Friday, November 3, 2017

बस्ती : प्रेक्टिकल के दौरान 12वीं के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
. बस्ती जिले के गन्ना विकास इंटर कालेज मुंडेरवा में 12वीं के छात्र की प्रेक्टिकल के दौरान मौत हो गई. वहीं हादसे के सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन में हडंकप मच गया. दरअसल गन्ना विकास इंटर कालेज में चल रहे प्रेक्टिकल के दौरान एक छात्र ने विषैली गैस सूंघ ली. जिसके बाद छात्र अचेत हो कर गिर गया. आनन-फानन में विद्यालय के टीचर ने छात्रों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. Read This - रंगों पर राजनीति, योगी को खुश करने के लिए अस्पताल पर चढ़ा भगवा रंग 12वीं कक्षा के कृषि विज्ञान के छात्र रंजन की शुक्रवार को प्रेक्टिकल के दौरान विषैली गैस सूंघ लेने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र का प्रेक्टिकल चल रहा था. इसी दौरान छात्र ने विषैली गैस सूंघ ली. जिससे अचेत होकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में शिक्षकों ने छात्रों की मदद से छात्र को सीएचसी मुंडेरवा पहुंचाया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र का मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजभूषण मौर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव और शिक्षक अस्पताल पहुंच गए हैं.

Wednesday, November 1, 2017

हाईटेक होगी निर्वाचन प्रक्रिया, प्रत्याशियों को मिलेगी कंप्यूटरीकृत रसीद-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। निकाय चुनाव की तेज कर दी गई है। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया पिछली बार की बजाय थोड़ा और हाईटेक हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर इस बार सारी जानकारी अपलोड होगी। पूर्व की तरह फार्म प्राप्ति की रसीद हस्तलिखित के साथ ही कंप्यूटरीकृत रसीद भी तुरंत दी जाएगी। निर्वाचन के दौरान की सभी सूचनाएं को वेबसाइट पर तुरंत अपलोड की जाएंगी। जब तक वेबसाइट पर सभी सूचनाएं अपलोड नहीं होंगी, प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की तरफ से निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए नौ जोनल, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 आरओ व 20 एआरओ नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष के लिए और वार्ड सभासदों के लिए सात-सात आरओ एवं एआरओ तैनात किए गए हैं।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नामांकन के दौरान से ही सारी सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। रिर्टनिंग अफसर को आईडी व पासवर्ड मिलेगा। उन्हें साफ्टवेयर पर वांछित सूचनाएं अपलोड करनी है। मसलन, नामांकन के दौरान प्रत्याशी का पूरा ब्योरा फार्म में दर्शाने के बाद भी उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। पहले प्रत्याशी के नामांकन फार्म को स्कैन करके अपलोड किया जाता था लेकिन इस बार वेबसाइट पर सभी सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फोटो भी ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी। फोटो का बैक ग्राउंड श्वेत होना चाहिए। नामांकन के दौरान सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सेव करके उम्मीदवार को कंप्यूटरीकृत चेक लिस्ट दी जाएगी। ताकि प्रत्याशी फार्म में भरी गई सूचनाओं का ऑनलाइन मिलान कर सके। अगर सूचना गलत होगी तो उसमें संशोधन की भी व्यवस्था है। इसके लिए रिर्टनिंग अफसर को जानकारी देने के बाद संशोधन कराया जा सकता है। संशोधन के बाद नामांकन पत्र जमा किया जाएगा। प्रत्याशी का नामांकन भरकर जमा होने के बाद उसे कंप्यूटरीकृत प्राप्ति रसीद दी जाएगी। यदि किसी प्रत्याशी का नामांकन ऑनलाइन जमा नहीं होगा तो नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। नामांकन फार्म में दी गई जानकारी हर हाल में वेबसाइट पर अपलोड होना जरूरी है। यही प्रक्रिया नाम वापसी में भी पूरी की जाएगी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नामांकन वापसी की जानकारी अपलोड होने पर ही नामांकन पत्र वापस माना जाएगा। चुनाव चिह्न आवंटन में भी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अन्य प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होंगी।
नामांकन पत्र जमा होने, जांच एवं अन्य प्रक्रिया पूरी होने पर सारी जानकारी प्रत्याशी को एसएमएस के जरिए मिलती रहेगी। एडीएम आरपी कश्यप का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी पूरी हो गई है। कंप्यूटर, स्कैनर, कैमरे समेत अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्वाचन के दौरान सभी सूचनाएं ऑनलाइन फीड की जाएंगी। नामांकन के बाद कंप्यूटर से रसीद प्रत्याशी को मिलेगी।

