Sunday, January 7, 2018

धार्मिक स्थलों पर नहीं बजेंगे स्पीकर,योगी सरकार का फरमान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. यूपी में योगी सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों पर रोक के आदेश दे दिए हैं. योगी धार्मिक स्थलों पर बिना आज्ञा के लाउडस्पीकर बजाने पर बैन लगा दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने ये आदेश दिया. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आईजी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को ये आदेश दिया है. इससे पहले 20 दिसंबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया था कि किसके आदेश पर लाउडस्पीकर बज रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया था कि किसके आदेश पर लाउडस्पीकर बज रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के प्रमुख को तलब किया था. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि किसी भी खास मौके पर सार्वजनिक रूप से लाउडस्पीकर बजाने से पहले इसकी इजाजत लेना होगी. कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत नहीं है. फिर यूपी सरकार इसका पालन क्यों नहीं कर रही है. यूपी के आईजी ने एसपी-एसएसपी को हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...