
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमेठी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं। उनके अमेठी पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उनको लापता बताने वाले पोस्टर हटवाकर उन्हें जला दिया। इन पोस्टर पर राहुल गांधी को अमेठी का लापता सांसद बताया गया था।
एक पोस्टर में तो उन्हें फर्जी योजनाओं का शिलान्यास करने वाला बताया गया था। इसके पहले राहुल गांधी सोमवार सुबह करीब 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राहुल सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना हुए। उन्होंने निगोहां के एक ढाबे में नाश्ता किया। उन्होंने चाय-पकौड़ी खाई। उनके साथ कांग्रेस के कई नेता व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर मौजूद थे।
रायबरेली सीमा में प्रवेश करने पर राहुल गांधी ने चुरवा के हनुमान मंदिर में माथा टेका और आगे बढ़ गए।पोस्टर में बताया गया कि उनके सांसद रहते हुए अमेठी विकास से दूर ही रही।

ये पोस्टर हटाकर इन्हें जला दिया गया।


No comments:
Post a Comment