Monday, May 14, 2018

BJP अध्यक्ष की चेतावनी पर राजभर ने ली चुटकी, कहा-..तो ये गलती वे बार-बार करेंगे



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की चेतावनी को भी ठेंगा दिखा दिया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष की चेतावनी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सत्तासुख की लिए राजनीति नहीं करते हैं, पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे चाहे इसका नतीजा कुछ भी हो. प्रदेश की योगी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर बीजेपी को लगातार चुनौती दे रहे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सुर ठंडे होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उनकी सरकार विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय की घुड़की का भी कोई असर नहीं पड़ता नजर आ रहा है. उन्होंने उलटा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछड़ों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना यदि गलत है तो वे ये गलती बार-बार करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष की नसीहत और चेतावनी को लेकर उन्होंने ललकारते हुए कहा कि वे पिछड़ों के हक की लड़ाई करते रहेंगे चाहे भले ही इसका नतीजा कुछ भी हो. एक बार फिर उन्होंने प्रदेश सरकार पर पिछड़ों के साथ अन्याय करने का आरोप मढ़ा. उन्होंने कहा कि सरकार ने एससी-एसटी, मुस्लिम और सामान्य वर्ग के 24 छात्रों के लिए बजट में तीन हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वहीं पिछड़े वर्ग के 26 लाख स्टूडेंट्स के लिए महज 1,085 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एससी/एसटी, मुस्लिम और जनरल के वंचित छात्रों के लिए एक पोर्टल शुरू किया है. जबकि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कोई पोर्टल नहीं है. एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग की तीन कैटगरी बनाकर पिछड़े वर्ग के सभी लोगों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पात्रों को आवास, पेंशन, शौचालय और राशन कार्ड दिलाने की लड़ाई भी जारी रहेगी. यदि यह लड़ाई गलत है तो वह यह गलती करते रहेंगे. बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि गठबंधन के सहयोगियों से सामंजस्य बनाकर चलना बीजेपी की नीति रही है. उन्होंने मंत्री ओम प्रकाश राजभर की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा था कि लेकिन, मंत्रियों को संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा था कि बीजेपी खुद को अनुशासित पार्टी मानती है. लेकिन, प्रदेश में उसके सांसद, विधायक और मंत्री सरकार और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और तमाम आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि एक सज्जन आदतवश ऐसा कर रहे हैं. उनसे गुजारिश है कि वे मंत्री पद का दायित्व निभाएं और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा था कि अगर वे इसी तरह बयानबाजी करते रहेंगे तो सही समय आने पर जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी, पार्टी उठाएगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...