महराजगंज : निकाय चुनाव में फर्जी वोटर होने का आरोप,जांच की मांग-राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। नगर पंचायत घुघली के लोगों ने बुधवार को सूची में फर्जी वोटर शामिल होने की शिकायत को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप था कि मतदाता सूची में नगर से सटे आसपास के गांवों के लोगों के नाम भी शामिल कर दिए गए हैं। लोगों ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई की मांग की। फर्जी मतदाताओं के बारे में बातचीत के दौरान लोगों की एडीएम से नोकझोंक भी हुई। लोगों की शिकायत सुनने के बाद एडीएम कार्रवाई का आश्वासन देकर मौके से चले गए।
नगर पंचायत घुघली के सुरेश रुंगटा का आरोप था कि मतदाता सूची तैयार करने में नियमों की अवलेहना की गई है। मतदाता सूची में आसपास गांव के ऐसे लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। करीब 500 फर्जी मतदाताओं के नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं। उन्होंने जान बूझकर इस तरह की गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताकर जांच की मांग की।
संतोष जायसवाल का आरोप था कि नगर में निवास करने वाले तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। फर्जी मतदाताओं के भरोसे चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है। कुछ लोगों अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर वोटर लिस्ट में मनमाने ढंग से कई अन्य लोगों के नाम शामिल करा लिए हैैं। उन्होंने शिकायत की जांच कर फर्जी वोटरों के नाम सूची से हटाने की मांग की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ने कहा कि नगर पंचायत घुघली की जनसंख्या 2011 में 11271 थी। प्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 जुलाई 17 को हुआ था, जिसमें 7584 मतदाता थे।इसके बाद नगर पंचायत घुघली के मतदाताओं की संख्या 7981 हो गई। इसके बाद मतदाताओं की संख्या 8063 हुई और अब अंतिम प्रकाशन में 8076 हो गई है। उन्होंने बताया कि घुघली से सटे तमाम गांवों के लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल हैं। इस मौके पर ओम प्रकाश, अशोक कुमार, मनोज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

गोंडा : मुर्दे को आवास देने वाला सचिव निलंबित-सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : कटरा बाजार योजनाओं में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार को सीडीओ ने मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना में शिथिलता बरतने वाले कटरा ब्लाक के दो पंचायत सचिवों व दो लिपिकों को निलंबित कर दिया। 
इसके अलावा चार रोजगार सेवकों की सेवा समाप्त करने का भी आदेश दे दिया। सीडीओ की इस कार्रवाई से विकास विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
जिले के कटरा ब्लाक की ग्राम पंचायत मेहरबानाबाद में वित्तीय वर्ष 2015-16 में गांव के तत्कालीन पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर तीन मृतकों की आईडी पर दूसरे अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का आवंटन कर दिया था। 
हाल ही में शिकायत मिलने पर जब इसकी जांच कराई गई तो मामले का खुलासा हुआ था। इस पर पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही थी। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल ने परियोजना निदेशक वीरपाल के साथ कटरा ब्लाक में विकास योजनाओं की समीक्षा की। 
इस समीक्षा में मनरेगा व आवास योजना में ब्लाक की हालत बेहद खराब मिली। इस पर सीडीओ ने ब्लाक के लिपिक प्रयागदत्त व आवास लिपिक चंद्रिका जायसवाल को निलंबित कर दिया। इसी तरह से पंचायत सचिव राधा मोहन श्रीवास्तव को भी विकास कार्यों में रुचि न लेने पर निलंबित कर दिया गया। 
सीडीओ की समीक्षा में चार रोजगार सेवकों का काम भी बेहद खराब पाया गया। इस पर सीडीओ ने छपरतल्ला गांव के रोजगार सेवक संदीप सिंह,मथुरा के आनंद सिंह,जगतापुर के हवलदार गोस्वामी व तिलका की सीमा तिवारी की सेवा समाप्त करने के आदेश परियोजना निदेशक को दिया है।

