Sunday, May 13, 2018

दिल्ली, एनसीआर व यूपी में आंधी-तूफान का कहर , 23 लोगों की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश में रविवार की शाम तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचाई। कई जगह तेज आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई। इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 23 लोगों की मौत के समाचार हैं। यूपी में आंधी तूफान की चपेट में आने से कासगंज, कन्नौज, बुलंदशहर सहित कई अन्य जिलों में कुल 11 लोगों की मौत हो गई। कासगंज में तीन महिलाओं की मौत की खबर हैं।

दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी के कारण पेड़ों के गिरने से यातायाता व्यवस्था ठप हो गई। आईजीआई एयरपोर्ट पर भी तेज आंधी के बाद 10 विमानों का रूट बदला गया। खराब मौसम से मेट्रो की द्वारका-नोएडा ब्लू लाइन पर आधे घंटे तक सेवाएं बाधित रही। इसी तरह यूपी में भी तूफान से भारी नुकसान हुआ है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...