न्यूज़ ब्यूरो
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कन्नौज. विवादित बयानों के चलते खबरों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. साक्षी महाराज का कहना है कि नोयडा का यश अखिलेश नहीं ले सकते. इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश ने इतना दूध भी नही पिया है कि वह नोयडा जाने की हिम्मत जुटा पाते.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता तथा उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज उन्नाव जाते समय आज इत्रनगरी कन्नौज में रुके जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश के नोयडा न जाने के सवाल पर कहा कि, नोयडा का यश अखिलेश नहीं ले सकते. इस बीच साक्षी महाराज ने ये तक कह डाला कि अखिलेश की मां ने तो उन्हें इतना दूध भी नहीं पिलाया था कि वह नोयडा जाने की हिम्मत जुटा पाते.
इतना कहने के बाद भी साक्षी महाराज नहीं रुके औरत अखिलेश पर फिर तंज कसते हुए उनकी पत्नी कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव पर हमला करते हुये कहा कि अखिलेश की स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोंचे वाली है. अखिलेश ने समय रहते अच्छा किया कि उन्होंने यह कह दिया कि डिम्पल यादव अगला चुनाव कन्नौज से नहीं लड़ेंगी.
इसी के साथ मायावती पर नरम रुख के साथ सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि बसपा सरकार ने जो काम नोयडा में किया है, उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. साक्षी महाराज कहते हैं कि प्रदेश में जितने आधुरे काम है सब अखिलेश ने किया. आगरा एक्सप्रेस वे आज तक हम पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वहीं बिना काम पूरा हुए अखिलेश ने मेट्रो को हरी झण्डी दिखा दी.
साक्षी महाराज ने तीन तलाक का बिल राज्यसभा में पास न होने पर साक्षी ने कांग्रेस को दोषी बताया, उन्होंने कहा कि यह भी कांग्रेस की गन्दी राजनीति का नतीजा है. वहीं महाराष्ट्र की हिंसा पर साक्षी महाराज ने कहा कि यह दंगा सुनियोजित है. कांग्रेस ने जो अंग्रेजो से सीखा था कि फूट डालो राज करो. उसी नीति के तहत कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से महाराष्ट्र में दंगा कराए.
No comments:
Post a Comment