गोंडा : अवैध खनन पर डीएम सख्त खनन कराने वालों से 2.36 करोड़ की होगी वसूली-सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : बालू खनन के लिए आवंटित गाटे की जगह दूसरे जगह पर खनन करने की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए डीएम जेबी सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। 
बुधवार को डीएम जेबी सिंह ने अपर जिलाधिकारी की टीम भेजकर खनन के लिए आवंटित ग्राम ऐली परसौली परगना डिक्सिर तहसील तरबगंज अन्तर्गत गाटा संख्या 2826 तथा ग्राम दुर्गागंज परगना नवाबगंज तहसील तरबगंज अन्तर्गत आवंटित गाटा संख्या 2769 व 2770 का निरीक्षण कराया। एडीएम के निरीक्षण में पता चला कि खनन पट्टेदारों ने खनन के लिए आवंटित गाटा भूमि के बजाय दूसरे गाटों पर अवैध खनन कराया। डीएम ने बताया कि ग्राम ऐली परसौली में ग्राम के ही निवासी चन्द्रभान सिंह गाटा संख्या 1989, मैन बहादुर सिंह गाटा संख्या 1989, भगवानदीन गाटा संख्या 1889 तथा रामनाथ गाटा संख्या 1989 में कुल 28139 घन मीटर अवैध खनन कराया गया। दुर्गागंज में इसी गंाव के निवासी खातेदारों शत्रुहन ने गाटा संख्या 1426, रामप्रसाद, मालिकराम व श्रीमती दुलारी निवासी ग्राम कटरा भोगचन्द्र ने गाटा संख्या 1425 तथा देवतादीन, महादेव निवासी ग्राम माझा बरहटा तहसील व जिला फैजाबाद ने गाटा संख्या 1417, रामरतन निवासी ग्राम माझा बरहटा तहसील व जिला फैजाबाद ने गाटा संख्या 1418 तथा गजेन्द्र निवासी ग्राम दुर्गागंज, राधेश्याम निवासी ग्राम कटराभोगचन्द्र व विजय प्रकाश निवासी तहसील व जिला फैजाबाद ने गाटा सख्या ़419 में कुल 32560 घनमीटर अवैध खनन किया गया।
खातेदारों ने दोनों क्षेत्रों मेें कुल 60699 घनमीटर का अवैध खनन कराया। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। डीएम जेबी सिंह ने अवै खनन कराने वाले खातादारों के ऊपर दो करोड़ छत्तीस लाख बहत्तर हजार का जुर्माना लगाया है। वसूली की नोटिस जारी कर दी है, जबकि पट्टेदारों को जिन्हें खनन हेतु जिलाधिकारी द्वारा पट्टा आवंटित किया गया था वहां पर खनन न कराकर दूसरे जगहों की रसीद देने व आवंटित भूमि पर खनन न कराने पर नोटिस जारी की है। 
डीएम ने दी चेतावनी 
अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए डीएम ने बिना परमीशन के जेसीबी व पोकलैण्ड मशीनों से साधारण बालू खनन करने व कराने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। डीएम ने बताया कि बालू खनन के पट्टाधारकों द्वारा मशीन से खनन कार्य करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि जनपद में कार्यरत जेसीबी व पोकलैंड मशीनों के पंजीकृत स्वामी सक्षम प्राधिकारी से बिना लाइसेंस लिए किसी भी दशा में खनन नहीं करेगें अन्यथा पंजीकृत वाहन स्वामियों का लाइसेंस निरस्त कर वाहन जब्त कर लिया जाएगा तथा गैर पंजीकृत जेसीबी व पोकलैंड मशीनों के स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बस्ती : नगरपालिका में पांच करोड़ की फाइल हुई गायब,जाँच के आदेश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती : नगरपालिका में पांच करोड़ की परियोजना वाली फाइल एक साल से गायब है। इसकी जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में टीम भी बनाई गई मगर अभी तक टीम ने रिपोर्ट ही नहीं दी। अब डीएम अरविंद कुमार सिंह ने एसडीएम को जांच पूरा करने का आदेश फिर से दिया है।
वर्ष 2015-16 में केंद्र की यूआईडीएसएसएमटी योजना (अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम स्माल टाउन) में मालवीय रोड के सुधार के लिए पांच करोड़ की धनराशि नगरपालिका को दी गई। इसका ठेका कुमार कांस्ट्रक्शन को मिला। इस प्रोजेक्ट का इंचार्ज आरईडी के जेई और पालिका एवं डूडा में संबद्ध ब्रह्म प्रकाश मिश्र को बनाया गया। निर्माण के दौरान अनियमितता होने की शिकायत शासन में हुई। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने 10 नवंबर 16 को एसडीएम सदर राजनरायन तिवारी, एई पीडब्लूडी निर्माण खंड-एक विद्याशंकर सिंह एवं जेई पीडब्लूडी निर्माण खंड-एक के प्रमोद सिंह की टीम बनाई गई। टीम को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का आदेश हुआ। इस बीच पता चला प्रोजेक्ट से संबधित अभिलेख और एमबी जेई के पास है। मांगने के बावजूद फाइल जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराई जा रही। तब सहायक अभियंता अजय कुमार मिश्र ने नौ दिसंबर 16 को जेई को पत्रावली और एमबी उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया। बावजूद पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई। इसी बीच जेई को उनके मूल विभाग में भेज दिया गया। इसके साथ ही मामले को रफा-दफा करने की साजिश की गई। बताते हैं कि पांच करोड़ में से पालिका ने लगभग आधे का भुगतान भी बिना प्रोजेक्ट पूरा किए कर दिया। अवशेष धनराशि डंप है। जांच अधिकारी ने बताया कि इसके लिए संबंधित को नोटिस जारी किया जा रहा है। मामले को दबाने में पूर्व पालिका प्रशासन का योगदान होने का भी आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि पत्रावली गायब होने के बावजूद न तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई न ही अधूरे कार्य को ही पूरा किया गया। डीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच के फिर से आदेश दिए गए हैं।

