Thursday, January 11, 2018

दंपत्ति ने पहले लड़की को अगवा किया फिर

Image result for imeag agwa kar kiya rape

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लड़की को दुसरे शाहर ले जाकर बेचनें का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके घर के पड़ोस में रहने वाले दम्पत्ति ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने दुसरे शहर ले जाकर व्यक्ति के हाथों बेच दिया और उसके साथ शादी करा दी. चंगुल से छूटकर लड़की ने कानपुर पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Image result for imeag agwa kar kiya rape
मामला चकेरी थाना क्षेत्र के संजीव नगर का है. यहां की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की 22 दिसम्बर को लापता हो गयी थी. लड़की के लापता होने पर उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. इस बीच बुधवार को लापता लड़की वापस अपने घर आ गयी और उसने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को सुनाई जिसे सुन पीड़िता के परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
लड़की का आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली कल्पना और भूपेंद्र उसको बहलाकर इटावा ले गए और वहां पर ऋषि नाम के लड़के के साथ मेरी शादी करा दी और पैसे लेकर चले गये.पीड़िता के मुताबिक कल्पना अपने भाई का एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपने साथ ले गयी थी. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान दोनों आरोपी दम्पत्ति पीड़िता को किसी के हाथ बेच कर उससे शादी करा दी. पीड़िता ने बताया कि देर रात जब सब सो रहे थे तो वो किसी तरह खुद को उनके चंगुल से बच कर भाग निकली.

पुलिस का कहना है कि जिस लड़की का अपहरण हुआ था उसको बरामद कर लिया गया है. इसी के साथ पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल चल रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...