Wednesday, January 10, 2018

बाराबंकी : चार की मौत, एक की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी देवा कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने से पांच लोगों की हालत अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में पांचों को उपाचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बतायी जा रही है।
मरने वालों में देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 22 वर्षीय उमेश पुत्र राम हरख, इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जसनवारा निवासी 52 वर्षीय माता प्रसाद, देवगांव निवासी 28 वर्षीय नौमीलाल गौतम व सलारपुर निवासी सतनाम पुत्र मणिलाल शामिल है। वहीं मृतक माता प्रसाद के पुत्र अनिल गौतम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सतनाम की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। जिला अस्पताल के ईएमओ एसके सिंह का कहना है कि पीड़ितों की हालत देखकर यह जहरीली शराब का मामला लग रहा है। हालांकि पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है।

जहरीली शराब की आशंका

मृतकों के परिजन।
बताया जा रहा है कि इन पांचों ने मंगलवार की देर शाम शराब पी थी। इसके बाद इन सभी की हालत खराब हो गई थी। घटना के बाद पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
three died after drinking alcohol in barabanki
सूत्रों का कहना है कि मामला जहरीली शराब से जुड़ा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी का कहना है कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उनकी मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है या कोई अन्य वजह है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...