बस्ती : अज्ञात पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज करने के निर्देश-के.एन पाठक की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती हरैया प्रचार सामग्री अखबार में रखकर मतदाताओं में वितरित करने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दिया है।
एसडीएम दिनेश कुमार को किसी ने सुबह समाचार पत्रों में रखकर प्रचार सामग्री वितरित करने की जानकारी दी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कुछ समाचार पत्रों को मंगवाया तो अंदर प्रचार सामग्री मिली। पर्चों में सपा नेता के लिए वोट की अपील की गई है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि अभी तक सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं हुआ है। ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। उच्चाधिकारियों से विमर्श के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी और एसडीएम हर्रैया दिनेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को जुलूस और वाहनों के साथ आने की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। बिना अनुमति के जुलूस निकालने और वाहनों के काफिलों के साथ आने वालों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा। बुधवार को बसपा के एक प्रत्याशी के साथ नामांकन करने पहुंचे सैकड़ों समर्थकों और वाहनों के काफिले के मामले को भी प्रशासन ने संज्ञान में लिया है।

आगरा : खेतों में शौच के लिए गई किशोरी से दुष्कर्म, विरोध पर दरिंदे ने की पिटाई

girl in agra raped during going for toilet
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
आगरा में खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात खेतों में शौच के लिए गई एक किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने उसे पीट दिया। जब पीड़िता पिता के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गई तो आरोपी और उसके भाई ने पिता-पुत्री की पिटाई कर घर से भगा दिया। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।बताया गया है कि एक किशोरी मंगलवार रात खेतों में शौच करने गई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक वीरेंद्र वहां पहुंच गया। वह किशोरी को दबोचकर ले जाने लगा। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने पिटाई कर उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर किशोरी और उसके पिता शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे तो वहां वीरेंद्र और उसके भाई राजू ने दोनों को पीटकर भगा दिया। बुधवार को पीड़ित परिवार ने थाना खंदौली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म और उसके भाई राजू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

लड़की के हाथ पर लिखा था-‘हम दोनों को साथ ही जलाना

lovers Suicide in unnao safipur

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उन्नाव सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरुधरी गांव निवासी बेचेलाल रैदास की बेटी नीलम (20) का प्रेम प्रसंग हरदोई के माधवगंज थानाक्षेत्र के बघौड़ा निवासी राजेंद्र प्रताप के बेटे विश्वनाथ प्रताप गौतम (21) से चल रहा था। दोनों विवाह भी करना चाहते थे। लेकिन परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बेचेलाल ने बताया कि नीलम सोमवार को बुखार व सिर दर्द की दवा लेेने सीएचसी गई थी। सोमवार शाम नीलम ने फोन कर बताया कि देर अधिक होने से वह सफीुपर के झब्बूखेड़ा निवासी मौसा शिवनंदन के घर रुक जाएगी। मंगलवार दोपहर नीलम ने फिर फोन किया कहा कि सफीपुर टेंपो अड्डे के निकट कपड़े की दुकान आई है। वापस मौसा के घर चली जाएगी। उधर हरदोई के माधौगंज बघौड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद गौतम ने बताया कि विश्वनाथ सोमवार को पिता से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। चचेरा भाई अमर उसे बस स्टैंड तक छोड़ने गया था।  मंगलवार दोपहर पिता ने विश्वनाथ के मोबाइल फोन किया तो उसने बताया दो घंटे में दिल्ली पहुंच जाऊंगा। उसके बाद से विश्वनाथ का मोबाइल बंद जाने लगा।बुधवार सुबह लोगों ने सफीपुर-परियर मार्ग पर बस्ती से एक किमी दूर लिंक मार्ग पर सफीपुर निवासी रामलाल के बाग में युवती का दुपट्टे से व युवक का स्कार्फ से शव लटकते देखा। सीओ कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाल अरुण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी एसपी को दी। एसपी पुष्पांजलि ने घटनास्थल की जांच की। 

