Saturday, January 20, 2018

हरियाणाः यमुनानगर में 12वीं के छात्र ने पिता के पिस्टल से लेडी प्रिंसिपल को मारी तीन गोलियां, मौत

Principal shot dead by a class 12th student in yamunanagar
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
हरियाणा के यमुनानगर में आज स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में 12वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रिंसीपल की मौत हो गई। वारदात विवेकानंद स्कूल में अंजाम दी गई। खबर मिलते ही एसपी राजेश कालिया मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से प्रिंसीपल को तीन गोलियां मारी गई। फिर छात्र ने भागने की कोशिश की, जिसे स्कूल स्टाफ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। प्रिंसीपल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि आरोपी छात्र कॉमर्स का स्टूडेंट है और काफी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। वह प्रिंसिपल की डांट से उनसे नाराज था। पुलिस ने छात्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा छात्र के पिता के खिलाफ भी शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...