टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बलिया: बीजेपी विधायक ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर 'अपत्तिजनक' शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसके बाद राजनीति गर्मा गई है. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने दावा किया है कि 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. दरअसल बलिया जिले के बैरिया विधानसभा के बीजेपी विधायक ने सुरेंद्र सिंह के विवादित बोल पर राजनीति गर्मा गई है.
स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि बहुत कम ही मुस्लिम राष्ट्रभक्त है, बाकी के मुसलमान भारत में खाते-पहनते और रहते हैं लेकिन पाकिस्तान का जय बोलते हैं. साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि भारत 2024 में विश्व गुरु ही नही बल्कि हिन्दू राष्ट्र बनेगा. वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मोदी को अवतार पुरुष बताया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. विधायक ने कहा कि राहुल गाधी भारत के दर्द को कभी नहीं समझ सकते क्योंकि उनमें भारत से ज्यादा इटली के संस्कार हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई भी नारा दे सकते हैं लेकिन उनमें नेतृत्व और मूल्यों की कमी है. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. सिंह ने कहा ''हिन्दू राष्ट्र बनने पर जो मुसलमान हमारी संस्कृति को आत्मसात करेंगे, वे भारत में रह पाएंगे. सिंह ने कहा, "आरएसएस 2025 में अपने 100 वर्ष पूर्ण करेगा और 2024 भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि भगवान की कृपा से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लीडरशिप में भारत ग्लोबल सुपरपावर बनेगा.
No comments:
Post a Comment