युवती के पिता ने शादी से मना किया तो युवक ने खेला खूनी खेल

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध थे लेकिन प्रेमिका के पिता को शादी से एेतराज था। बात इतनी बढ़ गई कि प्रेमी के दिल में जगी नफरत ने एक झटके में सब कुछ खत्म कर दिया। लखना कस्बे में प्रेमिका को गोली मारकर खुद मौत को गले लगाने वाले युवक और युवती के बीच ढाई साल पहले प्रेम पनपा था। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में गुपचुप शादी भी की थी। वे दोनों कस्बे के ही एक महाविद्यालय में पढ़ते थे। यही नहीं जब युवती के पिता को आर्य समाज रीति से शादी की बात पता चली तो उन्होंने बेटी की शादी तय कर दी। कुछ दिन पहले जब लड़के वाले गोदभारी करने आए तो प्रेमी ने आकर अपनी शादी का प्रमाण पत्र दिखाया। लड़के वाले गोदभराई किए बगैर लौट गए।

 तकरीबन ढाई वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मृतक राहुल का फाइल फोटो 

एसओ बकेवर आलोक राय ने बताया कि लखना कस्बे के इन्द्रा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत फौजी योगेन्द्र के पुत्र राहुल व पुरावली दरवाजा मोहाल निवासी नरेन्द्र सिंह की पुत्री आकांक्षा के बीच तकरीबन ढाई वर्ष से परस्पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच यह प्रेम प्रसंग तब पनपा जब दोनों ही कस्बे के महाविद्यालय में पढ़ रहे थे। आकांक्षा बीएड कर रही थी और राहुल बीए में पढ़ रहा था। अपनी उम्र से तकरीबन तीन वर्ष बड़ी आकांक्षा से प्रेम कर दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खाई थी।

दोनों को पता था कि सजातीय होने के बावजूद समगोत्रीय होने के कारण दोनों के माता-पिता को उनका रिश्ता स्वीकार नहीं था। दोनों ने चोरी छिपे इटावा पहुंच कर 11 मई 2017 को आर्यसमाज मंदिर में जाकर शादी भी कर ली। आर्य समाज मंदिर में शादी करने की भनक आकांक्षा के पिता को लगी तो उन्होंने अपनी पुत्री के साथ कड़ाई से पेश आने और उसकी निगरानी का काम शुरू करने के साथ जल्दी से शादी भी पक्की कर दी। प्रेमिका की शादी पक्की होने की खबर जब भाई राहुल को लगी तो उसने शादी रुकवाने के लिए उसने पुलिस प्रशासन को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।

 रिवॉल्वर से बुझ गए दोनों चिराग

युवती का पिता नरेंद्र सिंह चौहानकुछ दिन पहले जब आकांक्षा की गोद भरने के लिए उसके घर मेहमान आए तो राहुल आकांक्षा के घर जा धमका और उसने शादी के लिए मेहमानों के सामने ही अपने प्रेम प्रसंग की कहानी बखान करने के साथ आर्य समाज के कागज भी उन लोगों को दिखा दिए। जिस पर गोद भरने आए मेहमान बगैर गोद भरे ही चले गए। जिसकी शिकायत जब नरेंद्र सिंह ने उसके घर पर की तो राहुल बौखला गया। उसने इसी बौखलाहट में इस घटना को अंजाम दे दिया । नरेंद्र सिंह चौहान मूलत: इकनौर गांव के रहने वाले है। दो दशक पहले सेना से रिटायर्ड होकर लखना कस्बा के पुरावली दरवाजा में रहने लगे थे। वही योगेंद्र सिंह चौहान भी रिटायर्ड फौजी हैं। चकरनगर के कुंदोल गांव के रहने वाले हैं। लखना आकर टॉकीज के पास मकान बनवाकर कई साल से रह रहे हैं।

