Tuesday, May 15, 2018

बाराबंकी : कर्नाटक में भाजपा की जीत का हैदरगढ़ में मनाया गया जश्न


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान आने के बाद भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान को आगे बढ़ते देख और कर्नाटक में बहुमत मिलने के बाद हैदरगढ़ में नगर प्रभारी भाजपा विकास पांडे की अगुवाई में मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी करके और मिठाई खिलाकर भाजपा के जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा की जीत को लेकर भाजपाइयों में हर्षोल्लास का माहौल था सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के जयकारे लगाए। विकास पांडे ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई के सपने को सच करते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे भारत में कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान सफल हो रहा है । मण्डल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ल ने कहा 98 फीसदी राज्यों में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है कर्नाटक में भाजपा की जीत से हम लोगों को और ऊर्जा मिली है। ऐसे ही सबका साथ सबका विकास करते हुए एक दिन भाजपा कि सरकार हर राज्य में होगी । इस मौके पर आलोक तिवारी, दीपू तिवारी, अरुण यादव, भाजपा अटल सेना के जिलाध्यक्ष विभोर गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...