने लगे हैं। दूसरी ओर से सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसानों के नकदी फसल का भुगतान लटकने पर बिचौलियों के हाबी होने की बड़ी संभावना रहती है।

इस बात की आशंका खुद आयुक्त ने पीसीएफ के एमडी को भेजे पत्र में जतायी है। इस बारे में खाद्य एंव रसद विभाग के संभागीय खाद्य नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि सरकारी क्रय एजेंसियों में किसानों से खरीदे गये गेहूं के भुगतान की स्थिति सबसे अधिक खराब पीसीएफ की है। अन्य एजेंसियां समय से भुगतान कर रही हैं। पीसीएफ को उसके मुख्यालय से समय से पैसा नही मिल पा रहा है। 

क्रय एजेंसियों को पैसे उपलब्ध कराने कड़े निर्देश दिये गये हैं 

पीसीएफ के पास अक्सर गेहूं खरीद में पैसे की कमी पड़ जा रही है। इसके लिए पीसीएफ के एमडी को पत्र लिखने के साथ इनके जिला व मंडलीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं। पैसे जैसे जैसे मिल रहे है किसानों को भुगतान कर रहे हैं। भुगतान में अधिक देर करने पर कार्रवाई की जाएगी। 
-सुधेश कुमार ओझा, मंडलायुक्त

बाइकों में भिड़ंत में एक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा एंबुलेंस में तोड़फोड़


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये सीएचसी लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में मौके पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित परिवारीजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिये। मौके पर पहुंचे विधायक व पुलिस ने परिवारीजनों को शान्त कराते हुए शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।   
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पलंगा मजरे गौरा गजनी निवासी अनिल कुमार सिंह(48) बुधवार को बाईक से घर को जा रहे थे। तभी फतेहपुर-भगौली मार्ग पर स्थित ग्राम कसियापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे बाईक सवार युवक से जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिससे अनिल घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी फतेहपुर लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों ने समय पर एंबुलेंस सेवा न मिलने से आक्रोशति होकर हंगामा काटना शुरु कर दिया व एक एंबुलेंस के अस्पताल परिसर पहुंचते ही उस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिससे उसके शीशे टूट गये। हादसे की जानकारी क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा को हुई तो वह सीएचसी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शान्त कराया।  कोतवाल अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

कर्नाटक:येदियुरप्पा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष जारी है। बीजेपी सबसे ज्यादा सीट के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है। जेडीएस भी कांग्रेस के साथ मिलकर स्पष्ट बहुमत होने की बात कह रही है। दोनों ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस बीच कर्नाटक बीजेपी ने दावा किया है कि राज्यपाल ने बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि राजभवन से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने की अटकलों के बीच बुधवार शाम कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि येदियुरप्पा गुरुवार सुबह 9.30 बजे राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि कर्नाटक बीजेपी ने जल्द ही इसे अपने ट्विटर अंकाउंट से डिलीट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 21 मई तक का समय दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल नहीं होंगे। इस खबर से कांग्रेस खेमे में हड़कंप मचा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली है। बहुमत के लिए 112 सीटों की आवश्यकता है। सबसे बड़ा दल होने के नाते बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उसके बाद जेडीएस कांग्रेस ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर 117 विधायकों की सूंची के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

Tuesday, May 15, 2018

हादसा... भ्रष्ट नेता ,अधिकारी व भ्रष्ठ ठेकेदारो की गठजोड़ का नतीजा है वाराणसी हादसा


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो

वाराणसी. कैंट रेलवे स्टेशन के पास महीनों से बन रहा फ्लाईओवर का बीम मंगलवार की शाम अचानक गिर गया. इससे दर्जनभर से ज्यादा लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 50 और लोगों के दबे होने की जानकारी दी जा रही है. वहां के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गरीब दो दर्जन गाड़ियां अभी भी दबी हुई हैं. बताया जा रहा है कि एक बस भी उसकी चपेट में आ गई है. लोगों के मुताबिक घटना होने के एक घंटे बाद प्रशासन पहुंचा और राहत कार्य शुरू हुआ. हालांकि अभी तक मृतकों व घायलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार कैंट इलाके में ये फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिस पर अर्से से निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया. इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गई. वहीं कई लोग भी दब गए. मामला सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा का है. जानकारी के अनुसार ये पुल अर्से से ​बन रहा है. हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां का दौरा किया था तो इस पुल का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया था.










