टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लड़की को दुसरे शाहर ले जाकर बेचनें का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके घर के पड़ोस में रहने वाले दम्पत्ति ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने दुसरे शहर ले जाकर व्यक्ति के हाथों बेच दिया और उसके साथ शादी करा दी. चंगुल से छूटकर लड़की ने कानपुर पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मामला चकेरी थाना क्षेत्र के संजीव नगर का है. यहां की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की 22 दिसम्बर को लापता हो गयी थी. लड़की के लापता होने पर उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. इस बीच बुधवार को लापता लड़की वापस अपने घर आ गयी और उसने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को सुनाई जिसे सुन पीड़िता के परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
लड़की का आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली कल्पना और भूपेंद्र उसको बहलाकर इटावा ले गए और वहां पर ऋषि नाम के लड़के के साथ मेरी शादी करा दी और पैसे लेकर चले गये.पीड़िता के मुताबिक कल्पना अपने भाई का एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपने साथ ले गयी थी. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान दोनों आरोपी दम्पत्ति पीड़िता को किसी के हाथ बेच कर उससे शादी करा दी. पीड़िता ने बताया कि देर रात जब सब सो रहे थे तो वो किसी तरह खुद को उनके चंगुल से बच कर भाग निकली.
No comments:
Post a Comment