Saturday, May 19, 2018

सायबर ठगो का कारनामा...एटीएम जेब में खाते से पैसा गायब


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : कोतवाली हैदरगढ़ में एक बार फिर एटीएम जेब में होते हुए भी खाताधारक के खाते से पैसा निकालने का मामला सामने आया है जिसकी तहरीर भुक्तभोगी ने कोतवाली हैदरगढ़ को देते हुए कार्रवाई की मांग करी है।

तहरीर के अनुसार मोहम्मद वहीद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम त्रिवेदीगंज का खाता स्टेट बैंक की शाखा हैदरगढ़ में है। शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे अचानक से खाताधारक के मोबाइल नंबर पर ₹30000 तीन बार निकलने का मैसेज आया भुक्तभोगी का कहना है कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही था इसके बावजूद भी खाते से ₹30000 निकल जाना बहुत ही अचरज की बात है । कोतवाली हैदरगढ़ में तहरीर देकर  जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पैसा दिलाए जाने की मांग करी।  ऐसे में एक बार फिर खाताधारकों का ईमान डीग रहा है और खाते में पैसा होने के बावजूद भी सुरक्षित ना होने का एहसास हो रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...