Saturday, January 13, 2018

जानिए सैफई महोत्सव और गोरखपुर महोत्सव के बीच अंतर क्या है

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ राज्य के विकास की बात हो या बॉलीवुड स्टार्स के लटके झटकों से जनता का मनोरंजन करने वाली समाजवादी पार्टी को उसी के अंदाज में टक्कर देने के लिए भाजपा की योगी सरकार ने शुरू किया है गोरखपुर महोत्सव। सपा से सीएम चाहे मुलायम रहे हों या अखिलेश यादव साल 1997 से लेकर 2016 तक हर साल दिसंबर में यादव परिवार इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन कराता था। ठीक उसी तरह सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ मशहूर कलाकारों को गोरखपुर में बुलाकर महोत्सव को जरिया बनाकर जनता का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। 
जानिए सैफई महोत्सव और गोरखपुर महोत्सव के बीच अंतर क्या है.

सैफई महोत्सव का का बजट आमतौर पर 5-7 करोड़ रुपए होता था जबकि गोरखपुर महोत्सव के बजट का दावा 33 लाख रुपए किया गया है।

सैफई महोत्सव में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स अपनी लाइफ पर्फार्मेंस पब्लिक के बीच देते थे। सुपरस्टार सलमान खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे सैफई में ठुमके लगा चुके हैं। सदी के महानायाक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया और बहू ऐश्वर्या के साथ सैफई महोत्सव में शिरकत करते नजर आए। 

जबकि गोरखपुर महोत्सव में स्टार सेलिब्रिटी नहीं दिखाई दे रही। गोरखपुर महोत्सव में शंकर महादेवन, रवि किशन, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौड़वाल, शान और ललित पंडित जैसी हस्तियां भाग ले रही हैं।
Image result for image saifai mahotsaw











सैफई महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कार बाजार, ज्वैलरी बाजार भी लगता था जिसमें देश-दूनिया के महंगे से महंगे उत्पाद लोगों को बेचने के लिए रखे जाते थे।
Image result for image saifai mahotsaw

 गोरखपुर महोत्सव में खेल-कूद, प्रदर्शनी और शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम रखे गए हैं। गोरखपुर महोत्सव में इंटर स्कूल चैम्पियनशिप भी आयोजित की गई है जिसमें16 प्रकार के कार्यक्रम होंगे।  इनमें पेंटिंग, चेस, क्यूब्स, स्पेलिंग, लोकगीत, संस्कृत श्लोक, डांस, फैंसी ड्रेस, बैनर डिजाइनिंग आदि शामिल हैं
Image result for image saifai mahotsav
गोरखपुर महोत्सव को आम जनता के लिए बताया जा रहा है, जबकि सैफई महोत्सव को राज्य सरकार की ओर से सपा की शीर्ष यादव फैमिली का निजी कार्यक्रम करार दिया जाता था। 

आलू कांड पर अखिलेश, बोले-एसएसपी को देंगे यश भारती

Image result for image akhilesh yadav
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ आलू कांड में पकड़ गए दोनों अरोपियों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खड़े हो गए हैं। शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी सरकार और लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान है। अगर किसी छात्र, किसान या समाजवादी ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर कप्तान ने क्या बड़ा काम किया। अपराधियों को पकड़ने की इनकी हैसियत नहीं है। मैं इस कप्तान को अगली बार यश भारती दूंगा। 
Image result for image akhilesh yadav
समाजवादी पार्टी से दोनों अभियुक्तों का नाम जुड़ने पर अखिलेश ने खुल कर समर्थन किया। कहा, यदि हमारे कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है, तो बहुत अच्छा काम किया है। मैं अपील करूँगा कि एक-एक बोरी आलू जिलाधिकारी को भी दे दें। इन्हें पता नहीं है कि किसानों ने लोन ले रखा है और कोल्ड स्टोर में आलू सड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसान हैं। अगर वह लखनऊ आलू लाए तो क्या गलत किया।

