
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोरखपुर गुलरिहा इलाके में युवती अनुराधा की हत्या मामले में पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आरोपी युवती के जानने वाले हैं। पड़ताल में पता चला कि युवती को शादी करने के लिए घर से बुलाया गया था। पोस्टमार्टम में युवती के गर्भवती होने की पुष्टि पर पुलिस और लोगों को हिरासत में ले सकती है।
शनिवार शाम को गुलरिहा इलाके के करमहा टोला उमरपुर के पास पूजा फार्मेसी कॉलेज के बगल में पुलिया के नीचे युवती की लाश मिली थी। आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त गुलरिहा के आबादी सखनी निवासी अनुराधा के रूप में हुई। अनुराधा के गले में नुकीली चीज घोंपी गई थी। कॉल डिटेल और अनुराधा की सहेलियों से पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराधा के गर्भवती होने की पुष्टि होते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि युवती को शादी के लिए घर से बुलाया गया था। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर पुलिस हत्या की एक-एक कड़ी को जोड़ने में लगी है। इंस्पेक्टर ओम हरि वाजपेयी ने बताया कि सुराग मिले हैं, पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।
No comments:
Post a Comment