Monday, January 15, 2018

बहराइच : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने लगाई सेंध, उठा ले गए बन्दूक

 theft in a bank in bahraich.
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रविवार रात चोरों ने सेंध लगा दी। वो कैश रूम तक पहुंच गए। लेकिन तिजोरी नहीं तोड़ सके। जिसके बाद बंदूक चुरा कर भाग गए।

शाखा प्रबंधक अशोक कुमार दीक्षित जब बैंक पहुंचे तो अंदर मिट्टी पड़ी हुई देखी। उन्होंने तुरंत शाखा प्रबंधक को बताया जिस पर शाखा प्रबंधक ने स्‍थानीय थाने में घटना की सूचना दी। जिस पर थानाध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री पुलिसकर्मियों के साथ बैंक पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

जानकारी पर पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर भी पहुंचे। उनके साथ सीओ रिसिया श्रेष्ठा सिंह, डीआईजी अनिल राय तथा डॉग स्क्वायड टीम के प्रभारी अशोक कुमार, फॉरेंसिक टीम के प्रभारी ऋषि कुमार बैंक का निरीक्षण करने के बाद जांच में जुट गए।

निरीक्षण में कैश रूम में सबकुछ सही पाया गया। चोर दो नाली बंदूक उठाकर भाग गए। डीआईजी अनिल राय ने पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द वारदात का खुलासा करने की बात कही साथ ही बैंक के मैनेजर अशोक दीक्षित को आंगन में जाल लगवाने और कैश रूम की दीवारों की मरम्मत सरिया डालकर कराने का निर्देश दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...