Sunday, May 13, 2018

बीजेपी सांसदों व विधायकों को योगी ने दिया चुनाव में विजय का सूत्र


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
कर्नाटक में मतदान संपन्न होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर राज्य सरकार के एक वर्ष और केंद्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में हुए कामकाज की जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने सांसदों एवं विधायकों को चुनाव में विजय का सूत्र भी दिया।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीएम योगी ने पार्टी सांसदों और विधायकों को सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में सीएम ने गरीबों, मजदूरों, किसानों और दलितों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अहम बैठक में सीएम योगी ने पार्टी के सांसदों और विधायकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक व सम्मेलन कर उन्हें अपने साथ जोडने का निर्देश दिया। इसके अलावा योगी ने गोरखपुर मंडल के हर लोकसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव भी मांगा है।
उल्लेखनीय है कि शिखित बेराजगार, किसान और व्यापारी तबका बीजेपी सरकार से नाराज है। आरक्षण और एससीएसटी मुद्दे को लेकर दलित तबका भी बीजेपी से दूर होता जा रहा है। ऐसे में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी कीे मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...