टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उन्नाव सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरुधरी गांव निवासी बेचेलाल रैदास की बेटी नीलम (20) का प्रेम प्रसंग हरदोई के माधवगंज थानाक्षेत्र के बघौड़ा निवासी राजेंद्र प्रताप के बेटे विश्वनाथ प्रताप गौतम (21) से चल रहा था। दोनों विवाह भी करना चाहते थे। लेकिन परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बेचेलाल ने बताया कि नीलम सोमवार को बुखार व सिर दर्द की दवा लेेने सीएचसी गई थी। सोमवार शाम नीलम ने फोन कर बताया कि देर अधिक होने से वह सफीुपर के झब्बूखेड़ा निवासी मौसा शिवनंदन के घर रुक जाएगी। मंगलवार दोपहर नीलम ने फिर फोन किया कहा कि सफीपुर टेंपो अड्डे के निकट कपड़े की दुकान आई है। वापस मौसा के घर चली जाएगी। उधर हरदोई के माधौगंज बघौड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद गौतम ने बताया कि विश्वनाथ सोमवार को पिता से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। चचेरा भाई अमर उसे बस स्टैंड तक छोड़ने गया था। मंगलवार दोपहर पिता ने विश्वनाथ के मोबाइल फोन किया तो उसने बताया दो घंटे में दिल्ली पहुंच जाऊंगा। उसके बाद से विश्वनाथ का मोबाइल बंद जाने लगा।बुधवार सुबह लोगों ने सफीपुर-परियर मार्ग पर बस्ती से एक किमी दूर लिंक मार्ग पर सफीपुर निवासी रामलाल के बाग में युवती का दुपट्टे से व युवक का स्कार्फ से शव लटकते देखा। सीओ कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाल अरुण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी एसपी को दी। एसपी पुष्पांजलि ने घटनास्थल की जांच की।
No comments:
Post a Comment