लखनऊ: होटल रजनीश के बेसमेंट में मिले 4 मजदूरों के शव

लखनऊ: होटल के बेसमेंट में मिले 4 मजदूरों के शव

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक होटल के बेसमेंट में रहस्यमय परिस्थिति में 4 मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी अनुसार चारों मजदूर होटल की ही साइट पर काम कर रहे थे. सूचना मिलने पर मौके से पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक विभूतिखंड इलाके में रंजीश होटल की साइट पर मृतक चारों मजदूर कुछ दिनों से काम कर रहे थे. शुक्रवार रात करीब 11 बजे 4 मजदूर निहाल अहमद, मो शाहिद, राजकुमार और राम नरेश होटल पहुंचे थे
जिसके बाद बेसमेन्ट में सभी मजदूरो ने पहले खाना बनाया फिर शीशे के बने स्टोर रूम में तापने के लिए आग जलाई. इस बीच सभी मजदूर सो गए. बताया गया कि शीशे के बने स्टोर में दम घुटने से चारों की शनिवार सुबह मौत हो गई.



मृतकों की फाइल फोटो
इस मामले में एसपी नार्थ अनुराग वत्स का कहना है कि चारों मजदूर शीशे के बने केबिन में सोए हुए थे, रात में कोयला जलाकर ये सभी आग तापने के बाद सो गए. सुबह इनकी डेडबॉडी मिली. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के शरीर पर चोट के निशान थे साथ ही मुंह व अन्य जगहों से खून निकल रहा था. जिसके बाद पुलिस किसी अनहोनी का शक जाता रही है.

Friday, January 12, 2018

गोंडा : कड़ाके की ठंड में जल समाधि लेकर बाबा कर रहे हैं अनुष्ठान-सुभाष सिंह की रिपोर्ट

गोंडा मे कड़ाके की ठंड में जल समाधि लेकर बाबा कर रहे हैं अनुष्ठान

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते ठिठुरा पड़ा है. वहीं इस कड़ाके की ठंड के बीच यूपी के गोंडा में काशी से आए कथा वाचक आचार्य गणेश जी महाराज रोजाना 4 घंटे जल समाधि लेकर अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, कि जिले के वजीरगंज क्षेत्र में स्थित महादेवा शिवाला स्थित गौरेश्वरनाथ मन्दिर  पर चल रहे इस 41 दिवसीय यज्ञ और अनुष्ठान में विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं. काशी से आए कथा वाचक आचार्य गणेश जी महाराज की देख-रेख में धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है. वहीं ये बाबा रोज 4 घंटे जल समाधि लेकर जन कल्याण के लिये अनुष्ठान कर रहे हैं.
भीषण ठंड में आचार्य गणेश जी महाराज आस-पास के गांव में दर्जनों लोगों के साथ मजीरा बजाते हुए प्रभात फेरी के माध्यम से जनजागरण करते है. इसके बाद मन्दिर के पास बने जल कुंड में जलसमाधि पर बैठते हैं.
इस दौरान श्रद्धालु उनके ऊपर जल डालते हुए परिक्रमा करते हैं. कार्यक्रम स्थल पर बने जल कुंड में महाराज का भोर में ही लगभग 4 बजे से तीन घंटे का जल प्रवास होता है. जिसमें आचार्य जी अपने जल प्रवास के दौरान 108 माला के मंत्र का जाप करते है. जो कि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Thursday, January 11, 2018

दंपत्ति ने पहले लड़की को अगवा किया फिर

Image result for imeag agwa kar kiya rape

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लड़की को दुसरे शाहर ले जाकर बेचनें का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके घर के पड़ोस में रहने वाले दम्पत्ति ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने दुसरे शहर ले जाकर व्यक्ति के हाथों बेच दिया और उसके साथ शादी करा दी. चंगुल से छूटकर लड़की ने कानपुर पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Image result for imeag agwa kar kiya rape
मामला चकेरी थाना क्षेत्र के संजीव नगर का है. यहां की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की 22 दिसम्बर को लापता हो गयी थी. लड़की के लापता होने पर उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. इस बीच बुधवार को लापता लड़की वापस अपने घर आ गयी और उसने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को सुनाई जिसे सुन पीड़िता के परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
लड़की का आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली कल्पना और भूपेंद्र उसको बहलाकर इटावा ले गए और वहां पर ऋषि नाम के लड़के के साथ मेरी शादी करा दी और पैसे लेकर चले गये.पीड़िता के मुताबिक कल्पना अपने भाई का एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपने साथ ले गयी थी. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान दोनों आरोपी दम्पत्ति पीड़िता को किसी के हाथ बेच कर उससे शादी करा दी. पीड़िता ने बताया कि देर रात जब सब सो रहे थे तो वो किसी तरह खुद को उनके चंगुल से बच कर भाग निकली.