अजीब संयोग है कि जिस रिवॉल्वर को अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा के लिए खरीदा था। उसी रिवाल्वर ने घर के दोनों चिराग बुझा दिए। पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कुछ साल पहले एक पुत्र की मौत हुई थी। उसी रिवॉल्वर से दूसरे पुत्र की भी जान चली गई। कस्बा लखना में प्रेमिका को व उसके पिता को गोली मार कर खुद को भी गोली से उड़ाकर मौत को गले लगाने की घटना को अंजाम देने वाले युवक राहुल के पिता योगेंद्र सिंह चौहान भी रिटायर्ड फौजी हैं। उनके दो बेटे थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। वही रिवॉल्वर लेकर राहुल प्रेमिका को गोली मारने आया था। पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से ही राहुल ने खुद को भी गोली मार ली थी। करीब चार-पांच वर्ष पूर्व रिवाल्वर से मध्यप्रदेश के भिंड में योगेंद्र सिंह शादी में हर्ष फायरिंग कर रहे थे। उसी समय उनके छोटे बेटे को गोली लग गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।कस्बा में प्रेमी के युवती व उसके पिता के गोली मारकर अपने को मौत के मुंह में धकेलने के बाद दोनों घरों में मातम छाया गया। इधर, युवती के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, राहुल उनके घर पहुंचकर आकांक्षा को गोली मारने के बाद अपने को भी गोली मार लेता है। फौजी नरेन्द्र सिंह का पुत्र शैलेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू अगर घर पर होता तो वह भी हादसे का शिकार हो सकता था। पिता के गोली लगने के बाद वह सूचना मिलते ही पुलिस चौकी के रास्ते से निकल आया था। वह भी घर का इकलौता पुत्र था। वहीं मृतक पुत्री भी इकलौती थी। उधर, पुलिस ने मामले में मृतक युवक राहुल के पिता वाईवी सिंह को पूछताछ के लिए पुुलिस ने थाने में बैठा रखा है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर सील कर दिया है।

पड़ोस की महिलाएं जब नरेंद्र सिंह के घर पहुंची तब घटना की जानकारी हो सकी। इस घटना की जानकारी जब नरेंद्र सिंह के घर वालों को हुई तो घर में मौजूद नरेंद्र सिंह का पुत्र शैलेन्द्र तुरंत घर से बाजार भागा। इतने में ही उधर से आरोपी युवक स्कूटर से नरेंद्र के घर आ गया। घर का दरवाजा खुला था। नरेंद्र के घर पहुंच कर मेन गेट के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था। गोली मारने की घटना किसी पड़ोसी या बाहरी नहीं समझ सका। पड़ोस के लोगों को नरेंद्र चौहान को गोली मारने की जानकारी हुई तो कुछ महिलाएं नरेन्द्र सिंह के घर पहुंची। दरवाजा बाहर से बंद था। महिलाओं ने दरवाजा खुलावने के लिए आवाज दी तो नरेंद्र सिंह की पत्नी जो घायल थीं। किसी तरह उन्होंने छत से जाकर बाहर देखा फिर दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने के बाद पड़ोस की महिलाएं नरेंद्र के घर में जाकर देखा तो दोनों खून से लथपथ पड़े थे।

अमेठी : दिनदहाड़े बदमाशों ने वकील को मारी गोली, अफरातफरी

goons shoot a lawyer in amethi.
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमेठी जगदीशपुर-रानीगंज थाना जगदीशपुर निवासी पूर्व  प्रदेश सहसंयोजक कांग्रेस व अधिवक्ता सलाउद्दीखं पुत्र मोहम्मद अमीन खां को आज दिनदहाड़े करीब 11:00 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।वकील को घायल अवस्था में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है मौके पर सीओ मुसाफिरखाना अ्पर पुलिस अधीक्षक अमेठी पहुंचे। गोली वकील को बाएं कंधे पर पीछे तरफ लगी है।हमलावर  बाइक से फरार हो गए घटना की सूचना पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई देखते ही देखते अस्पताल में समर्थकों का भारी जमावड़ा लग गया।

रायबरेली : एनटीपीसी में भीषण हादसा, 11 की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

