Saturday, January 13, 2018

लखनऊ: होटल रजनीश के बेसमेंट में मिले 4 मजदूरों के शव

लखनऊ: होटल के बेसमेंट में मिले 4 मजदूरों के शव

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक होटल के बेसमेंट में रहस्यमय परिस्थिति में 4 मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी अनुसार चारों मजदूर होटल की ही साइट पर काम कर रहे थे. सूचना मिलने पर मौके से पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक विभूतिखंड इलाके में रंजीश होटल की साइट पर मृतक चारों मजदूर कुछ दिनों से काम कर रहे थे. शुक्रवार रात करीब 11 बजे 4 मजदूर निहाल अहमद, मो शाहिद, राजकुमार और राम नरेश होटल पहुंचे थे
जिसके बाद बेसमेन्ट में सभी मजदूरो ने पहले खाना बनाया फिर शीशे के बने स्टोर रूम में तापने के लिए आग जलाई. इस बीच सभी मजदूर सो गए. बताया गया कि शीशे के बने स्टोर में दम घुटने से चारों की शनिवार सुबह मौत हो गई.



मृतकों की फाइल फोटो
इस मामले में एसपी नार्थ अनुराग वत्स का कहना है कि चारों मजदूर शीशे के बने केबिन में सोए हुए थे, रात में कोयला जलाकर ये सभी आग तापने के बाद सो गए. सुबह इनकी डेडबॉडी मिली. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के शरीर पर चोट के निशान थे साथ ही मुंह व अन्य जगहों से खून निकल रहा था. जिसके बाद पुलिस किसी अनहोनी का शक जाता रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...