लोगों ने बताया कि पुल का अधिकतर हिस्सा पूरा हो चुका है, बस आखिरी काम चल रहा था. आज अचानक एक हिस्सा नीचे आ गिरा. मौके पर आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. इलाके को स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया है. उधर मौके स्थानीय प्रशासन को लोगों के रोष का भी सामना करना पड़ा. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. उधर मौके पर मौजूद लोग भी राहत कार्य में हाथ बटा रहे हैं. 
मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस की टीमें भेजी गई है. मौके पर राहत बचाव कार्य के साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोगों के दबने की बात सामने आई है लेकिन अभी हम संख्या नहीं बता सकते हैं. हमारी कोशिश है कि सभी घायलों को वहां से जल्द से जल्द निकाला जाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई थी. ये बात जरूर है कि राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस के पास चूंकि कोई साधन नहीं था, लिहाजा कार्य थोड़ी देर में शुरू हुआ. डीजीपी ने कहा कि एनडीआरएफ एक प्रोफेशनल टीम है, वह अपना काम कर रही है.
डीएम रामेश्वर मिश्रा ने कहा रेस्क्यू वर्क चल रहा है. एनडीआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन व पूरा अहम इसमें लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीमें मौके पर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है. कार्य पूरा होने के बाद जांच की जाएगी कि ये हादसा कैसे हुआ.

पीएम ने दुख जताया—

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,"मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से पुल गिरने के बारे में बात की है. सरकार हालातों पर निगाह रखे हुए है और पीड़ितों की मदद के लिए काम जारी है." वहीं सीएम योगी आदित्नाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.
क्या हुआ—
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त यहां पर ट्रैफिक जाम था और भारी भीड़ थी. हादसे से चश्मदीद कमल श्रीवास्तव ने बताया कि ये ब्रिज पांच साल से बन रहा था. जिस वक्त हादसा हुआ कमल अपनी बाइक से जा रहे थे. उन्होंने तेज आवाज सुनी और बाइक रोक कर पीछे देखा तो हादसा हो चुका था.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नीलकंठ तिवारी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताई है.एनडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है.

बाराबंकी : कर्नाटक में भाजपा की जीत का हैदरगढ़ में मनाया गया जश्न


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान आने के बाद भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान को आगे बढ़ते देख और कर्नाटक में बहुमत मिलने के बाद हैदरगढ़ में नगर प्रभारी भाजपा विकास पांडे की अगुवाई में मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी करके और मिठाई खिलाकर भाजपा के जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा की जीत को लेकर भाजपाइयों में हर्षोल्लास का माहौल था सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के जयकारे लगाए। विकास पांडे ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई के सपने को सच करते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे भारत में कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान सफल हो रहा है । मण्डल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ल ने कहा 98 फीसदी राज्यों में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है कर्नाटक में भाजपा की जीत से हम लोगों को और ऊर्जा मिली है। ऐसे ही सबका साथ सबका विकास करते हुए एक दिन भाजपा कि सरकार हर राज्य में होगी । इस मौके पर आलोक तिवारी, दीपू तिवारी, अरुण यादव, भाजपा अटल सेना के जिलाध्यक्ष विभोर गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त अध्यापको का हुआ चुनाव


टीम ब्रेक न्यूज़। ब्यूरो
बाराबंकी। जिला कार्यकारिणी के आदेश पर हैदरगढ़ ब्लाक में सेवानिवृत्त शिक्षकों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और सर्वसम्मति से माता बदल को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।

 चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त जिला उपाध्यक्ष धनपाल सिंह और जिला उपाध्यक्ष देवनारायण शुक्ल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। चुनाव के बाद संगोष्ठी में बोलते हुए धनपाल सिंह ने कहा कि हम सभी कभी यह न सोचें कि हम रिटायर हो गए हैं बल्कि अब हम सभी पर विभाग का बंधन खत्म हो गया। अपनी मांगों के लिए अगर हमें सड़क पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे। सरकार की नीति जिसके अनुसार अब अध्यापकों को पेंशन बैंकों के माध्यम से दिया जाए इसका विरोध संगठन बड़े पैमाने पर कर रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर इस नीति का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था सरकार की नीति मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार बनाई गई है जिसमे अध्यापकों को पेंशन बैंक के माध्यम से देने की तैयारी की जा रही है। पेंशनरों के लिए ये सही नहीं है साथ ही बैंक में काम अधिक होने व बैंक कर्मी या स्टाफ की कमी होने पर बैंक द्वारा हम रिटायर हो चुके अध्यापकों का ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे समय-समय पर समस्याएं आती हैं और अगर पेंशन भी बैंक के माध्यम से हो गई और भी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के लिए अगर सड़क पर उतरना पड़े तो सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों बैंक की लापरवाही और शिक्षकों और पेंशनरों के साथ बैंक कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायत की गई थी जिसमे ग्रामीण बैंक के कर्माचारी का तबादला कर दिया गया है और स्टेट बैंक की कर्मचारी का तबादला जल्द करने का आश्वसान दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ पेंशनरो की भी लड़ाई के लिए हमेशा साथ है। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में गार्गी प्रसाद वाजपेई , सिद्धनाथ त्रिपाठी , भभूति सिंह, रामम प्रकाश तिवारी, गुरु नारायण त्रिपाठी, लवलेश कुमारी, कौशल्या सिंह, सुशील तिवारी शिव कुमार गुप्ता, हरिकरण सिंह, गुरुचरण वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत्त अध्यापक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेव सिंह मौजूद रहे।