ब्रेकिंग न्यूज

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
रायबरेली. एनटीपीसी की ऊंचाहार यूनिट में बुधवार दोपहर को बॉयलर फटने से भड़की आग भड़क गई. हादसे के वक्त ब्वॉयलर के आसपास दो सौ से अधिक कर्मचारी मौजूद थे. घटना में 11 लोगों की मौत और करीब दो सौ के हताहत होने की सूचना है. घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरिशस से ट्विट कर प्रदेश के मुख्य गृह सचिव को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. मौके पर पहुंची एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट में यह हादसा हुआ है. इसमें जख्मी हुए 25 लोगों को एनटीपीसी के अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. हादसे के वक्त ब्वॉयलर के आसपास करीब दो सौ कर्मचारियों की मौजूदगी की बात कही जा रही है. इस घटना में इनमें से ज्यादातर के चपेट में आने की भी बात कही जा रही है. बहरहाल, 11 लोगों की मौत की खबर है और ब्वॉयलर के फटने से लगी आग की चपेट में आए लोगों को निकाला जा रहा है. वहीं अधिकारियों ने यूनिट को सील कर केवल पैरा​मैडिकल स्टाफ और राहत कार्य में जुटी टीम को ही प्रवेश की इजाजत दी जा रही हैबताया जाता है कि ब्वॉयलर फटने के बाद लगी आग की लपटों को देखकर यूनिट में भगदड़ मच गई. हादसे की सूचना पर पुलिस, पीएसी के अलावा दर्जनों एंबुलेंस और रायबरेली का पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंच गया. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा रही है. वहीं बुरी तरह से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है, वहीं आसपास के अस्पतालों में भी हताहतों को दाखिल कराया जा रहा है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा. सभी घायलों का इलाज सरकार अपने खर्च से कराएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की है और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि वह हरसंभव सहायता करें.सीएम योगी ने राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को राहत एवं बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ. घटना में झुलस चुके कई मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. एनटीपीसी में सीआरपीएफ की कई कंपनियां तैनात हैं और मीडिया सहित सभी बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यूनिट में करीब 1500 मजदूर काम करते थे.जिला प्रशासन के अनुसार 40 से 50 लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है. उस इलाके में उपलब्ध सभी एम्बुलेंस को सेवा में लगा दिया गया है. जिले के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं.जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावॉट की छठी यूनिट में हुआ है. हादसे की गंभीरता को देखते ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक अलर्ट जारी कर दिया गया. सभी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को आपातकालीन ड्यूटी पर बुला लिया गया है. अस्पताल के बाहर और भीतर पीड़ितों के परिजनों की भीड़ है।

लखनऊ : किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या,नहर में फेंका शव

लखनऊ के सरोजनी नगर में एक अज्ञात किशोरी की हत्या कर शव नहर में फेंका

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ के सरोजनी नगर में एक किशोरी की हत्या कर उसका शव किसी ने नहर में फेंक दिया। नहर में शव पड़ा देख चरवाहों ने मंगलवार शाम इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन शव की पहचान नही हो सकी।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि किशोरी की दुराचार करने के बाद हत्यारों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और शव को लाकर नहर में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि देखने में किशोरी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लग रही है और कहीं दूसरी जगह हत्या करके उसका शव सोमवार रात यहां फेका गया है। उसके साथ दुराचार हुआ या नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
इसके अलावा शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे है और अज्ञात किशोरी का शव मिलने की सूचना राजधानी के सभी थानों पर दे दी गई है। सरोजनी नगर के अनौरा गांव स्थित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के पीछे गहरू रजबहा नहर में मंगलवार शाम करीब 4 बजे करीब 17 वर्षीय एक अज्ञात किशोरी का शव औधे मुंह पानी में पड़ा मिला। चरवाहों ने सुनसान जगह नहर में एक लड़की का शव पड़ा देखा तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक किशोरी भूरे रंग की लैगिंग और हरे सफेद कलर का छीटदार कुर्ता पहने हुए थी। उसका नीले रंग के दुपट्टे से गला कसा हुआ था और जबड़े के नीचे दहिने तरफ गले में नुकीली वस्तु से किए गए पांच गहरे छेद थे। जबकि उसके दहिने कान व दहिनी आंख से खून का रिसाव हो रहा था।
संदेह जताया जा रहा है कि हत्यारों ने पहले किसी नुकीली वस्तु से उसके उपर हमला किया और बाद में दुपट्टे से गला कस कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को लाकर सूनसान जगह में नहर के अन्दर पानी में फेक दिया। ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि दुराचार के बाद किशोरी की हत्या कर उसका शव नहर में फेका गया है।
पुलिस का अनुमान है कि मृतक किशोरी आसपास के ही किसी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली है और उसका अपने किसी पड़ोसी से रंजिश का मामला रहा होगा। इसके अलावा हत्यारो को पहले से ही इस स्थान के बारे में जानकारी होगी। तभी वह हत्या करने के बाद आराम से सूनसान जगह पर शव फेंककर निकल गए।
किशोरी का शव नहर में जहां पर पड़ा मिला, वहां अधिकतर समय किसी का आना जाना नही रहता है। इसके अलावा वहां पर पहुंचने का कोई सही रास्ता भी नही है। सिर्फ दिन में अपने जानवर लेकर ही लोग उन्हे चराने उधर जाते है। नहर की पटरी भी सही न होने के कारण सिर्फ पतली पगडंडी है।
जिससे केवल पैदल ही जाने के अलावा ज्यादा से ज्यादा किसी तरह बाइक वहां पहुंच सकती है। घटना स्थल के आस पास काफी दूर तक केवल खेत और नहर के किनारे झाड़िया हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारो ने कहीं और उसकी हत्या की होगी और पैदल या फिर बाइक से शव लाकर नहर में फेंक दिया होगा। 

