टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो .
नोएडा. एनसीआर में एक युवती को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. युवती वाराणसी की रहने वाली है और सेक्टर- 62 के नवादा गांव में रहकर प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब करती है. युवती का आरोप है कि ब्लैकमेलर ने उससे उसके अश्लील वीडियो के बदले 30 हजार रुपए ऐंठ चुका है और अभी भी धमकी देकर पैसे मांग रहा है. पीड़िता ने इस मामले में नोएडा के सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित युवती द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक़ लगभग छह महीने पहले उसकी मुलाकात सेक्टर-62 नवादा गांव में ही रहने वाले हरकेश यादव से उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इसके बाद्फ़ एक दिन हरकेश उसे नवादा में ही स्थित अपने दोस्त के कमरे पर ले गया. वहां हरकेश ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. युवती का कहना है कि हरकेश इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उसे लगतार ब्लैकमेल कर रहा है. अश्लीले वीडियो के जरिए वह पीड़िता से 30 हजार रुपये वसूल चुका है. जब युवती ने और पैसे देने से मना किया तो उसने उसे फिर धमकी दी कि वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. युवती की तहरीर पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
No comments:
Post a Comment