Monday, May 14, 2018

लखनऊ कैंट में आपस में भिड़ गईं दो मेजर, मारपीट कर दी धमकी

fight between two majors in lucknow cant area.
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान के मुख्यालय में मेजर राजश्री और मेजर सलेन खाखा आपस में भिड़ गईं। राजश्री का आरोप है कि सलेन ने अपशब्द कहे और धमकियां दीं। विरोध पर मारपीट व धक्का-मुक्की की, जिससे उनकी कलाई घड़ी टूट गई और चोटें भी आईं। उन्होंने मेजर सलेन के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी का कहना है कि जांच रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेजर राजश्री के पिता व हुसैनगंज में राम मंदिर के पास रहने वाले शिवराज मोहन निगम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटी लोक सेविका मेजर के पद पर है। सात मई की सुबह स्टेशन वर्कशॉप में नियुक्त मेजर हिमांशु ने बेटी को फोन कर बताया कि हवलदार सुधाकर शुक्ला ने गलत तरीके से सिविल एरिया में रहने के लिए एएफटी ऑफिस से अनुमति ले ली है।

उन्होंने बताया कि हवलदार इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिकॉर्ड से उनके दफ्तर में सबद्ध है और सिविल एरिया में रहने के लिए उसने स्टेशन वर्कशॉप के कमांडिग अफसर कर्नल सिद्धार्थ घोष से झूठ बोला है। मेजर हिमांशु ने सिविल एरिया की अनुमति तत्काल निरस्त करके हवलदार को स्टेशन वर्कशॉप में रिपोर्ट करने को कहा। राजश्री ने हवलदार को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि अनुमति के बारे में यूनिट को सूचना दे दी थी। यह भी कहा कि सीओ ने ही उसे अनुमति दी है। राजश्री ने इस बारे में पड़ताल शुरू की।

इस बीच हवलदार ने मेजर सलेन खाखा को प्रकरण की जानकारी दे दी। मेजर सलेन खाखा ने राजश्री के कमरे में घुसकर उनसे अभद्रता की। उस वक्त ऑफिस में कार्यलिपिक, जूनियर ऑफीसर व पीबीओआर सहित अन्य कर्मचारी थे। मेजर सलेन पर आरोप है कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दफ्तर का दरवाजा बंद कर लिया। राजश्री ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट करते हुए धक्का दे दिया। चौखट से टकराने पर राजश्री के चोटें आईं और उनकी कलाई घड़ी टूट गई।

जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी

आरोप है कि मेजर सलेन खाखा ने मेजर राजश्री को बुरी तरह धमकाया। राजश्री ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो खाखा ने कहा, कोई उसकी नहीं सुनेगा। शिकायत करने पर जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी। मेजर राजश्री ने कर्नल लीना गुरव को फोन पर सूचना देने के साथ डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर रोहित दता, जीओसी मध्य यूपी सब एरिया मेजर प्रवेश पुरी से शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की है।

मेडिकल रिपोर्ट देने से मना कर दिया
मेजर राजश्री ने मारपीट के अगले दिन कमांड अस्पताल में मेडिकल कराया। रिपोर्ट मांगी तो वहां के अधिकारियों ने मना कर दिया। पिता शिवराज मोहन निगम का कहना है कि अधिकारियों ने थाने पर रिपोर्ट भेजने की बात कहकर लौटा दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...