शर्मशार...मैनपुरी में सिपाही ने युवक को पहले पीटा, फिर जूते पर रगड़वाई नाक



टीम ब्रेक ब्यूरो
मैनपुरी पुलिस के दामन पर फिर एक नया दाग लगा है। लेनदेन के विवाद में पहुंचे सिपाही ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। आरोप है कि सिपाही ने जूते पर नाक भी रगड़वाई। दो दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी है।

सोमवार को वायरल हुए वीडियो में कुर्रा थाने में तैनात सिपाही विजेंद्र कुमार कुर्रा गांव के ही सुधीर को जमकर पीट रहा है। बताया जाता है कि दो दिन पहले सुधीर का गांव के ही एक व्यक्ति से लेनदेन का विवाद था। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। सूचना पर कुर्रा पुलिस पहुंची। पुलिस ने सुधीर को पकडऩे की कोशिश की तो वह खेतों की ओर भागा।

एक अन्य सिपाही ने सुधीर को पकड़ लिया। आरोप है कि विजेंद्र ने बेल्ट से बेरहमी से सुधीर की पिटाई की। सुधीर ने अपना सिर उसके पैरों पर रख दिया, तो सिपाही ने जूते पर नाक रगड़वाई। गांव के लोग इस घटना में तमाशबीन बने रहे।

एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि पीडि़त ने कोई सूचना नहीं दी है। वायरल वीडियो से मामले की जानकारी हुई है। मामले की जांच सीओ करहल परमानंद पांडेय को दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह मैनपुरी पुलिस छात्रा के शव को परिजनों द्वारा ही कफन में सिलवाने को लेकर विवादों में आ गई थी।

Monday, May 14, 2018

लापरवाही बरतने वाले 16 अफसरों को नोटिस-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के प्रति जिला प्रशासन सख्त हो गया है। लंबित शिकायतों के निस्तारण में हुई प्रगति की नियमित समीक्षा हो रही है। इस बीच शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर अपर जिलाधिकारी ने सोलह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
अपर जिलाधिकारी इंद्र भूषण वर्मा ने बताया कि आईजीआसएस के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रति शासन-प्रशासन गंभीर है। इसके बाद भी जिले में कुछ अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरत रहे हैं। कुछ अधिकारी तो ऐसे हैं जो लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें बीएसए, डीसीओ, डीडीएजी, सहायक निदेशक मत्स्य, उप संभागीय अधिकारी कृषि, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी निचलौल, एक्सईएन सिंचाई खंड द्वितीय, उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ नौतनवां व सिसवां, एसडीएम नौतनवां, तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, थानाध्यक्ष कोठीभार, सहायक निबंधक सहकारिता के नाम शामिल हैं।

