Wednesday, November 1, 2017

बस्ती : अज्ञात पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज करने के निर्देश-के.एन पाठक की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती हरैया प्रचार सामग्री अखबार में रखकर मतदाताओं में वितरित करने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दिया है।
एसडीएम दिनेश कुमार को किसी ने सुबह समाचार पत्रों में रखकर प्रचार सामग्री वितरित करने की जानकारी दी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कुछ समाचार पत्रों को मंगवाया तो अंदर प्रचार सामग्री मिली। पर्चों में सपा नेता के लिए वोट की अपील की गई है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि अभी तक सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं हुआ है। ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। उच्चाधिकारियों से विमर्श के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी और एसडीएम हर्रैया दिनेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को जुलूस और वाहनों के साथ आने की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। बिना अनुमति के जुलूस निकालने और वाहनों के काफिलों के साथ आने वालों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा। बुधवार को बसपा के एक प्रत्याशी के साथ नामांकन करने पहुंचे सैकड़ों समर्थकों और वाहनों के काफिले के मामले को भी प्रशासन ने संज्ञान में लिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...