Saturday, January 13, 2018

जानिए सैफई महोत्सव और गोरखपुर महोत्सव के बीच अंतर क्या है

null
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ राज्य के विकास की बात हो या बॉलीवुड स्टार्स के लटके झटकों से जनता का मनोरंजन करने वाली समाजवादी पार्टी को उसी के अंदाज में टक्कर देने के लिए भाजपा की योगी सरकार ने शुरू किया है गोरखपुर महोत्सव। सपा से सीएम चाहे मुलायम रहे हों या अखिलेश यादव साल 1997 से लेकर 2016 तक हर साल दिसंबर में यादव परिवार इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन कराता था। ठीक उसी तरह सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ मशहूर कलाकारों को गोरखपुर में बुलाकर महोत्सव को जरिया बनाकर जनता का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। 
जानिए सैफई महोत्सव और गोरखपुर महोत्सव के बीच अंतर क्या है.

सैफई महोत्सव का का बजट आमतौर पर 5-7 करोड़ रुपए होता था जबकि गोरखपुर महोत्सव के बजट का दावा 33 लाख रुपए किया गया है।

सैफई महोत्सव में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स अपनी लाइफ पर्फार्मेंस पब्लिक के बीच देते थे। सुपरस्टार सलमान खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे सैफई में ठुमके लगा चुके हैं। सदी के महानायाक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया और बहू ऐश्वर्या के साथ सैफई महोत्सव में शिरकत करते नजर आए। 

जबकि गोरखपुर महोत्सव में स्टार सेलिब्रिटी नहीं दिखाई दे रही। गोरखपुर महोत्सव में शंकर महादेवन, रवि किशन, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौड़वाल, शान और ललित पंडित जैसी हस्तियां भाग ले रही हैं।
Image result for image saifai mahotsaw











सैफई महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कार बाजार, ज्वैलरी बाजार भी लगता था जिसमें देश-दूनिया के महंगे से महंगे उत्पाद लोगों को बेचने के लिए रखे जाते थे।
Image result for image saifai mahotsaw

 गोरखपुर महोत्सव में खेल-कूद, प्रदर्शनी और शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम रखे गए हैं। गोरखपुर महोत्सव में इंटर स्कूल चैम्पियनशिप भी आयोजित की गई है जिसमें16 प्रकार के कार्यक्रम होंगे।  इनमें पेंटिंग, चेस, क्यूब्स, स्पेलिंग, लोकगीत, संस्कृत श्लोक, डांस, फैंसी ड्रेस, बैनर डिजाइनिंग आदि शामिल हैं
Image result for image saifai mahotsav
गोरखपुर महोत्सव को आम जनता के लिए बताया जा रहा है, जबकि सैफई महोत्सव को राज्य सरकार की ओर से सपा की शीर्ष यादव फैमिली का निजी कार्यक्रम करार दिया जाता था। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...