टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये सीएचसी लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी। इस हादसे में मौके पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित परिवारीजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिये। मौके पर पहुंचे विधायक व पुलिस ने परिवारीजनों को शान्त कराते हुए शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों ने समय पर एंबुलेंस सेवा न मिलने से आक्रोशति होकर हंगामा काटना शुरु कर दिया व एक एंबुलेंस के अस्पताल परिसर पहुंचते ही उस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिससे उसके शीशे टूट गये। हादसे की जानकारी क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा को हुई तो वह सीएचसी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शान्त कराया। कोतवाल अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment