Wednesday, January 10, 2018

यूपी के इस होटल में मैनेजर हो या वेटर, सभी होंगी महिलाएं

Image result for image ledis satff vetar

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 


बहराइच. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय में एक होटल खोला गया. लेकिन इस होटल की सबसे खास बात यह है कि यहां मर्द नहीं बल्कि महिला कर्मचारी मिलेंगी. इस होटल से ही ब्लाक के सभी दफ्तरों में खाद्य सामान भेजा जाएगा.

Image result for image hotel me mahila vetar
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण व अन्य कार्यक्रम कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में चल रहा है. महिलाएं सोलर लैंप के साथ अन्य कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगारी बन रही हैं. आजीविका मिशन के ब्लाक एंकर नंदकिशोर शाह ने बताया कि महिलाओं में रोजगार को बढ़ाने के लिए यह होटल खोला गया है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त स्वत: रोजगार राजेश जायसवाल तथा चिकित्साधिकारी मोतीपुर डॉ आरएन वर्मा रहे. उनका कहना है कि ब्लाक मुख्यालय, सीएचची व अन्य सरकारी दफ्तरों में इसी होटल से खाद्य सामग्री की बिक्री की जाएगी. इससे महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...