BJP अध्यक्ष की चेतावनी पर राजभर ने ली चुटकी, कहा-..तो ये गलती वे बार-बार करेंगे



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की चेतावनी को भी ठेंगा दिखा दिया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष की चेतावनी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सत्तासुख की लिए राजनीति नहीं करते हैं, पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे चाहे इसका नतीजा कुछ भी हो. प्रदेश की योगी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर बीजेपी को लगातार चुनौती दे रहे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सुर ठंडे होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उनकी सरकार विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय की घुड़की का भी कोई असर नहीं पड़ता नजर आ रहा है. उन्होंने उलटा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछड़ों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना यदि गलत है तो वे ये गलती बार-बार करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष की नसीहत और चेतावनी को लेकर उन्होंने ललकारते हुए कहा कि वे पिछड़ों के हक की लड़ाई करते रहेंगे चाहे भले ही इसका नतीजा कुछ भी हो. एक बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार पर पिछड़ों के साथ अन्याय करने का आरोप मढ़ा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एससी-एसटी, मुस्लिम और सामान्य वर्ग के 24 छात्रों के लिए बजट में तीन हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वहीं पिछड़े वर्ग के 26 लाख स्टूडेंट्स के लिए महज 1,085 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एससी/एसटी, मुस्लिम और जनरल के वंचित छात्रों के लिए एक पोर्टल शुरू किया है. जबकि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कोई पोर्टल नहीं है. एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग की तीन कैटगरी बनाकर पिछड़े वर्ग के सभी लोगों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पात्रों को आवास, पेंशन, शौचालय और राशन कार्ड दिलाने की लड़ाई भी जारी रहेगी. यदि यह लड़ाई गलत है तो वह यह गलती करते रहेंगे. बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि गठबंधन के सहयोगियों से सामंजस्य बनाकर चलना बीजेपी की नीति रही है. उन्होंने मंत्री ओम प्रकाश राजभर की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा था कि लेकिन, मंत्रियों को संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा था कि बीजेपी खुद को अनुशासित पार्टी मानती है. लेकिन, प्रदेश में उसके सांसद, विधायक और मंत्री सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और तमाम आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि एक सज्जन आदतवश ऐसा कर रहे हैं. उनसे गुजारिश है कि वे मंत्री पद का दायित्व निभाएं और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा था कि अगर वे इसी तरह बयानबाजी करते रहेंगे तो सही समय आने पर जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी, पार्टी उठाएगी.

लखनऊ कैंट में आपस में भिड़ गईं दो मेजर, मारपीट कर दी धमकी

fight between two majors in lucknow cant area.
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान के मुख्यालय में मेजर राजश्री और मेजर सलेन खाखा आपस में भिड़ गईं। राजश्री का आरोप है कि सलेन ने अपशब्द कहे और धमकियां दीं। विरोध पर मारपीट व धक्का-मुक्की की, जिससे उनकी कलाई घड़ी टूट गई और चोटें भी आईं। उन्होंने मेजर सलेन के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी का कहना है कि जांच रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेजर राजश्री के पिता व हुसैनगंज में राम मंदिर के पास रहने वाले शिवराज मोहन निगम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटी लोक सेविका मेजर के पद पर है। सात मई की सुबह स्टेशन वर्कशॉप में नियुक्त मेजर हिमांशु ने बेटी को फोन कर बताया कि हवलदार सुधाकर शुक्ला ने गलत तरीके से सिविल एरिया में रहने के लिए एएफटी ऑफिस से अनुमति ले ली है।

उन्होंने बताया कि हवलदार इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिकॉर्ड से उनके दफ्तर में सबद्ध है और सिविल एरिया में रहने के लिए उसने स्टेशन वर्कशॉप के कमांडिग अफसर कर्नल सिद्धार्थ घोष से झूठ बोला है। मेजर हिमांशु ने सिविल एरिया की अनुमति तत्काल निरस्त करके हवलदार को स्टेशन वर्कशॉप में रिपोर्ट करने को कहा। राजश्री ने हवलदार को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि अनुमति के बारे में यूनिट को सूचना दे दी थी। यह भी कहा कि सीओ ने ही उसे अनुमति दी है। राजश्री ने इस बारे में पड़ताल शुरू की।

इस बीच हवलदार ने मेजर सलेन खाखा को प्रकरण की जानकारी दे दी। मेजर सलेन खाखा ने राजश्री के कमरे में घुसकर उनसे अभद्रता की। उस वक्त ऑफिस में कार्यलिपिक, जूनियर ऑफीसर व पीबीओआर सहित अन्य कर्मचारी थे। मेजर सलेन पर आरोप है कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दफ्तर का दरवाजा बंद कर लिया। राजश्री ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट करते हुए धक्का दे दिया। चौखट से टकराने पर राजश्री के चोटें आईं और उनकी कलाई घड़ी टूट गई।

जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी

आरोप है कि मेजर सलेन खाखा ने मेजर राजश्री को बुरी तरह धमकाया। राजश्री ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो खाखा ने कहा, कोई उसकी नहीं सुनेगा। शिकायत करने पर जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी। मेजर राजश्री ने कर्नल लीना गुरव को फोन पर सूचना देने के साथ डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर रोहित दता, जीओसी मध्य यूपी सब एरिया मेजर प्रवेश पुरी से शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की है।

मेडिकल रिपोर्ट देने से मना कर दिया
मेजर राजश्री ने मारपीट के अगले दिन कमांड अस्पताल में मेडिकल कराया। रिपोर्ट मांगी तो वहां के अधिकारियों ने मना कर दिया। पिता शिवराज मोहन निगम का कहना है कि अधिकारियों ने थाने पर रिपोर्ट भेजने की बात कहकर लौटा दिया।

