Wednesday, November 1, 2017

हाईटेक होगी निर्वाचन प्रक्रिया, प्रत्याशियों को मिलेगी कंप्यूटरीकृत रसीद-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज। निकाय चुनाव की तेज कर दी गई है। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया पिछली बार की बजाय थोड़ा और हाईटेक हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर इस बार सारी जानकारी अपलोड होगी। पूर्व की तरह फार्म प्राप्ति की रसीद हस्तलिखित के साथ ही कंप्यूटरीकृत रसीद भी तुरंत दी जाएगी। निर्वाचन के दौरान की सभी सूचनाएं को वेबसाइट पर तुरंत अपलोड की जाएंगी। जब तक वेबसाइट पर सभी सूचनाएं अपलोड नहीं होंगी, प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की तरफ से निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए नौ जोनल, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 आरओ व 20 एआरओ नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष के लिए और वार्ड सभासदों के लिए सात-सात आरओ एवं एआरओ तैनात किए गए हैं।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नामांकन के दौरान से ही सारी सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। रिर्टनिंग अफसर को आईडी व पासवर्ड मिलेगा। उन्हें साफ्टवेयर पर वांछित सूचनाएं अपलोड करनी है। मसलन, नामांकन के दौरान प्रत्याशी का पूरा ब्योरा फार्म में दर्शाने के बाद भी उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। पहले प्रत्याशी के नामांकन फार्म को स्कैन करके अपलोड किया जाता था लेकिन इस बार वेबसाइट पर सभी सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फोटो भी ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी। फोटो का बैक ग्राउंड श्वेत होना चाहिए। नामांकन के दौरान सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सेव करके उम्मीदवार को कंप्यूटरीकृत चेक लिस्ट दी जाएगी। ताकि प्रत्याशी फार्म में भरी गई सूचनाओं का ऑनलाइन मिलान कर सके। अगर सूचना गलत होगी तो उसमें संशोधन की भी व्यवस्था है। इसके लिए रिर्टनिंग अफसर को जानकारी देने के बाद संशोधन कराया जा सकता है। संशोधन के बाद नामांकन पत्र जमा किया जाएगा। प्रत्याशी का नामांकन भरकर जमा होने के बाद उसे कंप्यूटरीकृत प्राप्ति रसीद दी जाएगी। यदि किसी प्रत्याशी का नामांकन ऑनलाइन जमा नहीं होगा तो नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी। नामांकन फार्म में दी गई जानकारी हर हाल में वेबसाइट पर अपलोड होना जरूरी है। यही प्रक्रिया नाम वापसी में भी पूरी की जाएगी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नामांकन वापसी की जानकारी अपलोड होने पर ही नामांकन पत्र वापस माना जाएगा। चुनाव चिह्न आवंटन में भी ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अन्य प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होंगी।
नामांकन पत्र जमा होने, जांच एवं अन्य प्रक्रिया पूरी होने पर सारी जानकारी प्रत्याशी को एसएमएस के जरिए मिलती रहेगी। एडीएम आरपी कश्यप का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी पूरी हो गई है। कंप्यूटर, स्कैनर, कैमरे समेत अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्वाचन के दौरान सभी सूचनाएं ऑनलाइन फीड की जाएंगी। नामांकन के बाद कंप्यूटर से रसीद प्रत्याशी को मिलेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...