पुलिस का कहना है कि जिस लड़की का अपहरण हुआ था उसको बरामद कर लिया गया है. इसी के साथ पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल चल रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

BJP-BSP के पूर्व विधायक सपा में शामिल, अखिलेश बोले-कभी योगी जी को......

ex mla of bjp and bsp joined samajwadi party
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ भाजपा के दो और बसपा के एक पूर्व विधायक ने आज सपा का हाथ थाम लिया। समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन सभी को सपा में ज्वॉइन कराया।  सपा ज्वॉइन करने वाले नेताओं में भाजपा के पूर्व विधायक शम्‍भू चौधरी और नंद किशोर मिश्रा, वहीं बसपा के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्द‌ीकी शामिल हैं। इसके अलावा तहसीन सिद्दीकी जो कि बसपा से पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं, ने भी सपा का दामन थाम लिया। इनके अलावा कई अन्य नेताओं ने भी सपा का रुख किया है।मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा ‌कि हम राजनैतिक ही नहीं प्रोफेशनल लोगों का भी समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हैं। हम इसके लिए प्रयासरत हैं।

वहीं स्वयं को 'लड़का' कहे जाने पर मीडिया पर प्रहार करते हुए कहा कि कभी योगी जी को भी 'लड़का' कह कर देखिए। पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उन खबरों पर आई है, जिनमें उन्हें और राहुल गांधी को 'लड़का' कहकर संबोधित किया गया है।

यूपी की कानून व्यवस्‍था पर बोलते हुए कहा कि, लोगों को पीटा जा रहा है और पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। प्रदेश की दयनीय हालत को देखते हुए ही शायद नए डीजीपी अभी ज्वॉइन नहीं कर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने बाराबंकी में हुई मौतों पर दस लाख रुपए मुआवजे की मांग की।

Wednesday, January 10, 2018

यूपी के इस होटल में मैनेजर हो या वेटर, सभी होंगी महिलाएं

Image result for image ledis satff vetar

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 


बहराइच. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय में एक होटल खोला गया. लेकिन इस होटल की सबसे खास बात यह है कि यहां मर्द नहीं बल्कि महिला कर्मचारी मिलेंगी. इस होटल से ही ब्लाक के सभी दफ्तरों में खाद्य सामान भेजा जाएगा.

Image result for image hotel me mahila vetar
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण व अन्य कार्यक्रम कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में चल रहा है. महिलाएं सोलर लैंप के साथ अन्य कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगारी बन रही हैं. आजीविका मिशन के ब्लाक एंकर नंदकिशोर शाह ने बताया कि महिलाओं में रोजगार को बढ़ाने के लिए यह होटल खोला गया है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वत: रोजगार राजेश जायसवाल तथा चिकित्साधिकारी मोतीपुर डॉ आरएन वर्मा रहे. उनका कहना है कि ब्लाक मुख्यालय, सीएचची व अन्य सरकारी दफ्तरों में इसी होटल से खाद्य सामग्री की बिक्री की जाएगी. इससे महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा.

महिला की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर ने ऐंठे रुपये



blackmailing through facebook
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ गोमतीनगर निवासी महिला की फेसबुक व ई-मेल आईडी हैक करके शातिर ने उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को ठग लिया। शातिर ने महिला के रिश्तेदारों को मुसीबत में होने की जानकारी देते हुए मदद करने के मेसेज भेजे।  इसके साथ एसबीआई का अकाउंट नंबर भी भेजा। एक रिश्तेदार ने 8000 रुपये जमा कराए, तब ठगी का पता चला। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की है।
महिला ने बताया कि शातिर कुछ दिन से उनका फेसबुक अकाउंट चला रहा था। उसने फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को परिवार के सदस्यों के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए आर्थिक मदद मांगी। एक रिश्तेदार ने ठग की ओर से भेजे गए अकाउंट में 8000 रुपये जमा करा दिए।

