Wednesday, January 10, 2018

महिला की फेसबुक आईडी हैक कर हैकर ने ऐंठे रुपये



blackmailing through facebook
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ गोमतीनगर निवासी महिला की फेसबुक व ई-मेल आईडी हैक करके शातिर ने उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को ठग लिया। शातिर ने महिला के रिश्तेदारों को मुसीबत में होने की जानकारी देते हुए मदद करने के मेसेज भेजे।  इसके साथ एसबीआई का अकाउंट नंबर भी भेजा। एक रिश्तेदार ने 8000 रुपये जमा कराए, तब ठगी का पता चला। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की है।
महिला ने बताया कि शातिर कुछ दिन से उनका फेसबुक अकाउंट चला रहा था। उसने फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को परिवार के सदस्यों के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए आर्थिक मदद मांगी। एक रिश्तेदार ने ठग की ओर से भेजे गए अकाउंट में 8000 रुपये जमा करा दिए।

बीते दिनों रिश्तेदार ने फोन कर बीमार के हालचाल पूछे तो महिला भौचक्की रह गई। उसने रिश्तेदार से जानकारी ली तब फेसबुक अकाउंट हैक होने और रुपया वसूलने की साजिश का पता चला। पीड़िता ने बताया कि साइबर सेल की टीम अकाउंट हैक करने वाले का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल उसका अकाउंट ब्लॉक करा दिया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...