Tuesday, October 31, 2017

खुलासा: जिस इनोवा के नीचे आकर हुई बच्चे की मौत, उसमें खुद बैठे थे मंत्री ओम प्रकाश राजभर-सुभाष सिंह की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा. मंत्री के काफिले से बच्चे की कुचल कर मौत होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. जिस इनोवा से कुचलकर बच्चे की मौत हुई, उसमें खुद मंत्री ओम प्रकाश राजभर सवार थे. यह बात गोंडा के डीएम और एसपी की तकनीकी जांच में हुआ है. शनिवार को जिस इनोवा गाड़ी से 5 वर्षीय शिवा नाम के बच्चे की मौत हुई थी, पुलिस ने वह एसयूवी बरामद कर ली है और उसके ड्राइवर को रामजीत को गिरफ्तार कर लिया है. यह एसयूवी बलिया के रहने वाले रूद्र प्रताप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. ड्राईवर रंजीत अम्बेडकरनगर जिले के टांडा इलाके के पहाड़पुर का रहें वाला है. रामजीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हादसे के समय मंत्री ओम प्रकाश राजभर खुद उस इनोवा में सवार थे. सत्ता की हंक और असंवेदनशीलता की हदें पार करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रुक कर बच्चे की मदद करने के बजाय तेजी से वहां से निकल जाना बेहतर समझा. सीए योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ़ पंडित सिंह के जरिये पीड़ित परिवार तक ढाई लाख रुपए की सहायता राशि पहुंचवाई है. 

Sunday, October 29, 2017

अवैध खनन-गोंडा मऊ के 6 अफसर हुये निलंबित-डीएम को चेतावनी



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 गोंडा जिलाधिकारी जेबी सिंह के आदेश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर थाना उमरीबेगमगंज में 06, थाना करनैलगंज में 05 तथा थाना नवाबगंज में 02 वाहनों सहित कुल 13 अवैध बालू लदे वाहनों को सीज कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। Read This - अवैध खनन पर योगी हुए सख्त, गोण्डा व मउ के डीएम एसपी को दी चेतावनी जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन बिना नम्बर के टैक्टर ट्राली हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। उन्होनंे यह भी बताया कि जून माह में 03 वाहन, सितम्बर माह में 09 वाहन तथा अक्टूबर माह में 23 वाहनों सहित 34 वाहन सीज किए जा चुके हैं। बताते चलें कि अवैध खनन की सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए डीएम ने 28 अक्टूबर को डीएम ने एक विशेष जांच दल का गठन कर छापेमारी के आदेष दिए थे। डीएम द्वारा गठित विशेष जांच दल की छापेमारी में 13 वाहन अवैध खनन व परिवहन करते पाए गए। पकड़े गए सभी वाहनों के अभिलेखों की जांच करने पर किसी भी वाहन के कोई भी वैध अभिलेख नहीं मिला। डीएम के आदेश पर की गई छापेमारी में थाना उमरी में ट्रैक्टर मैसी फार्गुसन, सोनालिका, महिन्द्रा 265, महिन्द्रा 555, सोनालिका डीआई तथा दो स्वराज744 पकड़े गए जबकि थाना करनैलगंज क्षेत्र में एक टैक्टर स्वराज 744, एक स्वराज 735, एक सोनालिका हरा, एक सोनालिका, और थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक टैªक्टर स्वराज 735 व एक महिन्द्रा डीआई265 अवैध खनन के साथ पकड़े गए। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार अधिनियम की धारा 3/70, खान विकास विनिमय की धारा 4/21 तथा एमबी एक्ट की धारा 207 व अन्य सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम जेबी सिंह ने अवैध खनन व परिवहन करने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी दशा में अवैध खनन अथवा परिवहन करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीएम व सीओ को कडे़ निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...