बीते दिनों रिश्तेदार ने फोन कर बीमार के हालचाल पूछे तो महिला भौचक्की रह गई। उसने रिश्तेदार से जानकारी ली तब फेसबुक अकाउंट हैक होने और रुपया वसूलने की साजिश का पता चला। पीड़िता ने बताया कि साइबर सेल की टीम अकाउंट हैक करने वाले का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल उसका अकाउंट ब्लॉक करा दिया गया है।

अखिलेश को यह क्या कह गये साक्षी महाराज

न्यूज़ ब्यूरो 



Image result for image akhilesh yadav with sakshi maharaj

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

कन्‍नौज. विवादित बयानों के चलते खबरों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. साक्षी महाराज का कहना है कि नोयडा का यश अखिलेश नहीं ले सकते. इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश ने इतना दूध भी नही पिया है कि वह नोयडा जाने की हिम्मत जुटा पाते.

Image result for image akhilesh yadav with sakshi maharaj
बीजेपी के फायरब्रांड नेता तथा उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज उन्नाव जाते समय आज इत्रनगरी कन्नौज में रुके जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने अखिलेश के नोयडा न जाने के सवाल पर कहा कि, नोयडा का यश अखिलेश नहीं ले सकते. इस बीच साक्षी महाराज ने ये तक कह डाला कि अखिलेश की मां ने तो उन्‍हें इतना दूध भी नहीं पिलाया था कि वह नोयडा जाने की हिम्मत जुटा पाते.
इतना कहने के बाद भी साक्षी महाराज नहीं रुके औरत अखिलेश पर फिर तंज कसते हुए उनकी पत्नी कन्‍नौज की सांसद डिम्‍पल यादव पर हमला करते हुये कहा कि अखिलेश की स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोंचे वाली है. अखिलेश ने समय रहते अच्छा किया कि उन्होंने यह कह दिया कि डिम्‍पल यादव अगला चुनाव कन्नौज से नहीं लड़ेंगी.
इसी के साथ मायावती पर नरम रुख के साथ सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बसपा सरकार ने जो काम नोयडा में किया है, उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. साक्षी महाराज कहते हैं कि प्रदेश में जितने आधुरे काम है सब अखिलेश ने किया. आगरा एक्सप्रेस वे आज तक हम पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वहीं बिना काम पूरा हुए अखिलेश ने मेट्रो को हरी झण्डी दिखा दी.
साक्षी महाराज ने तीन तलाक का बिल राज्यसभा में पास न होने पर साक्षी ने कांग्रेस को दोषी बताया, उन्होंने कहा कि यह भी कांग्रेस की गन्दी राजनीति का नतीजा है. वहीं महाराष्ट्र की हिंसा पर साक्षी महाराज ने कहा कि यह दंगा सुनियोजित है. कांग्रेस ने जो अंग्रेजो से सीखा था कि फूट डालो राज करो. उसी नीति के तहत कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से महाराष्ट्र में दंगा कराए.

बाराबंकी : चार की मौत, एक की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी देवा कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने से पांच लोगों की हालत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में पांचों को उपाचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बतायी जा रही है।
मरने वालों में देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 22 वर्षीय उमेश पुत्र राम हरख, इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जसनवारा निवासी 52 वर्षीय माता प्रसाद, देवगांव निवासी 28 वर्षीय नौमीलाल गौतम व सलारपुर निवासी सतनाम पुत्र मणिलाल शामिल है। वहीं मृतक माता प्रसाद के पुत्र अनिल गौतम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सतनाम की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। जिला अस्पताल के ईएमओ एसके सिंह का कहना है कि पीड़ितों की हालत देखकर यह जहरीली शराब का मामला लग रहा है। हालांकि पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है।

जहरीली शराब की आशंका

मृतकों के परिजन।
बताया जा रहा है कि इन पांचों ने मंगलवार की देर शाम शराब पी थी। इसके बाद इन सभी की हालत खराब हो गई थी। घटना के बाद पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
three died after drinking alcohol in barabanki
सूत्रों का कहना है कि मामला जहरीली शराब से जुड़ा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी का कहना है कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उनकी मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है या कोई अन्य वजह है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...