टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अमेठी में विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद अब लखनऊ में भी एक नया पोस्टर विवाद खड़ा हो गया है. जिसमें राहुल गांधी को भगवान कृष्ण के रुप में दिखाया गया है. इस पोस्टर में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ दिख रहा है. लेकिन पोस्टर लगाने वाले ने किसी भी तरह से ये जाहिर नहीं होने दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी में किसी पद पर है.
लखनऊ में भी राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने अनोखा पोस्टर लगाया है. इसमें राहुल गांधी को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ दिख रहा है. लेकिन पोस्टर लगाने वाले ने किसी भी तरह से यह जाहिर नहीं होने दिया है कि वह कांग्रेस पार्टी में किसी पद पर है. इस पोस्टर में लिखा है, 'संघर्ष से विजय की ओर चले दो महारथी. श्रीकृष्ण रूपी राहुल गांधी का सुदामा रूपी राहुल अवस्थी (पोस्टर लगवाने वाले) द्वारा नगर लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत' है.
बता दें कि राहुल गांधी के अमेठी दौरे को देखते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उनके भव्य स्वागत के लिए एक विवादित पोस्टर लगवाया था. जिसके बाद राजनीति गर्मा गई थी. राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर है. जिससे उत्साहित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक नया पोस्टर लगवाया था. जिसमें राहुल गांधी को राम के रुप में और पीएम मोदी को रावण के तौर पर दिखाया है. इस पोस्टर के नीचे अभय शुक्ला गौरीगंज अमेठी लिखा है.
राहुल गांधी इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए क्षेत्र के सात प्रमुख जगहों पर रोड शो करने का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने बताया कि गांधी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रायबरेली होते हुए सलोन पहुचेंगे. वह सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद अमेठी पहुचेंगे और मुंशीगंज अतिथि गृह जायेंगे.
इस पोस्टर में राहुल गांधी धनुष-बाण हाथों में लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा. जानकारी के मुताबिक इस पोस्टर में लिखा है, 'राहुल रूप में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (राम राज). खबरों के मुताबिक इस पोस्टर को लगवाने वाले अभय शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी से संबंध होने किसी भी तरह से खुद के कांग्रस पार्टी से संबंध स्थानीय निवासी अभय शुक्ला ने लगाया है. हालांकि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने किसी भी तरह के संबंध होने से मना किया है.
शुक्ला के मुताबिक पीएम ने हम लोगों से विदेश में जमा काले धन को वापस लाने का वादा किया था, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने किए सारे वादे झूठे साबित हुए. हमें भरोसा है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वे सभी वादे पूरे करेंगे.
इसके बाद 16 जनवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधी के मुसाफिरखाने में लोगों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद उनका कार्यक्रम जायस, जगदीशपुर और मोहनगंज जाने का है. सिंह ने बताया कि गांधी के अमेठी दौरे से जनता में काफी उत्साह है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अमेठी आ रहे हैं .
No comments:
Post a Comment