
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार आधी रात के बाद से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई। यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी टोल वसूली की शुरुआत होने के मौके पर निरीक्षण करने भी पहुंचे। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहनों से भी टोल की वसूली की जा रही है।
यह रहेंगी दरें
मोटर साइकिल 285 रुपये
कार, जीप व हल्के मोटर यान 570 रुपये
मिनी बस, मिनी ट्रक, हल्के व्यावसायिक वाहन 905 रुपये
बस, ट्रक 1815 रुपये
हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी, अर्थ मूविंग एक्यूपमेंट, हेवी एक्सल वाहन 2785 रुपये
सात या सात से ज्यादा एक्सल वाले वाहन - 3575 रुपये
इन्हें नहीं देना होगा टोल टैक्स
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, उप राज्यपाल, प्रदेशों के मुख्यमंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सदस्य, राज्य विधानमंडल के सदस्य, लोकसभा, राज्यसभा और विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, विधान परिषद के सभापति व विधान सभा के अध्यक्ष, उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव व आयुक्त, राज्य दौरे पर आने वाले उच्च पदस्थ विदेशी व्यक्ति, सभी सरकारी वाहन, सरकारी कार्य में उपयोग आने वाले वाहन, सेना, नौ सेना, वायु सेना के वाहन, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस वर्दी में केन्द्रीय और राज्य सशस्त्र जवान, ड्यूटी पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट, अग्निशमन विभाग या संगठन, संबंधित एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अधिकारी और एंबुलेंस
No comments:
Post a Comment