Sunday, May 13, 2018

दिल्ली, एनसीआर व यूपी में आंधी-तूफान का कहर , 23 लोगों की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश में रविवार की शाम तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचाई। कई जगह तेज आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई। इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 23 लोगों की मौत के समाचार हैं। यूपी में आंधी तूफान की चपेट में आने से कासगंज, कन्नौज, बुलंदशहर सहित कई अन्य जिलों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई। कासगंज में तीन महिलाओं की मौत की खबर हैं।

दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी के कारण पेड़ों के गिरने से यातायाता व्यवस्था ठप हो गई। आईजीआई एयरपोर्ट पर भी तेज आंधी के बाद 10 विमानों का रूट बदला गया। खराब मौसम से मेट्रो की द्वारका-नोएडा ब्लू लाइन पर आधे घंटे तक सेवाएं बाधित रही। इसी तरह यूपी में भी तूफान से भारी नुकसान हुआ है।

कैदियों को ठीक से रखो, या जेल से बाहर करो: सुप्रीम कोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली. देशभर के जेलों में कैदियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस पर देश के शीर्ष अदालत ने चिंता व्यक्त की है.अदालत ने कहा कि बढ़ती हुई कैदियों की संख्या से हम चिंतित हैं. हमे इस विषय पर गंभीर होकर सोचना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मसले को 'मानवाधिकार उल्लंघन' के तौर पर देखते हुए इस पर विचार होना चाहिए. इतना ही नहीं, कोर्ट ने सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों से अनुरोध किया है कि वे खुद पहल कर इस समस्या का हल निकालें.
न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, 'जेलों में बढ़ती कैदियों की संख्या के मामलों को जेल अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसी कई जेल हैं, जहां कैदियों की भीड़ 100 फीसद से भी ज्यादा है और कुछ मामलों में तो यह 150 फीसद के पार है.
पीठ ने कहा कि हमारी राय में इस मामले पर राज्य उच्च सेवा प्राधिकरण/ उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति की सहायता से स्वतंत्र रूप से प्रत्येक उच्च न्यायालय द्वारा विचार किया जाना चाहिए ताकि जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या कम हो सकें, क्योंकि यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का मामला हो जाता है।
कैदियों को ठीक से रखो, या जेल से बाहर करो: सुप्रीम कोर्ट
खंडपीठ ने उच्चतम न्यायालय के महासचिव से अनुरोध किया कि वह अपने आदेश की प्रतिलिपि हर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को आवश्यक कदमों के लिए भेजें और उसे वापस रिपोर्ट करें.
सर्वोच्च न्यायालय ने जेलों में कर्मचारियों की रिक्ति (भर्ती) के मुद्दे को भी सुना और उसने पाया कि जेलों में कर्मचारियों की भर्ती में अधिकारियों और राज्य सरकारों द्वारा कम रुचि दिखाई पड़ रही थी.
इसके चलते कोर्ट ने सभी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से इस मुद्दे को सुओ-मोटो रिट याचिका के रूप में लेने के लिए कहा. बता दें कि सुओ-मोटो रिट याचिका का मतलब होता है कि जब न्यायपालिका किसी भी शिकायत या याचिका के बिना किसी मामले को खुद उठाती (संज्ञान) है.
इस बीच केंद्र ने खंडपीठ को सूचित किया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिला कैदियों और उनके बच्चों पर राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय के माध्यम से अध्ययन कर रही है और यह 30 जून तक पूरा हो जाएगा. सरकार ने कहा कि मंत्रालय अध्ययन को देखने के बाद तीन हफ्ते के अंदर आवश्यक कदम उठाएगा.

बीजेपी सांसदों व विधायकों को योगी ने दिया चुनाव में विजय का सूत्र


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
कर्नाटक में मतदान संपन्न होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर राज्य सरकार के एक वर्ष और केंद्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में हुए कामकाज की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने सांसदों एवं विधायकों को चुनाव में विजय का सूत्र भी दिया।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीएम योगी ने पार्टी सांसदों और विधायकों को सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में सीएम ने गरीबों, मजदूरों, किसानों और दलितों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अहम बैठक में सीएम योगी ने पार्टी के सांसदों और विधायकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक व सम्मेलन कर उन्हें अपने साथ जोडने का निर्देश दिया। इसके अलावा योगी ने गोरखपुर मंडल के हर लोकसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव भी मांगा है।
उल्लेखनीय है कि शिखित बेराजगार, किसान और व्यापारी तबका बीजेपी सरकार से नाराज है। आरक्षण और एससीएसटी मुद्दे को लेकर दलित तबका भी बीजेपी से दूर होता जा रहा है। ऐसे में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी कीे मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...