Wednesday, May 16, 2018

कर्नाटक:येदियुरप्पा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष जारी है। बीजेपी सबसे ज्यादा सीट के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है। जेडीएस भी कांग्रेस के साथ मिलकर स्पष्ट बहुमत होने की बात कह रही है। दोनों ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस बीच कर्नाटक बीजेपी ने दावा किया है कि राज्यपाल ने बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि राजभवन से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने की अटकलों के बीच बुधवार शाम कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि येदियुरप्पा गुरुवार सुबह 9.30 बजे राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि कर्नाटक बीजेपी ने जल्द ही इसे अपने ट्विटर अंकाउंट से डिलीट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 21 मई तक का समय दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल नहीं होंगे। इस खबर से कांग्रेस खेमे में हड़कंप मचा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली है। बहुमत के लिए 112 सीटों की आवश्यकता है। सबसे बड़ा दल होने के नाते बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उसके बाद जेडीएस कांग्रेस ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर 117 विधायकों की सूंची के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...